बेस्ट हिंदी वेबसाइट ज्ञान के लिए | Best Hindi Websites For Knowledge

दोस्तों अगर हम ऑनलाइन किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेना चाहे तो बहुत सारी website हमारे सामने आ जाती हैं ऐसे में कौन सी Knowledgeable Websites हैं इसका पता लगाना काफी मुश्किल हैं | इसलिए इस लेख में हम आपके लिए चुनिन्दा List Of Best Hindi Website For Knowledge की लेकर आये हैं आइये इन पर एक नजर डालते हैं -

Best Hindi Websites For Knowledge


बेस्ट हिंदी वेबसाइट ज्ञान के लिए | Best Hindi Websites For Knowledge

1. दहिंदीरिजल्ट - The Hindi Result

इस ब्लॉग सभी सामग्री को पूरी तरह हिंदी भाषा लिखा गया हैं ताकि किसी भी पाठक को पढने या समझाने में कोई दिक्कत न हो | हिंदी ब्लॉग बनाने, ब्लॉग से पैसे कमाने, एंड्राइड मोबाइल, इन्टरनेट, फेसबुक लाइक बढ़ने के टिप्स और ट्रिप्स जैसी कई विषयो की एक बड़ी लाइब्रेरी देखने को मिल जाती हैं | घर बैठे पैसे कमाने, कम निवेश से बिज़नेस शुरू करने जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर ढेरो लेख हिंदी भाषा में मिल जायेगे इसके साथ आप अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट करके उसका उत्तर पा सकते हैं |

2. हिंदीमें - Hindi Me

अगर आप Technology के बारे में जानने के लिए लेकर इक्छुक रहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं | यह पूरी तरह एक Tech Blog हैं जहा आपको Latest News, Tech, Product Reviews, Referral Programs, Full Form जैसे कई विषयों को Hindi Language में cover किया हैं | इसमें सबसे अच्छी बात ये हैं की इसमें हर एक विषय को Detailed Research करके पाठको के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं जिससे आपको कई और जाकर ढूँढने की जरुरत नहीं पड़ती हैं |

3. साहित्य मंजरी - Saahitya Manjari

हिंदी भाषा की पहचान रखने वाले को साहित्य का शौक़ तो होगा ही | ऐसे में साहित्य मंजरी में आपको हिंदी में प्रमुख रचनाकारों (जैसे महादेवी वर्मा, हरवंश राय बच्चन, रामधारी दिनकर) की रचनाओं का एक विशाल  संग्रह मिल जाता हैं | इसके अलावा यह वेबसाइट उन प्रतिभाशाली कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करता हैं जहा वे अपनी रचनाओं को निःशुल्क प्रस्तुत कर सकते हैं | 

4. हिंदी में हेल्प - Hindi Me Help

हिंदीमेंहेल्प वेबसाइट में Internet की सभी जानकारी हिंदी में शेयर की जाती हैं | जिन लोगो को मोबाइल और कोम्पुर्टर के बारे में कुछ नहीं पता हैं वह इसमें Basic से लेकर Advanced तक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं | पैसे कमाने से लेकर वेबसाइट कैसे बनाये, ब्लॉग्गिंग, यूट्युबिंग और भी बहुत कुछ से जुडी जानकारी व सवालों के जवाब मिल जायेगे | 

5. हिंदी वेब दुनिया - Hindi Web Dunia

इस भाग दौड़ भरे जीवन में अगर आप हसने का बहाना ढूँढ रहे हैं तो तो आप इस साईट पर एक नजर जरूर दाल सकते हैं, यहाँ आपको चटपटे चुटकुले का बढ़ा भण्डार मिल जाएगा जिसको पढ़कर आप लोटपॉट हो जायेगे | अपने साथ दूसरो को भी हसाने के लिए आप इन जोक्स को कॉपी करके सोशल मीडिया पर साझा कर उन्हें भी खिलखिलाकर हँसा सकते हैं |

6. निशा मधुलिका - Nisha Madhulika

खाना बनाने का शौक हैं और रेसिपी के बारे में जानकारी चाहिए वो भी हिंदी में तो यह साईट आपके लिए ही हैं निशा मधुलिका में आपको सभी Vegetarian खाने की ढेरो वैरायटी मिल जायेगी | अच्छी बात ये हैं की अगर आप पढने का मन नहीं हैं तो आप इनके यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियोस देखकर व सुनकर खाना बनाना सीख सकते हैं |

7. टेस्ट यूपी - Test Up

सरकारी नौकरी की चाह में लाखो लोग दिन रात कोचिंग जाने या घर बैठे तैयारी करते रहते हैं | उचित मार्गर्दर्शन व महत्वपूर्ण नोट्स के लिए टेस्टयूपी एक वरदान साबित हो सकता हैं | प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए इसमें ज्ञान का भण्डार हैं  एसएससी, कांस्टेबल, रेलवे ग्रुप डी जैसे कई एग्जाम में पूछे जाने वालो प्रश्नों की सूची व उत्तर साथ ही क्विज ग्रुप में जुड़कर महत्वपूर्ण घटनाएं व करंट अफेयर्स से अपडेट रहे | 

8. दीपावली - Deepawali

कुछ नया सीखना हो या किसी विषय पर निबंध लिखना हो दीपावली साईट पर आपको सब मिल जाएगा | पाठको के लिए विभिन्न जानकारी जैसे जीवन परिचय, इतिहास, शायरी, सामान्य ज्ञान, त्यौहार, कविताएं व कहानिया सम्बन्धी विषयों के हर एक पहलु पर भली भाति जानकारी लिखी गई हैं | अगर आपको इंग्लिश की अपेक्षा हिंदी ज्यादा सुविधाजनक लगती हैं तो यह साईट आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं |

9. जीके टुडे - GK Today

हर महीने करंट अफेयर्स की प्रश्नोत्तरी पाठको व छात्रों के सामान्य ज्ञान में बढावा कर सकती हैं | इस वेबसाइट में हिंदी के साथ इंग्लिश में सामन्य ज्ञान के प्रश्नों व उत्तर को साझा किया गया हैं | एसएससी, बैंक पीओ परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स क्विज अपडेट हर परीक्षा में काम आयेगे | कम शब्दों में कहे तो यह में बैंकिंग की मूल बातें समझने के लिए एक संपूर्ण मार्गदर्शिका है।

10. हिंदी ट्रैक्स - Hindi Tracks

गाने पसंद आने पर उन्हें गुनगुनाने के लिए उनके बोल (Lyrics) का पता होना चाइये ऐसे में बिना समय गवाए आप हिंदी ट्रैक्स साईट पर जाए और नए से लेकर पुराने मूवी के गानों के लिरिक्स हिंदी में प्राप्त करे | जब सुनने का मन करे तो इसमें यह भी सुविधा मिलती हैं |  

Tags: best hindi website for knowledge 2023, learning sites for students, best website for general knowledge, list of best knowledgeable hindi websites, best website for current affairs, learn something new. 

No comments