नमस्कार पाठको एक बार फिर से TheHindiResult में आपका स्वागत हैं | हम आपके लिए हमेशा से नया परोसने की कोशिस करते रहते हैं, आज हम आपके लिए Byju's के Free Voucher Codes से जुडी जानकारी लेकर आये हैं जो आपको Premium Subscription को मुफ्त में पाने में मदद करेगे |
अनअकादमी पर छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी प्रचलित हैं उसी तरह बायजूस भी जेईई, एनईईटी, यूपीएससी सीएस, गेट, यूपीएससी एनडीए इत्यादि के लिए एक बेहतरीन ऑनलाइन ट्यूशन प्लेटफॉर्म के रूप में उभरकर सामने आया हैं |
वर्तमान में बायजूस एप या वेबसाइट पर पर प्रीमियम सामग्री तक पहुच के लिए paid course लेना अनिवार्य हैं लेकिन हम यहाँ कुछ ऐसी ट्रिक पेश कर रहे हैं जिससे आप Byjus के Free Voucher Codes प्राप्त कर प्रीमियम कोर्स तक मुफ्त में आसान पहुच प्राप्त कर सकते हैं |
How To Get Byju's Subscription For Free
- सबसे पहले Byjus'a app download करे प्ले स्टोर से |
- अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट रजिस्टर करे |
- होमपेज पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस व अपने बच्चे का नाम डालकर Schedule a Free Class बटन पर क्लिक करे |
- अब आप Byju's Free Trial Offer के अंतर्गत 15 Days तक प्रीमियम कोर्स व सामग्री तक मुफ्त पहुच प्राप्त कर सकते हैं |
- यह वाट याद रखें कि, इस ऑफर के तहत केवल चुनिन्दा वीडियो सामग्री तक ही सीमित रहेंगे ।
How Can We Get Free Subscription without Voucher Code To Byju's
- बायजूस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे |
- अपना मोबाइल नंबर डाले और उसे ओटीपी से सत्यापित करे |
- अकाउंट रजिस्टर करे और 15 दिनों के फ्री ट्रायल ऑफर का दावा करे |
- ऑफर ख़तम होने पर नये नंबर से बायजूस पर अकाउंट रजिस्टर करे |
- अब आप फिर से अगले 15 दिनों तक बायजूस पर चयनित सामग्री और वीडियो तक पहुंच सकते हैं |
- इस ट्रिक के इस्तेमाल से आप कई बार बिना कोई Voucher Codes लागू किये Byju's Free Subscription प्राप्त कर सकते हैं |
Terms & Conditions
- यह ट्रिक सभी Android और iOS डिवाइस पर काम कर रही है।
- Byjus Free Subscription Tricks के इस्तेमाल के समय ध्यान रखे की एक डिवाइस में दो खाते लॉग इन न हो अन्यथा ऐसा होने पर आपका खाता ब्लाक भी किया जा सकता हैं |
- इस ट्रिक का उपयोग करने के लिए हमेशा नए मोबाइल नंबर व ईमेल पते से खाता रजिस्टर होना चाहिए।
- यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन प्लान के बायजूस पर प्रीमियम सामग्री देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
- Byju's का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए जरूरी है कि सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें सिलसिलेवार तरीके से लागू करें।
Vidhan Singh
ReplyDelete