Trade Circle Refer & Earn
दोस्तों कम समय में पैसे कमाने के लिए ट्रेडिंग एक ऐसा जरिया हैं जिससे कम समय में पैसे कमाया जा सकता हैं हालांकि इसमें कभी आप फायदे तो कभी नुक्सान में रह सकते हैं | बिना किसी जोखिम के पैसे कमाने के लिए Trade Circle Refer & Earn Offer में भाग लेकर आप 300 रूपए Referral Reward पा सकते हैं वही अगर आप नए हैं तो Demat account खोलने पर 100 रूपए साइन अप बोनस प्राप्त कर सकते हैं |
Trade Circle एक Online Stock Marketing और Investment एप हैं जहा आप डीमट खाता खोलकर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं | इसमें सबसे कम ब्रोकिंग चार्जेज (18/आर्डर) के फ्लैट ब्रोकरेज पर फ्यूचर्स, ऑप्शंस, करेंसी, कमोडिटी और इक्विटी कैश सेगमेंट में ट्रेड कर सकते हैं |
Trade Circle Referral Offer - ट्रेड सर्किल रेफरल प्रोग्राम
ट्रेड सर्किल सभी नए व पुराने उपयोगकर्ताओं के लिए एक रेफरल प्रोग्राम की पेशकश करता हैं जहा आपको दोस्तों को रेफेर करके 300 रूपए तक रेफरल बोनस कमा सकते हैं | इस ऑफर के तहत जब आमंत्रित व्यक्ति आपके इनवाईट कोड या लिंक के माध्यम से ट्रेड सर्किल पर अकाउंट रजिस्टर करता हैं ओ आप 100 रूपए कमायेगे |
वही रेफेरर खाता खोलने के 30 दिनों के भीतर 25000 या अधिक मार्जिन स्थान्तरित करने पर आप 100 रूपए प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के पात्र माने जायेगे | इसके अलावा खता खोले व सक्रिय करने के45 दिनों के भीतर अपना पहला व्यापार करने के दशा में आप 100 रूपए कमाने के पात्र बन जाते हैं |
इसे भी देखे: Paytm Loot Trick 2022 | ₹4 Free Gold (Online Script)
How To Open Account on Trade Circle - ट्रेड सर्किल में दीमट खाता कैसे खोले
- सबसे पहले ट्रेड सर्किल एप की वेबसाइट पर जाए या उसकी एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करे |
- अपनी ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर Signup बटन पर क्लिक करे |
- अब अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर उसे सत्यापित करे |
- अपना PAN नंबर और Date of Birth डालकर उसे भी सत्यापित करे |
- अब अपना बैंक खाते को ट्रेड सर्किल से लिंक करने के लिए Account Number, IFSC Code इत्यादि दर्ज कर आगे बढे |
- एक Selfie ले और खाली कागज़ पर Sign कर उसकी फोटो क्लिक करे, दोनों को Upload कर दे |
- आखिर में अपना VID/Aadhaar number डाले और उसे eSign+OTP प्रक्रिया से सत्यापित करे |
Refer Friends & Earn ₹300 Per Referral - दोस्तों को रेफेर करे और प्रति रेफरल 300 रूपए कमाए
- ट्रेड सर्किल पर अपने खाते में लॉग इन करे |
- होमपेज पर जाए और Menu से Refer & Earn सेक्शन में जाए |
- अब अपना मोबाइल नंबर डाले और एक unique referral link generate करे
- उसे दोस्तों और रिश्तेदारी में साझा करे और हर सफल रेफेर पर 300 रूपए तक कमाए |
Terms & Condition
- यह ऑफ़र ट्रेड सर्किल डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए मान्य है।
- आप इस रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से प्रति माह अधिकतम रु. 5000/- कमा सकते हैं।
- आमंत्रित व्यक्ति के आपके लिंक से ट्रेड सर्किल पर अकाउंट रजिस्टर करने व पहला ट्रेड पूरा करने पर आप रेफरल राशि पाने के हक़दार माने जायेगे |
- खाता खोलने और सक्रिय करने के 45 दिनों के भीतर अपना पहला व्यापार करने की शर्त को पूरा करने पर रेफ़रलकर्ता रु. 100/- के प्रोत्साहन के पात्र हो जाते हैं।
No comments