aadhar card se kitne sim link hain, apne aadhar se kitne sim chalu hai, aadhar card se kitne sim hai kaise pata kare, aadhar card se kitne sim registered hain
वर्सतमान में Trai के नियमो के तहत एक आधार कार्ड से लिंक कुल नौ नियम लिए जा सकते हैं जिस कारण हर कोई यह जानने का इच्छुक हैं की आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं |
आज इस लेख में हम आपको बतायेगे कि आपके Aadhar Card से कितने SIM Registered हैं इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपके आधार कार्ड से अब तक कितने सिम लिए जा चुके हैं और उन सबके बारे Online check किया जा सकता हैं |
आधार कार्ड हमारा एक महतवपूर्ण पहचान पत्र होता हैं जो पूरे भारत में मान्य होता हैं | पहले जैसे सिम खरीदने के लिए आधार या वोटर कार्ड की फोटोकॉपी के साथ एक फोटो जमा करनी होती थी लेकिन अब मात्र आधार दिखाकर सिम लिए जा सकता हैं | ऐसे में यह जानना जरुरी हो जाता हैं हमारे आधार से कितने मोबाइल नंबर चालु हैं व वो सभी आपकी जानकारी में भी हैं |
Aadhar Card से कितने सिम चालू हैं या रजिस्टर्ड हैं ऑनलाइन कैसे पता करे?
- सबसे पहले tapcop.sancharsaath की वेबसाइट पर जाए |
- अब अपना मोबाइल नंबर, कैपचा कोड डालकर Validate Captcha पर क्लिक करे |
- अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त Otp नंबर भरकर Login बटन पर क्लिक करे जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं |
- आगे आपके सामने Active Sim Card की एक list आ जायेगी, ऐसे में जिस नंबर को आपने नहीं लिए हैं या वो आपकी जानकारी में नहीं हैं आप उसे तत्काल बंद करने की रिक्वेस्ट दे सकते हैं |
- यह करने के लिए आपको this is not my number की रिक्वेस्ट करके इसे आगे प्रोसेस करना होगा, रिव्यु होने के बाद उस नंबर को आपके आधार से हटा दिया जाएगा यानी उसे बंद कर दिया जाएगा |
- इस तरह आप अपने आधार से एक्टिवेटिड सिम की जानकारी निकाल सकते हैं व उससे होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं |
ऑनलाइन पता करे आधार कार्ड से चालू सिम के बारे में
- सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट यानी myaadhar.uidai.gov.in पर जाए |
- अपने आधार नंबर, कैपचा कोड और ओटीपी डालकर लॉग इन करे |
- अब My Aadhaar विकल्प का चयन कर आगे बढे |
- आप आसानी से अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की सूची देखेगे |
No comments