(Top 18) Low Investment Business Ideas in Hindi (2024) - कम निवेश में बिज़नेस शुरू करने के आईडिया

कम निवेश में नया बिज़नेस शुरू करने के कुछ बेहतरीन आईडिया, Low Investment Business Ideas in Hindi, कम लागत में लघु उद्योग बिज़नेस शुरू करे, Best Business Startup Ideas in India 

पैसे कमाना हर कोई चाहता हैं जिसके लिए वो स्कूल से कॉलेज तक का पढ़ाई पूरा करता हैं | इस सफर के बाद कोई सीधे नौकरी की राह पकड़ लेता हैं और जिनके मन में नये बिज़नेस आइडियास होते हैं वे भी पैसे की कमी के कारण प्राइवेट नौकरी करने के लिए मजबूर होते हैं | 

आज का युवा उधमी हैं जो हर पल कुछ नया करने की सोचता रहता हैं, पैसे की कमी और तथ्यों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने से वह नया बिज़नेस शुरू करने से कतराता रहता हैं और किसी भी तरह शुरू कर भी ले तो उसे लम्बे समय तक चलाने में असफल रहता हैं |  

Low Investment Business Ideas in Hindi

Low Investment Business Ideas

हर व्यक्ति खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता हैं लेकिन इसके लिए ढेर सारे पैसे होना ही प्रयाप्त नहीं हैं बल्कि बढ़िया प्लानिंग व दूरदर्शिता का होना भी जरूरी हैं | वर्तमान में बिज़नेस स्टार्ट करने के कई आइडियास हैं लेकिन इसमें कितने पैसे लगाए व् बिज़नेस को आगे कैसे बढाए यह बहुत से लोगो को नहीं पता होता, ऐसे में हम उनके लिए टॉप बिज़नेस आईडियास की एक सूची लेकर आये हैं जिसमे आप कम निवेश के साथ अपना स्वयं का बिज़नेस चालू कर सकते हैं |

1. इंश्योरेंस एजेंट (Insurance Agent)

आजकल इंश्योरेंस हर व्यक्ति की पहली जरुरत बन गया हैं कोई अपनी बाइक का इंश्योरेंस तो कोई खुद का इंश्योरेंस कराने के लिए एजेंट का सहारा लेते हैं | खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए आप एल.आई.सी या किसी अन्य इंश्योरेंस एजेंसी का एजेंट बन कर लोगो को इंश्योरेंस कर सकते हैं | इस काम में आपकी लागत शून्य होगी व जितने इंश्योरेंस आप करवाओगे उसका  कंपनी आपको कुछ प्रतिशत आपको देगी |

2. योग ट्रेनर (Yoga Trainer)

कोरोनाकाल के बाद से लोगो ने योग की तरफ ज्यादा रुझान किया हैं ऐसे में अगर आप पार्ट टाइम बिज़नेस की तलाश में हैं तो यह विचार (Idea) आपके काफी काम सकता हैं | इसमें आप लोगो को घर जाकर या घर बैठे ऑनलाइन योगा क्लास्सेस देकर हर महीने 15 से 20 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं | हालांकि इसके लिए आपको  योग सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी जिसको आप इससे जुड़े कॉलेज से 1 वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा करके प्राप्त कर सकते हैं |

3. जन सुविधा केंद्र (Common Service Center)

सरकारी नौकरी, राशन कार्ड जैसे कई फॉर्म भरने के लिए भाग दौड़ करने की जरुरत नहीं हैं क्यूंकि जन सुविधा केंद्र (CSC) में यह सारे काम आसानी से हो जाते हैं | देखा जाए तो कम निवेश के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत ही बढ़िया आईडिया हैं  | सबसे अच्छी बात इसमें यह हैं कि यह भारत सरकार से रजिस्टर्ड होते हैं ऐसे में सरकारी योजनाओं से जुड़े कई काम केवल जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ही पूरे होते हैं जो की एक अच्छे कमाई वाले बिज़नेस की ओर इशारा करता हैं |


4. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

चीजे खरीदकर फिर उसे बेचकर पैसे कमाने में पहले खुद के पैसे खर्चने पड़ते हैं वही एफिलिएट मार्केटिंग में आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट या सुविधाये बेचने पर कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में मिलता हैं | वर्तमान में यह एक बिना निवेश का व्यवसाय काफी लोगो की आय का मुख्या श्रोत हैं | अगर आप भी इसमें रूचि रखते हैं तो बस फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, इत्यादि के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े और सोशल मीडिया, ब्लॉग, यूट्यूब, वेबसाइट पर उनका सामान बेचकर बढ़िया कमीशन प्राप्त करे |

5. सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन (CCTV Camera Installation)

आज के समय में परिवार की सुरक्षा की दृष्टि लोग अपने घरो में सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं. ऐसे में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन की सर्विस देकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता हैं | आप लोगो के घरो, प्राइवेट व गवर्मेंट ऑफिस, सार्वजनिक स्थानों जैसे कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन के साथ उनका सालाना वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC) भी ले सकते हैं |

6. ऑनलाइन सामान बेचे (Sell Products Online)

लोगो को बाहर जाने की अपेक्षा घर बैठे सामान खरीदना काफी पसंद हैं | विभिन्न प्रकार की शौपिंग वेबसाइट ऑनलाइन आदेश लेकर उन्हें घर पर डिलीवर करती हैं ऐसे में आप चाहे तो अमेज़न, फ्लिप्कार्ट जैसे प्लेटफार्म पर सेलर बनकर या फिर खुद की वेबसाइट या एप पर ऑनलाइन सामान बेचने का काम शुरू कर सकते हैं | यह काम घर बैठे कम निवेश के साथ लैपटॉप या मोबाइल से भी शुरू किया जा सकता हैं | फायदे की बात करे तो कोई भी ऑनलाइन आर्डर पर मिलने पर पहले से उत्पाद रखने की आवश्यकता नहीं हैं बस आर्डर प्राप्त होते ही पास के बाजार से उत्पाद खरीदे और उसे ऑनलाइन बेच दे |

7. मोबाइल रिचार्ज शॉप 

आज के समय में सभी के मोबाइल हैं किसी के पास कीपेड वाला हैं तो कोई स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करता हैं लेकिन फ़ोन चाहे जो भी हो उसके नंबर की वैलिडिटी बनाये रखने के लिए उसे समय समय पर रिचार्ज करना होता हैं | ऐसे में आप अपने पड़ोस में या कही भी मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते हैं जिसमे आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं हैं | आप मोबाइल नंबर रिचार्ज करने के साथ फोटोकॉपी, बाइंडिंग, लैमीनेशन जैसे कई काम उस शॉप से कर सकते हैं | कम लागत में व्यापार करने का यह सबसे अच्छा आईडिया हैं |

8. फ़ूड ट्रक 

भारत में फ़ास्ट फ़ूड की बढती मांग को देखते हुए फ़ूड ट्रक आजकल काफी छाया हुआ हैं | थोड़े से निवेश से फ़ूड ट्रक तैयार करके आसानी से कही भी ले जाया सकता हैं | भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे कॉलेज व ऑफिस के बाहर, सार्वजनिक जगहों पर फ़ूड ट्रक से उच्च राजस्व कमाया जा सकता हैं | कम समय में मुनाफा देने वाले इस बिज़नेस को सिर्फ एक कारीगर की मदद से स्टार्ट किया जा सकता हैं और अच्छी खासी कमाई की जा सकती हैं |

9. ब्लॉग्गिंग करे 

अगर आपके पास तरह तरह के विचार हैं और उन्हें आप ऑनलाइन लोगो के साथ साझा करना चाहते हैं तो ब्लॉग की एक ऐसा माध्यम हैं जो इसे संभव बनाता हैं | अब आप सोच रहे होगे की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे? तो यह जान ले कि ब्लॉग बनाने में कोई चार्ज नहीं लगता हैं आप इसे चाहे इनफार्मेशन, एंटरटेनमेंट, न्यूज़, इत्यादि किसी पर भी बना सकते हैं | ब्लॉग चलाने के लिए उसमे लगातार पोस्ट डालते रहना जरुरी होता हैं व जब आपके ब्लॉग पर ढेरो विजिटर आने लगते हैं तो आपकी कमाई बढ़ने लगती हैं | यह व्यवसाय आपको लम्बे समय तक घर बैठे पैसे कमाने में काफी उपयोगी हैं | 

10. यूट्यूब चैनल बनाए 

अगर आपको विडियो बनाने का शौक़ हैं और कुछ करने का जज्बा हैं तो यूट्यूब पर चैनल बनाकर उसमे विडियो अपलोड करना शुरू किया जा सकता हैं |  अगर विडियो का कंटेंट लोगो को पसंद आता हैं तो आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स दिनों रात बढ़ते जायेगे और कमाई भी बढ़ने लगेगी | चैनल बनाने व विडियो अपलोड करने का कोई चार्ज नहीं लगता हैं बस इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए |

11. कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 

आज के समय में अधिकतर काम कंप्यूटर पर किये जाते हैं जिस वजह से कंप्यूटर चलाना हर किसी को सीखना हैं ऐसे में आप कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलकर कंप्यूटर कोर्स कराकर हज़ारो रूपए कमा सकते हैं | इस व्यवसाय में सिर्फ कंप्यूटर की आवश्यकता होती हैं जिसे आप खरीद या किराए पर भी ले सकते हैं | थोड़े से निवेश से शुरू किया जाने वाला इस व्यवासाय में आपको कंप्यूटर सिखाने का प्रशिक्षण आना चाहिए या आप इसके लिए किसी ट्रेनर को रख सकते हैं |

12. डाटा एंट्री व्यवसाय 

बिना निवेश के व्यवसाय की सूची में डाटा एंट्री सबसे ऊपर हैं | वर्तमान में बहुत सी कंपनिया व वेबसाइट ऐसे कामो के लिए तेंडर निकालती हैं जिसमें कम रेट पर पूरा करने वाले को टेंडर मिलता हैं | डाटा एंट्री का काम महज लैपटॉप या मोबाइल से प्रतिदिन किया जा सकता हैं | काम ज्यादा होने पर आप अन्य लोगो को मेहनताना देकर पर काम पूरा करवा सकते हैं और ढेरो पैसे कमा सकते हैं |

13. दोने पत्तल बनाने व बेचने का व्यवसाय 

भंडारा हो या घर पर कोई पार्टी हो सभी दोने पत्तल पर खाना खिलाना ज्यादा उपयोगी होता हैं | देखा जाए तो बाजार में सिल्वर या माइका वाले दोने पत्तल की मांग लगातार बनी रहती हैं ऐसे में आप घर पर इससे जुड़ा कच्चा माल व मशीन को लाकर दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं | थोड़े से पैसे लगाकर आप इस व्यवासाय से लाखो रूपए कमा सकते हैं हालांकि शुरू में आपको दोने पत्तल बेचने के लिए आप पास व दूर की मार्किट पर उत्पाद का सैंपल देकर अपना माल बेचने का भरसक प्रयास करना होगा |.

14. गेहू पीसने का व्यवसाय 

रोटी सभी खाते हैं तो आप जानते ही होगे की इसके लिए हमें गेहू पिसावाकर आटा चाहिए होता हैं | थोड़े से निवेश में आप गेहू पीसने वाली चक्की खरीदकर आप उसका व्यवसाय घर बैठे शुरू कर सकते हैं | यह व्यवसाय कही भी किया जा सकता हैं व इसके चलने की संभावना भी सौ प्रतिशत  होती हैं | आप चाहे तो आटा चक्की खुद चला सकते हैं या इसके लिए किसी और की सहायता लेकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

15. किराना की दूकान 

दूध, अंडा, ब्रेड, दाल, नमक जैसी कई चीजे खरीदने के लिए हम बाजार जाने की अपेक्षा पास की किराने की दूकान जाना पसंद करते हैं अगर आप भी कम निवेश से शुरू होने वाले किसी व्यवसाय की खोज में हैं तो आप अपने घर या पड़ोस में किराना शॉप खोल कर कमाई शुरू कर सकते हैं | फायदे की बात करे तो इसमें घर का कोई भी सदस्य दूकान पर बैठ सकता हैं और हर दिन कुछ न कुछ बिकता रहता हैं | ऐसे में इस व्यवसाय को लम्बे समय तक चलाया जा सकता हैं |

16. ट्यूटर बने 

यदि आपकी किसी विषय में अच्छी पकड़ हैं तो आप ट्यूटर बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं | इसमें आपको किसी भी स्कूल या कॉलेज जाने की जरुरत नहीं हैं बस प्रतिदिन २-३ घंटे बच्चो को ऑनलाइन या ऑफलाइन पढाये और उनसे हर महीने के 1000 रूपए तक फीस चार्ज कर सकते हैं | पहले लोग इसे एक साइड बिज़नेस मानते थे लेकिन अब एक साथ कई बच्चो को ट्यूशन की सर्विस देकर इसी काम से लाखो रूपए कमाने के कारण यह फुल-टाइम बिज़नेस बन गया हैं |

17. आईआरसीटीसी एजेंट 

लम्बी दूरी के लिए ट्रेन का सफ़र सबसे किफायती व सुगम होता हैं | भारत में प्रतिदिन लाखो ट्रेन के टिकेट बुक किये जाते हैं  ऐसे में आप आईआरसीटीसी एजेंट बनकर एक महीने में ज्यादा से ज्यादा टिकेट बुक कर सकते हैं और हर ट्रांजैक्शन पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं | एजेंट बनाने के लिए आपको 30 हज़ार का डिमांड ड्राफ्ट बनाना हैं जिसमे कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने पर या फॉर्म कैंसिल होने पर 20 हज़ार रिफंड हो जाता हैं | एक एजेंट कमीशन के रूप में 80 हज़ार रूपए तक की कमाई कर सकता हैं |

18. फ्रीलैंसिंग करे (Freelancing)

आज के युग में हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन हैं जिससे आप घर बैठे ही कई काम पूरे कर सकते हैं | उसी में आप फ्री टाइम में फ्रीलैंसिंग कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं | वर्तमान में बहुत से मगज़ीन या वेबसाइट आर्टिकल लिखने के लिए भुक्तान करती हैं आप एक आर्टिकल के बदले 1000 रूपए तक कमा सकते हैं | इस व्यवसाय में आपको कुछ भी नहीं लगाना पड़ता हैं बस लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपने स्किल्स का उपयोग करके आर्टिकल तैयार करे और हर महीने अच्छी खासी रकम प्राप्त करे |


Frequently Asked Questions

सबसे कम निवेश का ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया ?

यदि आप कम पैसो के साथ एक फायदेमंद बिज़नेस करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग या यूट्युबिंग शुरू करे, थोड़े से निवेश और कड़ी मेहनत से आप कुछ समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं |

घर से किये जाने वाला व कम लागत वाला व्यवसाय कौन से हैं ?

घर से शुरू करने के लिए आपको स्किल्स बेस्ड व्यवसाय करने होगे, जिसमे ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरू किया जा सकता हैं उदहारण के तौर पर घर से सामान बेचना, फ्रीलैंसिंग, कोल्ड स्टोरेज, इत्यादि |

लम्बे समय तक चलने वाला व्यवसाय कौन सा हैं ?

देखा जाए तो ऊपर उल्लेखित सभी व्यवसाय लम्बे समय तक चलाये जा सकते हैं हालांकि भविष्य में मांग में कमी या बढ़ोत्तरी होने पर व्यवासय से आपकी कमाई को कितना प्रभाव पड़ेगा यह कहा नहीं जा सकता |

2022 के Low Investment Business Ideas में बेहतर कौन सा हैं ?

अभी बाजार में इतने आईडिया उपलब्ध हैं कि इसमें कईयो को कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता हैं | यह आप निर्भर करता हैं की आप किस व्यवसाय को शुरू करने में रूचि रखते हैं | 

No comments