आज हर व्यक्ति पैसे कमाने के नए नए तरीके को खोज कर रहा हैं इसके लिए कोई नौकरी कर रहा हैं तो कोई व्यपार में लगा हुआ हैं | हालाँकि आप अगर घर बैठे बिना कोई निवेश किये मुफ्त में पैसे कमाना चाहते हैं तो Online Survey एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं |
दोस्तों इससे पहले भी हमने कई दुसरे सर्वे एप्स के बारे में जानकारी साझा की हैं जो कि real हैं और वास्तव में Survey Complete करने पर Payment भी करती हैं |
आज हम ऐसी एक Survey Website के बारे बात करेगे जो की अपने मेम्बेर्स को प्रतिदिन Paid Survey का लिंक ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजती हैं जिन्हें पूरा करके आप Earn Money Online कर सकते हैं |
Mobiworkx Survey Kya Hain in Hindi
Mobiworkx Survey मेरी Best Survey Website की List एक में आती हैं जो कि समय समय पर Paid Surveys उपलब्ध कराती हैं | प्रतिभागी सर्वे में भाग लेकर उत्पाद और ब्रांडो पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करके Payment प्राप्त कर सकते हैं |
इस वेबसाइट में 5 मिनट से लेकर 16 मिनट तक के Short Survey में सोच समझकर जवाब देकर उन्हें पूरा करना होगा | कम समय में पूरे होने वाए ये सर्वे Trusted और Verified हैं जिसने बहुत से Users को Payment किया हैं |
इसमें भुक्तान की प्रक्रिया USD में होती हैं जिसे भुनाने के लिए न्यूनतम $2 की आवश्यकता होती हैं जैसे जैसे आप सर्वे पूरे करते जाते हैं वैसे ही Mobiworkx के Balance में वह राशि जोड़ दी जाती हैं | हालांकि भुनाने के लिए इसमें आपको GCodes और Airtime के ही विकल्प मिलते हैं |
Mobiworkx Survey Kaise Kaam Karta Hain
ये Website एक Online Survey Website हैं जो प्रतिदिन उपयोग में आने वाले (जिन्हें हम जानते या पसंद करते हो) उत्पाद और ब्रांड के बारे में उपयोगकर्ताओं की पसंद या नापसंद जानने के लिए Survey के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के सुझाव लेती हैं |
इन Brand और Services से जुड़े सर्वे करने पर भुक्तान किया जाता हैं जिससे बिना कुछ भी खर्च किये हमारी कमाई हो जाती हैं |
Survey Kyo Join Kare
- इसके लिए सबसे पहले Mobiworkx की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए [यहाँ से]
- सर्वे में भाग लेने के लिए आपको इसका Member बनना होगा इसलिए Sign up बटन पर क्लिक करे |
- अब अपना Name, Mobile Number, Email Address दर्ज करने के बाद Password Set करे |
- अपने नंबर पर प्राप्त Otp verify कर आगे बढे |
- अगले चरण में अपना Date of Birth, Address, City भरे |
- आखिर में Terms & Conditions को Accept करे |
- जितनी जल्दी आप Registeration Complete करेगे उतनी ही जल्दी New Survey आपके Dashboard पर दिखने लगेगे |
- बस आपको उन सर्वे के उत्तर सोच समझकर देने होते हैं, जितने सर्वे आप लेते हैं और Complete करते हैं तो उस हिसाब से पैसे आपको मिलेगे जिन्हें बाद में रूपए में Convert किया जा सकेगा |
Mobiworkx Suvey Se Online Paise Kaise Kamaye
इस Website पर Register करने के बाद एक से दो Survey Available होगे इन्हें लेने के बाद आपको नये सर्वे के लिए Wait करना होगा | जब यह उपलब्ध होगे आपको Email Id पर Survey Link मिल जाएगा |
उस Link पर Click करके आपको Survey Complete करना होगा |
जब आपको कोई भी Survey Complete कर लेगे तो कुछ समय बाद Mobiworkx के Account Balance में वह सर्वे राशि Add कर दिए जायेगे |
छोटे से छोटा सर्वे $0.12 तक मिल सकते हैं और इसे Redeem करने के लिए कम से कम $2 जमा करने होगे |
Earning Withdraw Kaise Kare?
आपको इस Website से Money Withdraw करने के लिए Min $2 की जरुरत होगी और जब यह आपके Account Balance में हो जायेगे तो आप इसे GCodes या Airtime के माध्यम से Transfer कर पाओगे |
इसके लिए सबसे पहले आपको Mobiworkx Account में Login करना होगा और Rewards वाले Section में Redeem पर Click करना होगा |
ध्यान रखने वाली बात यह हैं कि अगर आप नए पंजीकृत पैनलिस्ट हैंतो Reward Redemption 2023/01/05 तक Disabled है ।
इस वेबसाइट से आप पर्तिदिन कई Survey लेकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और Paytm Transfer होने में भी कोई दिक्कत नहीं होती |
My Review
Mobiworkx एक Genuine Survey Website हैं जिससे मैंने अभी तक $0.12 तक Balance में जोड़े हैं | शुरुआत में मेरे को केवल 2 सर्वे उपलब्ध हुए जिका Payout भी बहुत कम था और Technical issue के कारण मुझे नये सर्वे लेने में बहुत कठिनाई हुई |
देखा जाए तो इससे बेहतर तो Ormax, Toluna Survey हैं जो इससे ज्यादा Payment और Gift Vouchers की पेशकश करते हैं |
हालंकि आप बिना सर्वे लिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके रेफरल प्रोग्राम से जुड़े और दोस्तों को अपने Refer Link साझा करे, जब वे इस लिंक से Mobiworkx से जुडेगे और सर्वे पूरे करेगे तो आप रेफरल बोनस के रूप में Earning करोगे |
Have a Look:-
No comments