दोस्तों स्कूल में पढने वाले छात्र हो या नौकरी पेशा करने वाले हर कोई Extra Income की चाह की जुगत में लगा रहता हैं | इनमे से कई दिन रात Part Time Job की तलाश में अपना काफी सारा समय नष्ट कर देते हैं | ऐसे में यह लेख आपके काफी काम आने वाली क्यूंकि इसमें हम पार्ट टाईम जॉब से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके साझा कर रहे हैं |
हम सभी जानते हैं की प्राइवेट हो या सरकारी नौकरी सभी में एक तय समय सीमा व एक निश्चित जगह होती हैं जहा आपको प्रतिदिन जाना होता हैं लेकिन पार्ट टाइम नौकरी में ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती, इसमें आपकी आय विभिन्न श्रोतो से होती हैं व आपके पास जब भी Free Time हो (दिन/रात) और किसी भी जगह से आप इसे कर सकते हैं |
सरल शब्दों में कहे तो यह एक स्वतंत्र कार्य या एक छोटा व्यवसाय शुरू करने जैसा हैं | जो Full Time नौकरी करना नहीं चाहते या करने में असमर्थ हैं वे इस प्रकार की नौकरी करना पसंद करते हैं |
Online Money Earn करने के लिए आपके पास अगर ढेरो Ideas हैं तो पार्ट टाइम नौकरी करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं | इसमें आप अपने Interest के हिसाब से नौकरी चुन सकते हैं और हफ्ते या महीने के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं |
Earn Money Online Part Time - पार्ट टाइम ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
अगर आपको कंप्यूटर को थोड़ी बहुत Knowledge हैं और आपके पास कोई नौकरी नहीं हैं तो बहुत से तरीके हैं जिससे आप कम Time में अच्छी खासी Earning कर सकते हैं |
दोस्तों इंटरनेट पर बहुत से ऐसे तरीके उपलब्ध हैं जो पूरी तरह कारगर होने का दावा करते हैं लेकिन हम यहाँ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसमे बिना कोई निवेश के हर व्यक्ति यहाँ तक की
Student घर बैठे पैसे कमाए |
तो बिना देरी किये अपने Part Time में एक Additional Income Source बनाने के लिए नीचे दिए गए तरीके पर एक नजर डालते हैं -
1.Blogging:
अगर आपको लिखना बहुत पसंद हैं और आपके मन में तरह तरह के Ideas आते हैं तो Blogging करके आप हर महीने हजारो रूपए कमा सकते हैं |
ये तरीका बहुत ही Popular हैं क्यूंकि इसमें आप
फ्री में ब्लॉग बनाये और अपने विचारो को अपने ब्लॉग पर Share कर दूसरो तक आसानी से पंहुचा सकते हैं |
अन्य ऑनलाइन तरीको की अपेक्षा इसमें आपको ब्लॉग पर advertisement या Sponsored Post या Affiliate Marketing जैसे पैसे कमाने के कई कारगर विकल्प मिल जाते हैं |
2. Online Teaching
अगर आपको पढ़ाना पसंद हैं तो Online Teaching करके आप पैसे कमा सकते हैं | हालंकि इसमें शिक्षण या विषय वस्तु में कुछ योग्यता और अनुभव की आवश्यकता होती है | अच्छी बात ये हैं की इसे कही से भी किया जा सकता हैं वर्तमान में Udemy और Unacademy जैसी कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्लेटफार्म छात्रों को पढ़ाने के लिए Pay भी करती हैं |
3. Online Survey
ऑनलाइन सर्वेक्षण कम समय में पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका हैं इसमें सर्वेक्षण वेबसाइट, मार्किट रिसर्च कंपनिया उपयोगकर्ताओं को उत्पाद परीक्षण और प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए भुक्तान करती हैं |
उपयोगकर्ता
पैनल स्टेशन और
तोलुना जैसी वेबसाइट के लिए साइन कर छोटे छोटे (5-10 मिनट) सर्वे पूरा कर प्रतिदिन 100 रूपए तक कमा सकते हैं हालांकि यह राशि सर्वेक्षण की अवधी और जटिलता के आधार पर अलग हो सकती हैं |
4. YouTubing
YouTube वीडियो बनाकर और शेयर करके ऑनलाइन पैसे कमाने का एक लोकप्रिय मंच है | आप इसमें अपना YouTube channel बनाकर और Video Upload कर सकते हैं और आपके वीडियोस पर Advertisement से उत्पन्न राजस्व का एक हिस्सा यूट्यूब आपको भुक्तान करेगा |
यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमे मर्चेंडाइज, क्राउडफंडिंग, Sponsored Videos, Affiliate Marketing, Adsense काफी प्रचलित हैं | अगर आपके चैनल पर ढेरो सब्सक्राइबर हैं तो आप इन तरीको से Part Time में अच्छी खासी Money Earn सकते हैं |
5. Participate in Referral Offers
रेफरल बोनस या कमीशन से कमाई की बात हो तो Referral Offers ही Online Money Earn का एकमात्र जरिया हैं | इसमें कंपनिया व्यक्तियों को कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को Promote करने के लिए कमीशन अर्जित करने की अनुमति देते हैं।
वर्तमान में गूगल पे, फोनेपे, मीशो, पिगी जैसे कई ऑनलाइन कमाई के लिए बेस्ट एप्स हैं यह एप्स आपको पहले यूपीआई लेनदेन पर कैशबैक देती हैं जो सीधे बैंक खाते में जमा हो जाते हैं | अगर आपका Frind Circle बढ़ा हैं तो आप ज्यादा कमाई करने के लिए आप अपने लिंक या कोड को Social Media पर भी Share कर पैसे कमा सकते हो |
6. Instagram And Facebook
Social Media पार्ट टाइम पैसे कमाने का एक बढ़िया श्रोत हैं
Instagram पर आपके ज्यादा Followers हैं तो आप इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने इन्स्टा पेज पर दूसरो के ग्रुप या पेज को Promote करने के लिए एक निश्चित राशि की मांग कर सकते हैं |
फेसबुक केवल चैट करने के लिए ही नहीं Part Time Income का एक जरिया बन सकता हैं आप अपने Facebook Page पर उत्पाद का प्रचार कर सकते हैं , प्रत्येक बिक्री के लिए कमीशन के रूप में आय कर सकते हैं।
7. Affiliate Marketing
बहुत सी कंपनिया और वेबसाइटस
एफिलिएट प्रोग्राम की पेशकश करती हैं जिनसे जुड़कर आप Earn Money Online कर सकते हैं | इसमें आपको सम्बंधित Product या Services का लिंक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना होता हैं व जब कोई आपके Affiliated Link पर क्लिक करता है और खरीदारी करता है, तो आप Commission अर्जित करेंगे।
8. Become A Seller
पार्ट टाइम के साथ यह एक Side business की तरह हैं जिससे आप कम समय में ढेरो पैसे कमा सकते हो | बस फ्लिप्कार्ट या
अमेज़न सेलर अकाउंट बनाये और उनके माध्यम से Online Product Sell करके अच्छा Profit Margin प्राप्त करे | अच्छी कमाई के लिए उन उत्पादों का चयन करना सुनिश्चित करें जो उच्च मांग में हैं जिससे ज्यादा आर्डर मिले और आदेशों को पूरा कर पैसे कमाए |
9. Play Online Games
शायद आपको पता नहीं होगा कि फ़ोन से
ऑनलाइन खेल खेलकर पैसे कमाये जा सकते हैं | इसमें आपको Teen Patti, Dream11, Winzo Gold, MPL जैसे Online Games की एक विस्तृत सूची मिल जाती हैं |
आप किसी भी Game को खेल सकते हैं तो विजेता बनने पर राशि को Paytm Wallet पर प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आप किसी खेल को अच्छा खेलना आता हैं तो आप उस खेल की Live Stream करके भी Donation, Subscription, Sponsorships इत्यादि के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |
10. Freelancing
अगर आप Writing, Graphic Design, Programing, Consultaion जैसे चीजो में अच्छे हैं तो Upwork या Fiverr जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को निम्नलिखित सेवाए प्रदान करने के एवाज में Online Payment प्राप्त कर सकते है |
इस तरीके में बिलकुल भी निवेश की आवश्यकता नहीं हैं जैसे जैसे आप ग्राहकों को सेवाए देते जाते हैं वैसे मेहनताना प्राप्त करते जाते हैं यह दिन या हफ्ते या महीने में हो सकता है |
दोतो इस लेख में मैंने 10 Popular तरीको से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी दी हैं यह Part Time में Earn Money Online करने के काफी Suitable Ways हैं | इन्हें एक बार आजमाकर जरूर देखे और किसी भी प्रकार की कमी होने पर हमें कमेंट के माध्ह्यम से अवश्य सूचित करे |
No comments