I 'll Call You Right Back Meaning in Hindi - आई विल कॉल यू राईट बैक

कभी कभी दोस्त या रिश्तेदार या कोई अन्य व्यक्ति को कॉल करने पर वह Call Receive करने की बजाय कॉल काट देता हैं और बदले में हमें I'll Call You Right Back का SMS प्राप्त होता हैं | इसका मतलब हिंदी में पता न होने के कारण हम उसका Reply समझ नहीं आता हैं | 

दूसरी स्तिथि में हम जब कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं या Meeting में होते हैं तब कोई Urgent call आने पर हम कॉल काटकर सामने वाले को बाद में कॉल करने के लिए Call cut के साथ उसे इस मेसेज से यह बता सकते हैं की आप कही Busy हैं बाद में कॉल करेगे | 

I Will Call You Right Back Meaning in Hindi

ऐसे में इस लेख में हम आपको I 'll Call You Right Back Meaning in Hindi में बतायेगे और यह भी बतायेगे की ऐसी स्तिथि होने पर क्या करना चाहिए |

I 'll Call You Right Back Meaning in Hindi 

I Will Call You Right Back का Meaning in Hindi में होगा की मैं आपको वापस कॉल करूंगा अगर आप translate भी करे तो मैं आपको वापस कॉल करता हूँ ही निकलकर सामने आएगा |

इंग्लिश का यह वाक्य काफी प्रचलित हैं यह दर्शाता हैं की कॉल किये गया व्यक्ति (Receiver) अभी व्यस्त हैं वह फ्री होते हैं आपको वापस कॉल करके Reply देगा |


यह भी पढ़ेकॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले? सबसे आसान तरीके


I Will Call You Right Back का SMS आने पर क्या करे?

  1. एक से अधिक बार बार कॉल न करे |
  2. व्हाट्स एप के माध्यम से बात करने का प्रयास करे |
  3. जरूरी काम होने पर मेसेज पर अपनी बात कहने का प्रयास करे |

Final Words

आशा हैं कि अब आप I'll Call You Right Back Meaning in Hindi में समझ गए होगे | अब अगर आपको कोई दोस्त या रिश्तेदार इस तरह का मेसेज भेजे तो आपको क्या करना हैं आपको पता चल गया होगा |

ध्यान रखे अगर आपको ये मेसेज भेजना हो तो Call Receive नहीं करनी हैं बस फ़ोन काटने से पहले यह विकल्प मिल जाएगा |




पोस्ट अच्छी लगी हो या कोई सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से हमें अवश्य सूचित करे | हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयत्न करेगे |

No comments