शीर्ष 10 ट्रेडिंग एप्स | Top 10 Trading Apps in India

कोरोनाकाल में जहा बहुत से लोगो की नौकरी छूट गयी वही बहुत से beginners से online stock trading apps के माध्यम से शेयर बाजार से जुड़ गए | इसी बीच ज़ेरोधा, अपस्टोक्स, एंजेल वन जैसी मोबाइल एप्लीकेशन के डाउनलोड संख्या भी तेज़ी से बढ़ने लगी जिसका परिणामस्वरुप आजकल हर कोई ट्रेडिंग करके घर बैठे पैसे कमाने  की हर जुगत में लगा हुआ हैं |

जैसे की ट्रेडिंग करने के लिए एक डीमैट खाते की आवश्याकता होती हैं ऐसे ग्राहकों को लुभाने के लिए बहुत से ब्रोकर भारतीय शेयर बाज़ार में ब्रोकरेज मुक्त निवेश की पेशकश करते हैं। यह एप्स प्ले स्टोर के साथ आइओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं जिसके इस्तेमाल के लिए एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती हैं |

Top 10 Trading Apps in India

ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्किट में रूचि ले सके व न्यूनतम खर्च से ट्रेडिंग कर सके इसकी आवश्यकता को देखते हुए बहुत से ट्रेडिंग प्लेटफार्म ने निवेशको के लिए अपने प्लेटफार्म को सरल व स्पष्ट बनाया हैं जिसमे खाता खोलने और रखरखाव शुल्क मुफ्त है, और डेमैट खाता उपयोग के लिए कोई शुुल्क नहीं लगते हैं।

इस प्लेटफॉर्म ने निवेश विकल्पों की एक बड़ी लाइब्रेरी तैयार की है, जैसे कि stocks, mutual fund, gold, us stocks, और FD (Fixed Deposit), और customer data और लेनदेन की सुरक्षा के लिए encryption और verification protocol माध्यम से मजबूत सुरक्षा उपाय प्रदान किए हैं |

जो नए ट्रेडर्स सही ट्रेडिंग प्लेटफार्म की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं उनके लिए हम यहाँ कुछ ट्रेडिंग एप प्लेटफार्म के नाम सूचीबद्ध किये हैं | इनके बारे में जानने के लिए इनपर एक नजर जरूर डाले |

शीर्ष 10 ट्रेडिंग एप्स - List of 10 Trading Apps in India

  1. ज़ेरोधा काईट
  2. 5 पैसा 
  3. अपस्टोक्स प्रो
  4. एंजेल ब्रोकिंग 
  5. शेयरखान 
  6. मोतीलाल ओसवाल 
  7. नुवामा 
  8. आईसीआई डायरेक्ट 
  9. पेटीएम मनी 
  10. कोटक सिक्योरिटीज
दी गयी सूची में आप ब्रोकिंग शुल्क, ट्रेडिंग फीस, एप इंटरफ़ेस, डाउनलोड संख्या व उपयोग इत्यादि बातो को ध्यान में रखकर उसमे ट्रेडिंग खाता खोलकर अपने पसंदीदा स्टॉक में निवेश करना शुरू कर सकते हैं |

काईट ज़ेरोधा 

काईट ज़ेरोधा एक बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं जो एप के साथ वेब पर ट्रेडिंग करने की सुविधा देता हैं | यह अपने आसान इंटरफ़ेस व उन्नत चार्टिंग टूल्स और विश्लेषण के विकल्प प्रदान करने के लिए जाना जाता हैं | इसमें आपको ब्रोकरेज कैलकुलेटर भी मिलता हैं जिसमे हर ट्रेड पर भुक्तान की ट्रेडिंग फी की गड़ना की जा सकती हैं |  

मुख्य बिंदु

  • सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म
  • खाता खोलने की 100% पेपरलेस प्रक्रिया 
  • उपयोग में आसान और तेज़ Kite ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
  • एप और वेब दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध
  • मुफ्त इक्विटी डिलीवरी और मुफ्त डायरेक्ट एम्एफ 


5 पैसा  

5Paisa शेयर में निवेश करने के साथ डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज, करेंसी, म्यूचुअल फंड्स, और इंश्योरेंस जैसे विभिन्न वित्तीय उत्पादों में निवेश करने केलिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म हैं | इसमें उपयोगकर्ताओं के लिए लाइव मार्किट डाटा एनालिसिस, पोर्टफोलियो ट्रैकिंग जैसे कई टूल एप में मिलते हैं जिसे वे अपने हर एक निवेश पर बारीक नजर रख सके |

मुख्य बिंदु

  • एक टैप से पोर्टफोलियो ट्रैकिंग 
  • व्यापक व्यापार और निवेश मंच।
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफ़ेस 
  • कम ब्रोकरेज शुल्क व्वा लेनदेन लागत 
  • मोबाइल और डेस्कटॉप वर्शन दोनों पर उपलब्ध 

अपस्टोक्स प्रो

एक उन्नत और शक्तिशाली ट्रेडिंग प्लेटफार्म की सूची में अपस्टॉक्स प्रो का नाम शुमार हैं  इसकी लचीली ब्रोकरेज योजनाये हर ट्रेडिंग आवश्यकताओ को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं | यह बहुत से निवेश विकल्पों के साथ ट्रेडिंग के लिए ढेरो आईडिया भी एप और वेब प्लेटफार्म दोनों में साझा करता हैं जिससे नए ट्रेडर्स के शेयर बाजार में आगे बढ़ने व उसमे समझने में सहायता मिलती हैं |

मुख्य बिंदु

  • उपयोगकर्ता के अनुकूल मोबाइल ऐप
  • विश्लेषणात्मक टूल्स की एक बड़ी लाइब्रेरी 
  • अनुसंधान और बाजार विश्लेषण उपकरण
  • मोबाइल ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर समर्तिथ
  • डेटा एन्क्रिप्शन तकनीकों द्वारा ग्राहकों की जानकारी की सुरक्षा

एंजेल ब्रोकिंग 

एंजेलवन एक भारतीय बाजार में एक नामी स्टॉक ट्रेडिंग एप हैं जो कई तरह की निवेश सेवाए प्रदान करने के लिए प्रचलित हैं | इसमें कंपनियो के शेयर खरीदकर व ट्रेडिंग के अलावा रेफरल प्रोग्राम से भी आप पैसे कमा सकते हैं |

इसमें पहले वर्ष खाता रखरखाव शुल्क शून्य हैं | वर्तमान में यह सबसे न्यूनतम ब्रोकरेज शुल्क की पेशकश कर रहा हैं जिसमे इक्विटी डिलीवरी ट्रेड्स के लिए कोई ब्रोकरेज शुल्क नहीं हैं | एंजेलवन में म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज, और बहुत कुछ में निवेश के ढेरो विकल्प निवेशको के लिए बहुत ही मददगार होते हैं |

मुख्य बिंदु

  • उन्नत ट्रेडिंग टूल्स
  • व्यापक ग्राहक सहायता
  • अनुकूलन योग्य अलर्ट्स
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल मोबाइल ऐप
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और सलाहकार सेवाएं

शेयरखान 

कुछ चुनिन्दा पुराने full सर्विस ब्रोकिंग फर्म में शेयरखान का नाम शुमार हैं | यह विभिन्न ट्रेडिंग प्लेटफार्मों के साथ-साथ गहन शोध आधारित वित्तीय सलाहकार सेवाओ के लिए के आदर्श मंच हैं | शेयर बाजार में कदम रखें वाले या उसके बारे जानने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए वर्तमान में यह एक आदर्श विकल्प हैं |

मुख्य बिंदु

  • व्यापक शोध कवरेज
  • विभिन्न ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध
  • सबसे मजबूत शाखा और फ्रेंचाइजी नेटवर्क
  • व्यापक अनुसंधान और सलाहकार सेवाएँ


मोतीलाल ओसवाल 

Motilal Oswal एक व्यापक ट्रेडिंग और निवेश प्लेटफार्म हैं जिसे MO Trader App और MO Investor App के नाम से जाना जाता हैं | मोतीलाल ओसवाल आपको इक्विटी, डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज, और करेंसीज में ट्रेडिंग के साथ-साथ IPOs, म्यूचुअल फंड्स, के साथ सोवेरिगन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs) में निवेश करने की अनुमति देता हैं |

मुख्य बिंदु

  • मल्टी वॉचलिस्ट्स
  • उन्नत चार्टिंग टूल
  • 30,000 से अधिक रिसर्च रिपोर्ट्स का एक्सेस 
  • अनुसंधान और विश्लेषण के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग

नुवामा

एडलवाइस  (पूर्ण-सेवा स्टॉक ब्रोकिंग फर्म) का अब नाम बदलकर अब नुवामा हो गया हैं जो की फर्म इक्विटी, डेट, म्यूचुअल फंड्स, IPOs, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटीज, और फ्यूचर्स & ऑप्शन्स में निवेश और ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करती है | इसकी गिनती उन चुनिन्दा एप्स में से हैं जो न्यूनतम ब्रोकिंग चार्जे करते हैं | यह भारत में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली एप्स में से एक हैं जो वर्तमान में उयोग्कर्ताओ की पहली पसंद बनी हुई हैं |

मुख्य बिंदु

  • विभिन्न सेगमेंट्स में ट्रेडिंग
  • शीर्ष-रेटेड मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्स
  •  80+ तकनीकी संकेतकों और ड्राइंग टूल्स
  • लाइव शेयर मार्केट न्यूज़, और विशेषज्ञों की सिफारिशों

आईसीआई डायरेक्ट 

भारत में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लिए एक शीर्ष ट्रेडिंग प्लेटफार्म, आईसीआईसीआई एक बेहतरीन निवेश सेवाए प्रदान करने के लिए जाना जाता हैं | इसमें डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग, कमोडिटी ट्रेडिंग, करेंसी ट्रेडिंग, अल्गो ट्रेडिंग आदि शामिल हैं | 

मुख्य बिंदु

  • व्यापक एवं ढेरो  निवेश विकल्प
  • एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध 
  • बाजार का विश्लेषण करने के लिए तकनीकी संकेतकों और चार्ट्स
  • रीयल-टाइम मार्केट डेटा, पोर्टफोलियो ट्रैकिंग, और ट्रेडिंग सुविधाएँ

पेटीएम मनी 

Paytm Money एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं जो आपको स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), और IPOs सहित वित्तीय उत्पादों में व्यापार के साथ निवेश करने की अनुमति देता हैं | उपयोगकर्ता पेटीएम मनी में खाते के उपयोग के लिए इसके एप व वेबसाइट दोनों का उपयोग कर सकते हैं |

मुख्य बिंदु

  • इन-हाउस ब्रोकरेज कैलकुलेटर 
  • म्यूचुअल फंड निवेश सलाहकार सेवाएँ
  • उपयोगकर्ता के अनुकूल मोबाइल ऐप
  • 100% डिजिटल और पेपरलेस खाता खोलने की प्रक्रिया

कोटक सिक्योरिटीज

Kotak Securities इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड्स, इत्यादि के लिए एक आदर्श मंच हैं यह कोटक महिंद्रा बैंक की साहयक कंपनी भी ऐसे में यह लाखो भारतीयों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प भी रहा हैं  | उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए यह विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यह प्लेटफार्म ट्रेड टर्मिनल, मोबाइल ऐप, और वेब ट्रेड आदि की पेशकश करता हैं |

मुख्य बिंदु

  • शीर्ष-रेटेड मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्स
  • त्वरित ग्राहक सहायता
  • 1200+ शाखाये शहरों में 
  • वेबसाइट ट्रेडिंग, मोबाइल ऐप, और ट्रेड टर्मिनल

मेरा सुझाव

दोस्तों आशा करता हु आपको यह लेख "Top 10 Trading Apps in India" पसंद आई होगी, इसमें सभी ट्रेडिंग एप्स की अलग अलग विशेषताए हैं जिसमे से कुछ मुख्य बिन्दुओ के माध्यम से बताया गया हैं | आप किसी में खाता खोलने व निवेश करने से पहले इनके मारे में अच्छे से अध्यन अवश्य कर ले |

No comments