FF Max Hack Headshot: Free Fire Max Auto Headshot Config File Download Anti Ban

 


Download Free Fire Max Auto Headshot Config File Anti Ban, FF Max Hack Headshot - 

Free Fire Max गेम से आप भली भाँती परिचित हैं यह फ्री फायर का एडवांस वर्शन हैं जो बेहतरीन ग्राफ़िक्स और साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता हैं | खिलाडियो के लिए हर अपडेट में खेल में नए हथियार के साथ फ्री डायमंड्स कमाने के लिए अवसर इसमें मिलते हैं साथ ही लीजेंडरी आइटम्स भी अनलॉक किये जाते हैं |

फ्री फायर में हर खिलाडी अपने हर शॉट को पक्का करने के लिए अभ्यास मोड पर दिन रात हथियारों पर महारत हासिल करने के व Recoil को नियंत्रित करने का प्रयास करते रहते हैं जो आसान काम नहीं हैं | कभी कभी सेंसिटिविटी सेटिंग में छेड़छाड़ से गेमप्ले खराब होने का भी भय रहता हैं |

दुश्मन को एक शॉट से धराशाई करने के लिए हेडशॉट अभी तक सबसे कारगर हैं हर टैप के साथ निकली गोली से दुश्मन को अधिकतम क्षति पहुचाने के लिए एक सटीक हेडशॉट की अनिवार्यता होती हैं ऐसे में इसमें आसानी से महारत हासिल करना संभव नाहिया हैं |


Free Fire Max Hack Headshot

  • खेल में सेंसिटिविटी सेटिंग को सही करे |
  • अधिक से अधिक प्रशिक्षण क्षेत्र में अभ्यास करे |
  • स्कोप खोले व एक जगह स्थिर होकर सर पर निशाना लगाए |
  • क्रॉसहेयर की स्तिथि को अपने HUD लेआउट के हिसाब से संपादित करे |

Play More n More in Practice Mode

हर खिलाडी अपने हर शॉट को परफेक्ट हेडशॉट मारना चाहता हैं लेकिन ऐसा केवल वह स्नाइपर से ही कर पता हैं वो भी तब जब सामने वाला (दुश्मन) स्थिर खड़ा हो | सभी हथियारों पर महारत हासिल करने के लिए खिलाडियो को बहुत से अभ्यास की जरुरत होती हैं जिसके लिए खेल में प्रैक्टिस मोड पर हर हथियार से पुनरावृत्ति यानी Recoil पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं |

Customize Sensitivity Setting

फ्री फायर मैक्स में ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट मारने के लिए सेंस्टिविटी सेटिंग का सही होना और उसमे महारत हासिल करना आवश्यक हैं | ऐसा करने पर हथियार से एकल टैप के या लगातार फायरिंग करने पर हथियार पर आसान पकड़ हासिल की जा सकती हैं |

एक पेशेवर खिलाडी बनने के लिए सेटिंग दुरुस्त करके खेलने का प्रयास करना चाहिए चाहे आप दो ऊँगली से खेले या पांचो उंगलियो से | सेंस्टिविटी सेटिंग में फेरबदल न हो इसके लिए इसके लिए उसे सेव करके रखे या कही लिख कर भी रख सकते हैं |

Try to Shoot the Enemy's Head

दौड़ते दुश्मन खिलाडी को हेडशॉट मारना काफी जटिल होता हैं वही एक जगह खड़े खिलाडी को Crosshair रखकर मारना बहुत सरल हैं | अगर आप हेडशॉट पर महारत हासिल करना चाहते हैं तो हर गोली को दुश्मन के सर पर मारने का प्रयास करे चाहे वह दौड़ रहा हो या स्थिर हो |


Crosshair Placement

फ्री फायर मैक्स में हेडशॉट मारने में क्रॉसहेयर का महत्वपूर्ण स्थान हैं | अच्छी बात ये हैं कि खिलाडी इसे मनमुताबिक़ छोटा या बड़ा कर फायर कर सकते हैं | अधिकतर यह तब काम आता हैं जब बिना स्कोप खोले गोली चलानी हो परन्तु जब गोलियों को प्रतिद्वंदियों के हेड से जोड़ना होतो क्रॉसहेयर की स्तिथि व उसका साइज़ को अपने लिए सहज बनाए ताकि हेडशॉट की सटीकता का प्रतिशत बढ़ाया जा सके |

Select Different HUD Layout

कई खिलाडी को दो तो किसी को तीन या चार या पांचो उंगलियों से फ्री फायर मैक्स खेलते हुए देखा होगा | अगर आपको भी दो उंगलियो से हेडशॉट लेने में कठिनाई होती हैं तो आप लेआउट बदल कर ज्यादा उंगलियों से अधिक सटीकता से हेडशॉट मार सकते हैं | इससे खिलाडी हेडशॉट ही नहीं बल्कि बम फेकने, एनर्जी ड्रिंक पीने, स्कोप खोलने, क्राउच जैसे कई काम करने में सक्षम हो सकते हैं |

Free Fire Max Auto Headshot Config File Download Anti Ban

चाहे वो पबजी हो या फ्री फायर मैक्स जैसा बैटल रॉयल गेम हर किसी में हेडशॉट मारने पर प्रतिद्वंदी को अधिकतम क्षति पहुचती हैं | हालांकि हर गोली को सीधे सर (Head) से जोड़ना व उसमे महारत हासिल करना आसान नहीं होता, यह काम केवल पेशेवर खिलाडी बनकर किया जा सकता हैं जिसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं | कुछ वेबसाइट Free Fire Max Auto Headshot Config File जैसे कई टूल प्रदान करने का दावा करती हैं खिलाडी को ऐसे ऑनलाइन टूल के का उपयोग करते हैं तो उनके व्यक्तिगत जानकारी के चोरी होने का पूरा खतरा होता हैं |

यह वेबसाइट विशवासपात्र नहीं होती हैं ऐसे किसी भी टूल और एप्लीकेशन से सदैव दूरी रखनी चाहिए व उपयोग नहीं करना चाहिए |

Benefits of Free Fire Max Headshot Config File

  • एक टैप से शत्रु के सर पर Auto Headshot 
  • एंटी बैन सिस्टम जो खाते को ब्लाक होने से बचाए 
  • 100 प्रतिशत हेडशॉट सटीकता रेश्यो 
  • दौड़ते प्रतिद्वंधित के सर पर सीधे निशाना साधे 
  • किल डेथ दर पर आशातीत वृद्धि 
  • 360 डिग्री शॉट एक सेकंड में हिट करे 

How To Download Free Fire Max Auto Headshot Confile File

  1. सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से फ्री फायर मैक्स हेडशॉट कॉन्फिग फाइल को डाउनलोड करे |
  2. कॉन्फिग फाइल एपिके फाइल फॉर्मेट के रूप में डाउनलोड होगी जिसे डिवाइस में इनस्टॉल करे |
  3. फाइल इनस्टॉल हो जाने के बाद com.dts.freefireth नाम के फोल्डर पर जाए और उसे कॉपी करे |
  4. अब अपने मोबाइल की सेटिंग से Android/Data पर जाकर उस फोल्डर को पेस्ट कर दे |
  5. अब गेम को खेल कर देखे, लागू न होने पर गेम या फ़ोन को रीस्टार्ट करे |

3 comments: