How To Earn Money From Google In Hindi: पैसो की जरुरत सभी को होती हैं इसे कमाने के लिए बहुत से लोग दिन रात मेहनत करता हैं पर क्या आपको पता हैं की सिर्फ अपने smartphone या Laptop की मदद से आप Google से पैसे कमा सकते हैं वो भी एक बिना एक रूपए के निवेश के |
अगर अभी आप कई Private Job या Business करते हैं और इनके साथ साथ कुछ Extra Income भी करना चाहते हो तो आज यह लेख आपके काफी काम आने वाला हैं | इस लेख में आपको Google से पैसे कैसे कमाए के बारे जानकरी मिलेगी | साथ ही हमने इसमें बताया हैं कि बस एक फ़ोन की से कैसे कोई Google से ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकता हैं |
दोस्तों बाजार में ऐसे बहुत से तरीके उपलब्ध हैं जिनसे पैसा कमाया जा सकता हैं हालांकि इसमें कितने कारगर हैं इनके बारे में कहा नहीं जा सकता लेकिन Google एक Search Engine होने के साथ ही ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जरिया भी हैं | वर्तमान में लोग इससे लाखो रूपए महीने का कमा रहे हैं अगर आप भी गूगल से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े |
घर बैठे गूगल (Google) से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
जैसा कि आप सभी जानते हैं की आजकल Job की कितनी मारामारी हैं कॉलेज पास करने के बाद हर Student नौकरी के लिए इधर उधर भागने लगता हैं ऐसे में इस लेख में कुछ गिने चुने ऑनलाइन तरीको के बारे में बताया हैं जिससे वे हर रोज 2 से 4 घंटे काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | इसमें अच्छी बात ये हैं कि इसमें हर कोई अपने skills के हिसाब से काम का चयन कर सकता हैं और इसे दिन के किसी भी समय उसे पूरा कर सकता हैं |
इस लेख में हमने आपको कुचल 5 तरीको के बारे में बताया हैं जो Google से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए बिना देरी किये उन तरीको के बारे में जानते हैं -
Google से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)
आप बिना कुछ खर्च किये Google से इन Online तरीको से निम्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं -
#1 Blogging करके पैसे कमाए
हर किसी के पास कोई न कोई न कोई Talent होता हैं किसी के पास बोलने का तो किसी के पास लिखने का | अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं तो आप एक अच्छे Content Writer बन सकते हैं और Blogger आपको वो मौका देता हैं जहाँ पर आप किसी भी Topic पर आर्टिकल लिख सकते हैं |
आजकल Blogging को Full-Time Job की तरह देखा जा रहा हैं जिसे कोई भी व्यक्ति Zero Investment से शुरू कर सकता हैं और उसमे अपना Career बना सकता हैं |
याह जान ले कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको आर्टिकल लिखना होगा जिसे आप स्वयं या दूसरो से लिखवा सकते हैं हालांकि जितना Seo Friendly Blog Post होगा उतना जल्दी आपका ब्लॉग Rank करेगा और उतना जल्दी आप पैसे कमा पाओगे |
#2 Google Play Rewards से पैसे कमाए
गूगल से कम समय व आसानी से पैसे कमाने के तरीको मे यह सर्वोच्च हैं आपको इसमें बस प्ले स्टोर से Google Opinion Reward App Download करनी होगी जिसमे संक्षित विवरण पूरा करने पर आप Google Play या PayPal क्रेडिट से पुरस्कृत होगे |
इस एप में समय समय पर Survey प्रकाशित किये जाते हैं जिसमे Google Play Credit के बदले में पूछे गए प्रश्नों के Genuine Answer देने होते हैं |
यह एप गूगल की तरफ से बिलकुल फ्री एप्लीकेशन हैं, अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो शुरुवात में आपको कुछ बुनियादी सवालों के जवाब देने होगे उसके बाद सर्वेक्षण उपलब्ध होने पर आपको फ़ोन पर एक सूचना प्राप्त होगी |
एप में एक के बाद एक सर्वे उपलब्ध होने में थोडा समय (कुछ दिन या हफ्ते) लग सकता हैं फिर भी जब भी मौका मिले सर्वे में भाग जरूर ले और मुफ्त क्रेडिट अर्जित कर उन्हें e-books, games इत्यादि में Play Credits Redeem करे |
#3 गूगल AdSense से पैसे कमाए
आपको पता ही होगा कि AdSense जो Google का ही एक Product हैं, इस पर खाता खोलकर आप ऑनलाइन कमाए पैसो को अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं | अगर आप गूगल ऐडसेंस क्या हैं व इससे पैसे कैसे कमाए नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको इससे जुड़े सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा |
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट हैं और प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में Visitor आते हैं तो आप एडसेंस खाते के लिए अप्लाई कर सकते हैं | जहां से आप ads को अपने ब्लॉग में लगाकार पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं |
बिलकुल इसी तरह अगर आपका का एक यूट्यूब चैनल जिसमे 1000 Subscribers और 4hrs का watch time हैं तो आप एडसेंस का approval पा सकते हैं |
बहुत से लोगो के पास यूट्यूब चैनल या ब्लॉग/वेबसाइट होने पर भी किसी कारणवश एडसेंस के अप्रूवल नहीं मिलता हैं ऐसे में आप उन्हें अपने एडसेंस खाते के उपयोग करके ads लगाने की अनुमति दे सकते हैं जिसमे बदले में आप उनसे उनकी Earning का कुछ प्रतिशत हिस्से की मांग कर सकते हैं |
#4 Google Task Mate से पैसे कमाए
आपने Google Task Mate का नाम तो सुना ही होगा, जो की वर्तमान में टेस्टिंग मोड हैं | वही इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको Invitation Code की जरुरत होगी जिसके बाद ही आप सर्वे में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं |
इसमें आप एप के अंदर सरल कार्यो में अपनी रुचियों के आधार पर अपने नजदीकी के रेस्तरां की तस्वीर, सर्वेक्षण के सवालों का जवाब देना, दैनिक, और बहुत कुछ करके नगद पैसा कमा सकते हैं |
गूगल टास्क मेट एप की सबसे अच्छी अच्छी बात ये हैं कि आपके द्वारा सही तरीके से किए गए कार्यों के लिए आपको स्थानीय मुद्रा में भुगतान किया जाएगा |
#5 YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाए
जैसे ब्लॉग्गिंग में आपको आर्टिकल लिखने होते हैं उसके विपरीत इसमें आपको YouTube में Video बनाकर अपलोड करने होते हैं | आजकल यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत से लोगो की Income का मुख्य जरिया बन गया हैं | लोग अपनी नौकरी छोड़कर Yt channel बनाकर पैसे कमा रहे हैं |
इसके अलावा आप यूट्यूब में Vlogging शुरू कर सकते हैं जिसमे प्रतिदिन Video Content Publish करना होता हैं जिससे आप पैसे कमाते हैं |
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एडसेंस खाते की आवश्यकता होती हैं जिसमे आपकी Income Calculate की जाती हैं जिसका निर्धारण Videos के Views के आधार पर होता हैं |
ये भी पढ़े:
FAQ'S For Earn Money From Google in Hindi
क्या Google से पैसे कमाने के लिए Investment की आवश्यकता हैं?
बिलकुल नहीं! ऊपर बताये गए हर तरीके से Zero Investment के आप गूगल से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं |
क्या गूगल से पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण की जरुरत हैं?
ऐसा नहीं हैं आप बिना कोई सर्टिफिकेट या कोर्स किये बिना ब्लॉग्गिंग, यूट्युबिंग, जैसे कई कामो को घर बैठे करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं |
Google एडसेंस खाते से बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए कितनी राशि होनी चाहिए?
जब एडसेंस खाते में न्यूनतम $100 हो जाएगे तो अगले महीने आपके बैंक खाते में वह राशि आपकी स्थानीय मुद्रा में जमा की जायेगी |
No comments