नया राशन कार्ड कैसे बनाये? Ration Card Apply Online (Hindi)

हेल्लो दोस्तों दहिंदीरिजल्ट में आपके एक बार फिर से स्वागत हैं | आप में बहुत से लोग सरकार द्वारा दी रही कई सुविधाओं का लाभ ले रहे होगे जिसमे में मुफ्त राशन (गेहू, चावल) के लिए राशन कार्ड बना होना अनिवार्य होता हैं | अगर यह आपके पास नहीं हैं तो इस लेख में हम आपको Ration Card Online Apply in Hindi करने के बारे में संपूर्ण जानकारी देगे | 

लॉकडाउन के समय से सरकार की अन्तोय्दय कार्ड धारको को मुफ्त राशन में तेल, चना, गेहू, चावल इत्यादि मुफ्त में वितरण कर रही हैं | आपको नया राशन कार्ड बनाने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरुरत नहीं होती हैं और एक बार कार्ड बन जाने के बाद आप किसी भी Government Ration Shop पर जाकर मुफ्त राशन ले सकते हैं |

नया राशन कार्ड कैसे बनाये?

इस डिजिटल युग में राशन कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड की दूकान या अन्य कही जाने की जरुरत नहीं हैं अब आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से नए राशन कार्ड के Online Apply कर सकते हैं | दोस्तों यह राशन कार्ड केवल राशन लेने के ही काम नहीं आता हैं अपितु आप इसे एक पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं | इसमें परिवार के हर सदस्य का नाम चढ़ा होता हैं और कई मामले में यह एक आवासीय पते के प्रमाण के रूप में दिखाया जा सकता हैं |

तो बिना देर किये आइये जानते हैं कि नया राशन कार्ड कैसे बनाते हैं और अगर आपको राशन कार्ड में घर के अन्य सदस्यों के नाम भी जोड़ने हैं तो इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़े |

नया राशन कार्ड कैसे बनाये? How To Apply Ration Card Online in Hindi

दोस्तों पहले की तरह हमें राशन कार्ड बनाने के लिए ढेरो डाक्यूमेंट्स जमा करने की जरुरत नहीं हैं अब आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Ration Card के लिए Online Apply कर सकते हैं अच्छी बात ये हैं हैं इसमें आपको आवश्यक Documents की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी |

इसके लिए सबसे पहले नये राशन कार्ड के लिए आपको https://fcs.up.gov.in. की वेबसाइट पर जाकर Ration Card Form Download करना होगा और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC) पर जाना होगा |

याद रखे फॉर्म में आपको Family Members के नाम के साथ उनके आधार कार्ड की एक एक फोटो कॉपी भी देनी होगी | अगर आप Rent पर रहते हैं तो आपको Rent Agreement देना होगा |

फॉर्म जमा होने के 30 दिन के अंदर आपका Ration Card बन जाएगा जिसे आप इसकी वेबसाइट पर जाकर Online Check कर सकते हैं | जब तक कार्ड आपको नहीं मिल जाता तब तक आप उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके उससे भी राशन ले सकते हैं |

ध्यान रखे योग्य बाते:
  • राशन कार्ड में जितने लोगो का नाम उल्लेखित हैं वे ही लोग Biometric की मदद से राशन ले सकते हैं अन्य कोई नहीं |
  • नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय मुखिया व परिवार के सदस्यों का भारत का नागरिक होना आवश्यक हैं |
  • नए राशन कार्ड के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता हैं हालांकि जन सुविधा केद्र में फॉर्म भरने का कुछ शुल्क देना पड़ेगा |
  • वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा तीन प्रकार के Ration Card जारी किये गए हैं जिसे अलग अलग परिवार की स्तिथि के आधार पर प्रदान किया जाता हैं |
  • राशन कार्ड बन जाने के बाद लाभार्थी किसी भी राशन की दूकान पर जाकर राशन ले सकता हैं |

यह भी देखे: How to Link Aadhaar Card with PAN Card

राशन कार्ड के प्रकार - Types of Ration Card

राज्य सरकार द्वारा परिवारों की आर्थिक स्तिथि के आधार राशन कार्डो को बांटा गया हैं जिनके सिर्फ रंग से पता किया जा सकता हैं की वो किस Category का राशन कार्ड हैं आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ अन्य बाते -

एपीएल राशन कार्ड:-

APL का मतलब Above Poverty Line होता हैं यानी यह राशन कार्ड उनके परिवारों के जारी किये गए हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं और जिनकी एक साल की Income 1 लाख रूपए से कम हैं | एपीएल राशन कार्ड का कलर सफ़ेद रंग का होता हैं जिस पर पात्र गृहस्थी लाभार्थी प्रति यूनिट 3 किलो गेहू और २ किलो चावल (उत्तर प्रदेश में) वितरित किया जा रहा हैं |

बीपीएल राशन कार्ड:-

BPL का मतलब होता हैं Below Poverty Link, यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किए गए हैं जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं और जिनकी सालाना आय 10,000 से कम हैं | यह कार्ड लाल रंग का होता हैं और उत्तर प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारको को राशन की दुकान से न्यूनतम दर पर 25 किलो तक अनाज सरकार द्वारा दिया जाता हैं |

अंत्योदय राशन कार्ड:- 

AAY राशन कार्ड (Antoyday Ann Yojna) आबादी के सबसे गरीब तबके के लिए चालु की गई एक योजना हैं जिसे दिसंबर, 2000 में चालु किया गया था | वृद्ध, विधवा, विकलांग या मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए यह अंत्योदय अन्न योजना काफी मददगार साबित हो रही हैं | इस योजना में शामिल कार्ड धारको के राशन कार्ड का रंग हरा होता हैं जिसमे पूरी खाद्य सब्सिडी उपभोक्ताओं को दी जाती हैं |

राशन कार्ड बनाने के लाभ

राशन कार्ड बन जाने के बाद आपको बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे कि -
  1. राशन कार्ड में जितने सदस्यों का नाम शामिल हुआ हैं उनमे से कोई भी सदस्य Bimetric Machine में अंगूठा लगाकर राशन डीलर की दूकान से राशन ले सकता हैं |
  2. राशन कार्ड की सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हैं आप उसमे जब भी चाहे राशन डीलर की दूकान को बदल सकते हैं, सदस्यों को जोड़ सकते हैं |
  3. राशन कार्ड में जितने लोगो का नाम हैं उतने यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाएगा ऐसे में राशन डीलर किसी भी तरह से आपके राशन में कमी या उसे कही और नहीं बेच सकता |


अंतिम सुझाव

दोस्तों आशा हैं आप समझ गये होगे Ration Card Apply Online कैसे करे? इस लेख की मदद से आप अन्य को बता सकते हैं की नया राशन कार्ड कैसे बना सकते हैं | 

Ration Card Kaise Banaye in Hindi की जानकारी आपको कैसे लगी हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य सूचित करियेगा | इससे पोस्ट के बारे में अन्य लोगो को जानकारी पहुचाने के लिए इसे सोशल मीडिया में जरूर साझा करे |

No comments