JPG फाइल को Word फाइल में कैसे बदले? How to Convert JPG to Word/Text in Hindi - दोस्तों कई बार हमें किसी इमेज या डॉक्यूमेंट में छपी सामग्री में कुछ फेर बदल करने यानी text edit करने के लिए पूरे शब्दों को दोबारा से type करना पड़ता हैं जो कि काफी उबाऊ होने व थका देने वाला काम वाला होता हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं कि अगर आप JPG फाइल को word file में कन्वर्ट कर दे तो यह काम चुटकियो में किया जा सकता हैं | अगर आपको इसके बारे में पता न हो तो जान ले कि अब बहुत से ऐसे कई ऑनलाइन टूल उपलब्ध हैं जिसमे बिना किसी चार्ज के इमेज फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट किया जा सकता हैं |
JPG File को Word File में कैसे बदले? JPG To Doc/Docx Convertor
दोस्तों जैसा की आपको पता हैं कि हर एक फाइल की उसकी फॉर्मेट से पहचान होती हैं जैसे की इमेज का JPG या JPEG वही वर्ड फाइल का .doc या .docx होता हैं | एक तरफ जहा इमेज फाइल पर प्रदर्शित सामग्री में फेर बदल करना बहुत मुश्किल होता हैं वही वर्ड फाइल में जब चाहे अपने मन मुताबिक़ बदलाव कर उसे सेव किया जा सकता हैं | हालंकि जब बात इनके रूप बदलने (Convert) की आती हैं तो गूगल पर बहुत सी वेबसाइट मिल जाती हैं जो मुफ्त में JPG फाइल को Word File में कन्वर्ट करने की सुविधा देती हैं |
हम इस लेख में कुछ चुनिन्दा टूल और वेबसाइट के बारे में जानकारी देगे जो JPG/JPEG फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने में पूरी तरह कारगर हैं बस फोटो अपलोड करे और online file convert करे |
Zamzar - Free Conversion Tool
यह एक वेबसाइट होने के साथ साथ फ्री ऑनलाइन फाइल कन्वर्शन टूल हैं जिसमे अधिकतम 50MB की फाइल साइज़ की फोटो को .doc .docx में कन्वर्ट कर सकते हैं | इसमें आप अपने कंप्यूटर, बॉक्स, गूगल ड्राइव, वनड्राइव, ड्रापबॉक्स में किसी से भी JPEG फाइल को अपलोड करके डॉक्यूमेंट फॉर्मेट csv, webp, psd जैसे अन्य कई format में एक क्लिक से कन्वर्ट कर सकते हैं | अगर आप वेबसाइट उपयोग करते हैं तो पहले इमेज फाइल को अपलोड करे और file format चुने जिसमे आप कन्वर्ट करना चाहते हैं | Convert Now बटन पर क्लिक करने के कुछ समय बाद आपकी फाइल तैयार हो जायेगी, Converted File को आप ईमेल एड्रेस पर पर प्राप्त कर सकते हैं |
Online2Pdf
यह वेबसाइट भी Free में JPG से Word फाइल में कन्वर्ट करने की सुविधा देती हैं | इसमें अधिकतम 100 MB की फाइल और एक साथ 150 MB से अधिक नहीं होना चाहिए | एक बार में 20 फाइल को कण्ट्रोल बटन से चुनाव कर उसे कन्वर्ट .docx में कन्वर्ट कर सकते हैं | इसकी खासियत की बात बिना किसी ईमेल आईडी व सॉफ्टवेर इंस्टाल किये बिना इसका उपयोग संभव हैं | प्रीमियम ऑफर से भरा यह ऑनलाइन फ्री टूल प्रष्टो को घुमाने, क्रमित करने के साथ फाइलो को विभाजित करने जैसे कई प्रीमियम विकल्प मिलते हैं जो .doc या .docx फाइल को एडिटिंग में काफी काम आते हैं |
Photo To Word Convertor
इमेज फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने वाली यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिसे एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करके फाइल को कन्वर्ट कर सकते हैं | खासियत की बात करे तो स्कैन की गई छवि से टेक्स्ट निकालने, और इसे वर्ड, टेक्स्ट में बदलने के लिए महज कुछ सेकंड्स लगते हैं | दोनों प्रारूपो में पूरी तरह से संगत होने के कारण इस एप आप आसानी से JPEG को Word दस्तावेजो में बदल सकते हैं | 46 से अधिक भाषाओं के समर्थन के साथ छवियो से टेक्स्ट निकाले (JPG, BMP,TIFF, JIF) और वर्ड और टेक्स्ट आउटपुट प्रारूप प्राप्त करे |
Batch Word To JPG Convertor के द्वारा
यह एक ऑफलाइन सॉफ्टवेर हैं जिसमे आपको वेब पर इमेज या डाटा अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती हैं | यह एक बहुत ही सुरक्षित टूल हैं जो बिना किसी टूलबार या एडवेयर को स्थापित किये बिना आपके स्थानीय पीसी में परिवर्तित करता है | यह JPEG To Word Converter एक ऐसा मुफ्त सॉफ्टवेर प्रोग्राम हैं जो एक बार में कन्वर्ट करने के लिए सैकड़ो या हज़ारो फाइल जोड़ने की अनुमति देता हैं | इसमें आउटपुट इमेज का साइज़ सेट करने के साथ आप बेहतर गुणवत्ता पाने के लिए DPI मान सेट कर सकते हैं | अगर आपके इस्वतेमाल में रूचि रखते हैं तो र्तमान में दो वर्शन (1.1.3) उपलब्ध हैं जो इमेज के लिए DOC, DOCX, RTF, HTML / HTM और ODT (ओपन डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) का समर्थन करते हैं |
Convertio के द्वारा
JPEG फाइल को Word File में कन्वर्ट करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हैं क्यूंकि इसका क्रोम एक्सटेंशन अपने ब्राउज़र में इंस्टाल कर सकते हैं | अपने कंप्यूटर, गूगल ड्राइव, ड्रापबॉक्स, यूआरएल या ड्रैग करके जेपीजी फाइल को पेज पर अपलोड करके .doc/.docx में convert बटन पर क्लिक कर एक झटके में कन्वर्ट कर सकते हैं | इसमें भी आप इमेज फाइल को जिस भी फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो उसे ड्राप-डाउन मेनू से सेलेक्ट करने की सुविधा मिलती हैं | कनवर्टेड वर्ड फाइल को डाउनलोड करने के लिए साइन अप की जरुरत नहीं हैं, आप जब चाहे अपनी jpg फ़ाइलों को ऑनलाइन और मुफ़्त में दस्तावेज़ में बदलें |
इसे भी देखे:
No comments