PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain - फ़ोनपे से लोन कैसे लेते हैं?

PhonePe se Loan Kaise Lete Hain - दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसे कमाने के विभिन्न तरीके की खोज कर रहा हैं कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता हैं तो कोई नौकरी करके, लेकिन जब हम कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो हमें एकाएक पैसे की जरुरत पड़ती हैं ऐसे में आप कुछ ही मिनटों के अंदर PhonePe से लोन ले सकते हैं |

देखा जाए तो प्ले स्टोर पर IndiaBulls dhani जैसी कई एप्लीकेशन पहले से मौजूद हैं जिसमे आप 15 हजार तक का ऋण बिना कोई गारंटी के ले सकते हैं उसी तरह आप इस पोस्ट में जानेगे कि PhonePe Se Loan Kaise Apply करे |

PhonePe Se Loan Kaise Lete Hai

Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer जैसे कई कामो के लिए गूगल पे, पेटीएम् एप उपर्युक्त हैं लेकिन अगर loan लेने की बात की जाए तो यह एप्स निराधार साबित होती हैं वही इस केटेगरी में phonepe एप इन सभी कामो के अतरिक्त लोन की सुविधा प्रदान करता हैं जिसमे paperless process के तहत कम ब्याज दर के साथ कोई भी व्यक्ति आसानी से लोन प्राप्त कर सकता हैं 

PhonePe क्या हैं? (What is PhonePe)

दोस्तों इस पोस्ट से पहले हम बता ही चुके हैं कि फ़ोनपे का मालिक कौन हैं व फोनेपे किस देश की कंपनी हैं? अगर आप PhonePe App से Loan Apply करने की सोच रहे हैं तो यह जान ले कि यह एक ऐसी डिजिटल एप हैं जो सभी उपयोगकर्ताओं को loan service के अलावा अतिरिक्त ऑनलाइन भुक्तान, बकाया बिल का भुक्तान, इंश्योरेंस सोने में निवेश जैसी कई सुविधाए प्रदान करती हैं | आपको इसमें QR Code Scan करके पैसे का लेनदेन का विकल्प मिलता हैं जो की सुरक्षा की दृष्टि से हर मानक पर खरा उतरता हैं |

PhonePe लोन कहा से मिलता हैं?

आप में से बहुत से लोगो को पता नहीं होगा कि PhonePe खुद लोन नहीं देती हैं वो फ्लिप्कार्ट एप के माध्यम से लोन लोन प्रोवाइड करवाती हैं | जब कोई फ़ोनपे एप पर लोन के लिए आवेदन करता हैं तो उसे सबसे पहले Flipkart PayLater को लिंक करना होता हैं | जो कस्टमर PhonePe App के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं वो उनके जमा किये हुए दस्तावेज का Verification करती हैं तत्पश्चात उनके बैंक खाते में लोन की राशि जमा करती हैं |

PhonePe से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

फ़ोनपे से लोन लेने के आवेदन करने केलिए आवेदनकर्ता को कुछ दस्तावेजो की प्रति जमा करनी होती हैं जिसमे आधार कार्ड व पैन कार्ड साथ ही civil score के हिसाब से आपका loan approve किया जाएगा जैसे की अगर आपका सिविल स्कोर 700+ हैं तो आप 5 हजार से 50 हजार तक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

PhonePe से लोन कैसे लेते हैं? (PhonePe Se Loan Kaise Lete Hai)

लोन लेने के लिए Phonepe App का आपकी डिवाइस में होना जरुरी हैं जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | नए उपयोगकर्ता फोनेपे एप वॉलेट अकाउंट बनाकर आगे की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं | तो आइये जानते हैं कि PhonePe Se Loan Kaise Lete hain in hindi -
  • पहला चरण - सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वहा से PhonePe App Download कर उसे अपने फ़ोन पर इनस्टॉल करे |
  • दूसरा चरण - अब स्क्रीन को स्लाइड करे New Account Create करने के लिये आगे बढे |
  • तीसरा चरण -अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर उसे प्राप्त Otp Verify करे |
  • चौथा चरण -अब अपना बैंक की जानकारी उसे एप से लिंक करे और 4 अंको का Secret Pin सेट करे |
  • पाँचवा चरण - लोन आसानी से लेने के लिए अपने फ्लिप्कार्ट अकाउंट को जोड़े और उसमे Flipkart Pay Later विकल्प को Activate करे |
  • छठवा चरण - आखिर में आवेदनकर्ता को अपना Aadhaar Card और Pan Card की फोटो क्लिक करे उसे अपलोड करना होगा, अगर आपका Cibil Score 700+ हुआ तो आपका PhonePe Loan Approve हो जाएगा |


इसे भी देखे: PhonePe Customer Care Numbers


फोनेपे से लोन कैसे लेते हैं से जुड़े कुछ जरूरी प्रश्न 

PhonePe से लोन लेने के आवश्यक आयु क्या हैं?

फ़ोनपे पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18+ होनी चाहिए |

फोनेपे लोन को बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जा सकता हैं?

लोन स्वीकृत होने पर लोन ली गई राशि आपके PhonePe wallet में जोड़ दी जायेगी जिसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड बिल, रिचार्ज, बिजली बिल, मोबाइल बिल, ऑनलाइन शौपिंग, लोन रीपेमेंट जैसे कई कामो में भुक्तान में किया जा सकता हैं |

क्या PhonePe App से Loan लेने के लिए Income Proof की आवश्यकता हैं?

जी नहीं! Insant Loan Service के तहत छोटी राशि का ऋण प्रदान करने की वजह से किसी आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं हैं |

PhonePe से कितना लोन मिल सकता हैं?

वैसे फोनेपे से कम से कम 5 हजार और अधिकतम 50 हजार तक का लोन लिया जा सकता हैं लेकिन वो आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता हैं | वही अगर आपका स्क्रे 700 से नीचे हैं तो आपको लोन मिलने की उम्मीद बहुत कम हैं |

आखिर में

इस लेख के अंत में आशा करता हु कि अब आपको समझ गए होगे कि फोनेपे से लोन कैसे लेते हैं?  अब आसानी से फ़ोनपे एप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | याद रखे लोन ली गई राशि को समय से भुक्तान जरूर करे वर्ना आपको पेनालिटी देनी पड़ सकती हैं | अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स लिखकर हमें सूचित करे | 

No comments