दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेगे की की VI सिम में Caller Tune कैसे लगाये वो भी बिलकुल फ्री में | आप सभी को पता होगा कि अब दो बड़ी टेलिकॉम कंपनिया (वोडाफोन और आईडिया) एक होकर वीआई बन गए हैं ऐसे में वीआई कंपनी के सिम कार्ड का उपयोग करने वाले को कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में नहीं पता हैं |
कुछ तो अभी तक यही सोचते हैं की hello tune activate करने पर सिम में उपलब्ध राशि को चार्ज के रूप में काट लिया जाएगा जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हैं | अब हम जियो, एयरटेल की तरह अपने VI SIM में फ्री में Caller tune लगाने का तरीका बता रहे हैं वो भी फ्री में |
याद रखे Free Hello Tune Service के लिए आपको वीआई नंबर पर अनलिमिटेड पैक रिचार्ज करना होगा या फिर आप सबसे कम का 49 रूपए का महीने का चुन सकते हैं जिसमे वीआई उपभोक्ता असीमित गाने डाउनलोड के साथ अपने नंबर पर किसी भी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं |
मैं आशा करता हु आपने अपने नंबर पर अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज होगा जिससे आप मुफ्त में वीआई नंबर पर अपनी मनपसंदीदा कॉलर ट्यून लगा सकते हैं |
VI सिम में Free Caller Tune कैसे लगाए
1. VI App से VI सिम में Caller Tune कैसे लगाए?
2. Website से VI Caller Tune कैसे लगाये
- सबसे पहले अपने फ़ोन में ब्राउज़र में vicallertunes.in की वेबसाइट खोले |
- अब अपना VI Number डाले और उसे प्राप्त ओटीपी से सत्यापित करे |
- आपके सामने कई Trending Songs की list दिखाई देगी आप उसमें से या search करके किसी भी गाने को caller tune के रूप अपने नंबर पर सेट कर सकते हैं |
- अब आपके सामने 3 caller tune plan जिनकी वैलिडिटी पोस्टपेड और प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए अलग अलग होगी | आप उसमें से अपनी सुविधानुसार किसी एक का चयन कर Set बटन पर क्लिक करे |
- चुने हुए गाने को अपनी कॉलरट्यून के रूप में सेट करने के लिए आपके मोबाइल पर एक Confirmation SMS प्राप्त होगा जिसमे आप 1 रिप्लाई करके Callertunes service activate कर सकते हैं |
VI Caller Tunes Plans (2022)
Amount | Free Callertune | Validity |
49 | 50 | 30 दिन |
69 | Unlimited | 30 दिन |
99 | 100 | 90 दिन |
249 | 250 | 360 दिन |
VI में Caller Tune Deactivate कैसे करे
SMS करके VI Caller Tune Deactivate करे
- सबसे पहले अपने फ़ोन का मेसेज बॉक्स खोले |
- अब STOP लिखकर 155223 नंबर पर SMS भेजे |
- अब आपके वीआई नंबर पर एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, कॉलर ट्यून हटाने के लिए 1 लिखकर रिप्लाई करे |
- ऐसा करते ही कुछ ही घ्नतो के अंदर आपके नंबर पर कॉलर ट्यून की सुविधा निष्क्रिय कर दी जायेगी |
Call करके VI Caller Tune Deactivate करे
- अपने फ़ोन से 155223 नंबर (टोल- फ्री) डायल करे |
- आईवीआर पर सभी बातो को ध्यान से सुने और Caller Tune Service विकल्प का चुनाव करे |
- अब VI Caller Tune Deactivation के लिए आगे बढे और निष्क्रियता की पुष्टि करें |
- सेवा बंद होने के बाद आपको एक एस.एम्.एस के माध्यम से एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा |
No comments