Guest Post क्या हैं? इसके लिए 5 Best Hindi Blog Sites कौन से हैं

दोस्तों क्या अपने ब्लॉग पर दिन रात मेहनत करने व ढेरो आर्टिकल लिखने के लिए बाद भी Low traffic की समस्या से जूंझ रहे हैं? तो कम समय में अपने ब्लॉग पर Visitors लाने के लिए Guest Post आपकी काफी मदद कर सकती हैं | आज इस लेख में मैं आपके के लिए Best Hindi Blog Sites के बारे में बताउगा जहा से आप आसानी से Backlinks बना सकते हैं |


किसी भी ब्लॉग पर Guest Post करने से पहले यह ध्यान रखे की हमेशा SEO Friendly Blog Post लिखे जिससे आपको Direct traffic के साथ dofollow backlinks भी मिल सके |

इस लेख में दी गयी कुछ Hindi blog sites आपसे guest post के बदले में कुछ धनराशी की मांग करे | ऐसे में आप post publish करने से पहले सभी नियमो व शर्तो को समझकर ब्लॉग पोस्ट करने का विचार करे | 

Guest Post क्या हैं?

Guest Post जिसे हिंदी में अतिथि पोस्ट कहते हैं | साधारण शब्दों में, यह किसी और के ब्लॉग या वेबसाइट पर सामग्री लिखने और प्रकाशित करने की प्रथा से है । 

ब्लॉग या वेबसाइट पर सामग्री प्रदर्शित करके आप नए दर्शको तक पहुँच, प्रदर्शन बढाने, अनुयायियों और संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने जैसे कई लाभ आपको Guest Posting से मिलते हैं |
 

Guest Post के लिए 5 Best Hindi Blog Sites

अब आप भलीभांति Guest Post के बारे में समझ गए होगे | अब अगर आपका Hindi content में हैं तो इनको publish करने के लिएय आपको Hindi Blog Sites की जरुरत होगी, तो आइये डालते हैं कुछ चुनिन्दा Top Hindi Blogs पर एक सरसरी नजर -

#5 Gyanipandit.com

छात्रों को शैक्षिक गुणवत्ता करना इस hindi blog site का पहला उद्देश्य हैं जिस वजह से इसमें छात्रों के लिए Education की एक बड़ी लाइब्रेरी हैं | वर्तामन में इसके 1 मिलियन से अधिक फालोवर व विजिटर हैं | 

ऐसे में आपके पास Motivataion Story, Computer, Programming, Competitive, Self teaching, Slogans के साथ बहुत से topic पर guest post करके backlinks बनाने का एक सुनहरा मौका हैं |

  • Domain Authority 69
  • Page Authority 47


#4 MyBigGuide

MyBigGuide हिंदी पढने वाले पाठको के लिए एक रामबाण हैं जिसमे हर topic को कवर किया गया हैं | आप Niche का चुनाव करके guest post कर सकते हो |

इसमें आपको Computer, Android Phone, Blogging Tips, E-Learning, Facebook Tricks, Online quiz जैसे कई Category में MBG पर Guest Post Submit कर सकते हो |  

  • Domain Authority 21
  • Page Authority 39


#3 Shoutmehindi

Shoutmehindi सभी Bloggers के लिए एक प्रेरणा हैं | इस Hindi blog के owner (स्वामी) हर्ष अग्रवाल जी हैं जिन्होंने यह ब्लॉग 22 जून 2015 को बनाये था | 

इसमें आपको हर Niche के आर्टिकल देखने को मिल जायेगे जैसे कि Make Money Online, Affiliate Marketing, Blogger & WordPress, Motivation, Inspiration, etc. आप इन topics पर लेख तैयार करके post share कर सकते हैं |

  • Domain Authority 20
  • Page Authority 43


#2 Myhindi.org

इस Hindi blog site पर technical category के पोस्ट ज्यादातर देखने को मिल जायेगे | गेस्ट पोस्ट करने के इच्छुक वयक्तियो के लिए इसमें अलग से homepage पर guest post का विकल्प उपलब्ध हैं |

आप इसमें Blogging, SEO, Computer tips & tricks, Online making money, Programming, Hacking, Technology आदि विषयों पर ईमेल के माध्यम से  Guest post submit कर सकते हैं |

  • Domain Authority 14
  • Page Authority 35


#1 TheHindiResult

THR बहुत कम समय में grow करने वाली Hindi blog site हैं जिसपर अलग अलग Category में Guest post accept की जाती हैं | यह ब्लॉगर पर बनी एक साईट हैं जहा हर सामग्री शुद्ध हिंदी में उपलब्ध हैं | 

आप Referral Offer, Free Internet Trick, Education, Earn Money Online, Gaming, Blogging, Tips & Tricks जैसे किसी भी topic में guest post share कर सकते हो |

  • Domain Authority 9
  • Page Authority 21

दोस्तों ये थे मेरे द्वारा चुने कुछ चुनिन्दा Best Hindi Blog Sites For Guest Post. अगर आप Website पर traffic incresae करने के लिए dofollow backlinks चाहते हैं तो Guest post करके आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं | हालांकि इसके पहले इनके नियम व शर्तो को ध्यानपूर्वक पढने व समझने के बाद आपको ऐसा करने का सलाह दी जाती हैं |

No comments