फोटो से विडियो बनाने वाली एप्स, फोटो से विडियो बनाने वाले एप्स डाउनलोड कैसे करे, Photo Se Videos Banane Wala Apps Free Download:
दोस्तों आयेदिन किसी न किसी का जन्मदिन होता हैं जिसको विश करने के लिए अधिकतर लोग फोटो का विडियो बनाकर व्हाट'स एप पर साझा करते हैं | अगर आप भी Photo Se Video Banane Wale Apps के जानना चाहते हैं तो आप सही जगह रुके हैं क्यूंकि आज हम आपको कुछ चुनिन्दा Top 5+ Photo Se Video Banane Wali Mobile Apps के बारे में जानकारी साझा करेगे | यह एप सभी एंड्राइड मोबाइल पर काम करती हैं व मुफ्त में फोटो की मदद से video create करने में काम आती हैं |
फोटो से विडियो बनाने वाली एप्स - Photos Se Videos Banane Wali Apps
हर कही बच्चे से लेकर व्यस्क तक सोशल मीडिया का दीवाना हैं कोई फोटो तो कोई विडियो स्टेटस लगाने का शौकीन हैं ऐसे में बहुत से लोग फोटो से वीडियो बनाकर लोगो में शेयर करते हैं |
अगर आप किसी को जन्मदिन मुबारक, अपने शादी की फोटो, बचपन की फोटो, दोस्तों की फोटो की video बनाकर डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह एप आपके काफी काम आने वाली हैं क्यूंकि यह आपका काम चुटीकी बजाने जितने समय में पूरा कर देगी |
Photo Se Video Banana कठिन काम तब हैं जब आप किसी सॉफ्टवेर में videos edit करे लेकिन यह Top 5 Best Photo Se Video Banane Wali Apps के इस्तेमाल से आप बस Photo Upload करके फोटो से वीडियो बनाकर उसे Free Download कर सकते हैं |
फोटो से विडियो बनाने वाली एप्स के लिए जरूरी चीजे
- एक स्मार्टफ़ोन
- इन्टरनेट कनेक्शन (वाईफाई या मोबाइल डाटा)
- फोटो से विडियो बनाने वाली एप्स डाउनलोड होनी चाहिए
List Of Top 5 Photo Se Video Banane Wali Apps
1. KineMaster
Mobile पर वीडियो बनाने वाले Kinemaster को अच्छी तरह से जानते होगे | अगर आप नहीं जानते हैं तो जान ले कि KineMaster App एक Video editing एप हैं जिस पर वीडियो एडिट करके उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं |
इस एप में आपको बहुत से फीचर मुफ्त में मिल जायेगे जैसे Background, Voice, Animation इत्यादि, इन सब का उपयोग करके आप किसी भी साधारण से वीडियो को आकर्षित बना सकते हैं |
और अधिक फीचर पाने के लिए प्रीमियम वर्शन खरीदना होगा जिसके लिए रूपए खर्चने पड़ते हैं | आप चाहे तो इसके फ्री वेर्दिओं को उपयोग में ला सकते हैं जिसमे काईनमास्टर का लोगो (वाटरमार्क) हर वीडियो पर स्वतः लग जाता हैं |
वर्तमान में बहुत से लोगो द्वारा या एप इस्तेमाल की जा रही हैं हैं आप चाहे तो ऑनलाइन इसके एपीके वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं जिसमे वॉटरमार्क की झंझट से छुटकारा मिल जाता हैं व प्रीमियम फीचर में अनलॉक मिलते हैं | हालांकि इसके इस्तेमाल से आपके व्यक्तिगत डाटा चोरी होने का पूरा भय बना रहता हैं इसलिए हमेशा प्लेस्टोर से इस एप को डाउनलोड कर इस्तेमाल करे |
Key Features of KineMaster
- Cloud Storage
- Audio Editing
- Speed Control
- Multi-Layer Editing
- Real-Time Preview
- Keyframe Animation
- Cross-Platform Editing
- Effects and Transitions
- User-Friendly Interface
- Chroma Key (Green Screen)
- Subscription and Free Versions
इसे भी देखे: Online Music & Video Free Download कैसे करे?
2. VN Video Maker & Editor
VN Video Maker & Editor App मोबाइल उपकरणों के लिए एक लोकप्रिय video editing app है, जो मुख्य रूप से android पर उपलब्ध है। यह आपको वीडियो संपादित करने और बनाने में मदद करने के लिए कई सुविधाएँ और उपकरण प्रदान करता है |
वर्तमान में 131 MB की एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिसके 100M से अधिक बार Download किया जा चूका हैं | इस पर आप किसी भी क Profession level edits कर सकते हैं | 5/4.5 User Rating के साथ यह Long से लेकर Short Video को Quickly Edit करने में बहुत मददगार हैं |
Key Features of VN Video Maker & Editor
- Voiceovers
- Transitions
- Trim and Split
- Speed Control
- Text and Titles
- Filters and Effects
- Stickers and Emojis
- Multi-Track Editing
- Keyframe Animation
- Music and Sound Effects
3. PowerDirector
पॉवरडायरेक्टर Desktop और Mobile दोनों Version पर उपलब्ध है। यह विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है और उपयोगकर्ता के नजरिये से एक बेहतरीन Video Editor App में होने वाली सभी आवश्यताओ को पूरा करता हैं |
PowerDirector के मुफ्त वर्शन पर वीडियो पर वॉटरमार्क दिखाई देगा जिसे हटाने के लिए आपको इसका Premium Version खरीदना होगा |
इस Powerdirector Video Editor App में बिना ज्यादा मेहनत किये आप Photo Se Video Bana सकते हैं | उपयोगकर्ता हर फोटो से वीडियो बनाने के लिए एप में लेयर पर हर फोटो को सेट कर सकता हैं व Sticker Text, Special Effect जैसे कई Premium Feature का लाभ लेकर Video Free Download भी कर सकता हैं |
Key Features of PowerDirector
- 3D Editing
- Stabilization
- Audio Editing
- Speed Control
- Mobile Versions
- Cloud Integration
- AI-Powered Tools
- Pro and Free Versions
- Free Istock Videos & Music, Photos
4. Photo Video Maker
फोटो और वीडियो से मनमोहक वीडियो स्लाइड शो और मोंटाज बनाने के लिए Photo Video Maker App तेजी से लोकप्रिय हो रहा हैं | फोटो और वीडियो से मनमोहक वीडियो स्लाइड शो और मोंटाज बनाने के लिए Photo Video Maker App तेजी से लोकप्रिय हो रहा हैं | इसको उपयोग के लिए किसी Technical Knowledge की जरुरत नहीं हैं क्यूंकि फोटो अपलोड करते ही आपको video edit करने के विकल्प आसानी से मिल जायेगे
यह Photo Se Video Banane Wali Apps दूसरो से कुछ हटकर हैं क्यूंकि अन्य एप्स आपके वीडियो में टेक्स्ट और शीर्षक जोड़ने जैसे विकल्प प्रदान करते हैं जबकि इससे आपको अपने वीडियो के लिए पेशेवर और स्टाइलिश कैप्शन और शीर्षक बनाने में मदद मिल सकती है।
प्लेस्टोर पर इससे मिलती जुलती कई एप्स मौजूद हैं ऐसे में Photo Video Maker App को इसकी Download Count 10M+ व User Rating 4.4 से आसानी से पहचान सकते हैं | यहां कुछ अद्वितीय विवरण और विशेषताएं दी गई हैं जो आपको फोटो वीडियो निर्माता ऐप में मिल सकती हैं |
Key Features of Photo Video Maker
- Speed Control
- Text and Titles
- Music Integration
- Transition Effects
- Filters and Effects
- Stickers and Emojis
- Collaboration Features
- Themes and Templates
- Voiceover and Narration
- Advanced Editing Tools
- Collage and Montage Features
- Augmented Reality (AR) and Virtual Reality (VR) Features
5. Filmora - फोटो से विडियो बनाने वाली एप
वंडरशेयर फिल्मोरा एक Best Video Editing App है जो अपने उपयोगकर्ता के User Friendly Interface और Powerful Features के लिए जाना जाता है। हालांकि यह अन्य Video Editors के साथ कुछ सामान्य विशेषताएं साझा करता है |
यह एप FilmoraGo Studio द्वारा बनाया गया हैं यह Beginner से लेकर Pro Users के लिए Best Video Editing App हैं | अन्य की अपेक्षा Watermark किसी तरह की कोई परेशानी नहीं करता हैं क्यूंकि वह केवल वीडियो के अंत में दिखाई देता हैं | 85 MB की यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं 851K Reviews और 50M से अधिक लोगो ने इस एप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे हैं |
यहां कुछ अद्वितीय विवरण और क्षमताएं दी गई हैं जो फिल्मोरा को कई अन्य वीडियो संपादन ऐप्स से से इसे अलग बनाती हैं |
Key Features of Filmora App
- Keyframing
- Audio Ducking
- Tilt-Shift Effect
- Audio Equalizer
- Motion Tracking
- 4K Editing Support
- Split Screen Feature
- Layered Text and Titles
- Advanced Color Grading
- Built-in Screen Recording
- Music Library with Real Licensed Songs
- Easy Green Screen (Chroma Key) Editing
Final Words
दोस्तों आशा करते हैं ये पोस्ट आपने अंत तक पूरी पढ़ी होगी | हमने इस लेख में कुछ चुनिन्दा Top 5+ Photo Se Video Banane Wali Apps की एक सूची साझा की हैं इनके उपयोग से आप अपने video में फोटो जोड़कर उसEdited Video को Free Download कर सकते हैं |
यह Video Editing Tool प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड करके तुरन उपयोग में लाइ जा सकते हैं | अगर आपको और अधिक फीचर चाहिए हैं इसके लिए Premium version के लिए आपको पैसे खर्चने पड़ेगे |
No comments