नमस्कार दोस्तों, आजकल सभी के हाथ में मोबाइल हैं जिस वजह से हर प्रश्न का उत्तर
सिर्फ गूगल पर search करने से मिल जाता हैं | इसके साथ अगर आप गूगल से अपना नाम
जानना चाहते हैं तो Google Mera Naam Kya Hain बोलकर भी अपने प्रश्न का
उत्तर चुटकियो में प्राप्त कर सकते हैं |
किसी भी बात कि जानकारी न होने पर गूगल ही एकमात्र एक ऐसा श्रोत हैं जो आपको एकदम
सही व सटीक जानकारी प्रदान करता हैं लेकिन कभी कभी हम टाइप करने की अपेक्षा बोलकर
काम करना ज्यादा पसंद होता हैं वहां पर Google Assistant फीचर बड़ा काम आता हैं
जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान व मनोरंजन से भरा होता हैं |
गूगल सर्च इंजन होने के कारण ज्ञान का एक पिटारा हैं जिसके पास लगभग आपके हर एक
प्रश्न का उत्तर होता हैं जैसे की आप अगर पूछते हैं कि
गूगल का मालिक कौन हैं?
या फिर गूगल मेरा नाम क्या हैं? तो तो गूगल
असिस्टेंट सेकंड में भीतर आपके सामने उत्तर प्रस्तुत कर देगा |
Google हर एंड्राइड फ़ोन में पहले से इनस्टॉल होता हैं बस एक बार Google Assistant
पर Ok Google बोलकर देखे उअर हर सवाल का Result पाए | आप सोचते होगे की गूगल के
हमारी Personal Information कहा से मिलती हैं तो यह जान ले कि आप जो अपने
स्मार्टफ़ोन में सर्च व करते रहते हैं वह सारी जानकारी आपके Google Account में
स्टोर होती जाती हैं |
देखा जाए तो गूगल एक मात्र एक ऐसा सर्च इंजन हैं जिसके कई सारे प्रीमियम
प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बाजार में मुफ्त में उपलब्ध हैं जिसमे
Google Maps,
AdSense, Gmail, Chrome एप का इस्म्तेमाल हर Android Smartphone में बहुतायत में किया
जाता हैं |
गूगल मेरा नाम क्या हैं? Google Mera Naam Kya Hain?
गूगल द्वारा पेश किया गया
Voice Assistant
एक स्मार्ट फीचर हैं जो सिर्फ बोलने भर से एक्टिवेट हो जाता हैं | आप अपने बारे
में नाम, जन्मदिन, जन्म की तारीख, इत्यादि पूछकर देखे | आप चाहे तो अपने परिचय
में सुधार कर सकते हैं फिर वह आपको उस नाम से ही बुलाएगी |
गूगल असिस्टेंस चालु होते हैं चार बिंदु जो नीले, लाल, पीले, हरे रंग के होते हैं
इसके बाद आप Google से कोई भी प्रश्न या मेरा नाम क्या हैं भी पूछ सकते हैं |
यदि आप नए हैं और आपको पता नहीं हैं कि Google से अपना नाम कैसे बुलवाते हैं तो
निराश न हो क्यूंकि मैं आपको इस लेख में एकदम बारीकी से बताउगा की गूगल को अपना
नाम कैसे बताते हैं |
Google को अपना नाम कैसे बताये?
गूगल को आपका नाम स्वयं पता नहीं लगता वह आपके दिए गए डाटा के अनुसार आपके नाम को
बोलकर बताता हैं चलिए नीचे दिए गए स्टेप्स से जानते हैं कि Google को अपना नाम
कैसे बताते हैं -
Google Assistant से अपना नाम अलग आवाज़ में सुनने के लिए क्या करे?
अभी तक आपने Google Assistant पर कोई भी सवाल पूछने पर उनसे एक ही आवाज़ में जवाब
में मिलता होगा जिससे सुनकर आप बोर हो गए होगे इसलिए हम Google Assistant के एक
और नए Feature के बारे बताने वाले हैं जिसमे आप वह आवाज चुनने के लिए स्वतंत्र
हैं जो आपकी सहायता आपको जवाब देने के लिए उपयोग करेगी |
1. Google App: गूगल एप बड़ी ही आसानी से आपको अपने फ़ोन के होमपेज पर मिल
जायेगी, न मिलने की दश में आप Search बॉक्स में गूगल लिखकर इसे प्राप्त कर सकते
हैं |
2. Google Assistant: इसमें आपको एक Assistant नामक एक फीचर मिलता
हैं जो किसी भी समय Ok Google बोलने पर सक्रिय हो जाता हैं | इसके अंदर आपको इससे
जुड़े अन्य सेटिंग्स मिल जायेगी जो काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं |
3. Assistance Voice & Sounds: इसमें हमको कई सारी आवाज़ के विकल्प मिलते हैं जैसे लाल रंग में महिला व संतरी रंग में आदमी की आवाज़, इसी तरह आगे बढ़ने पर कई आवाज़ सुनकर आप अपनी मनपसंद Assistant voice चुन सकते हैं जिसका उपयोग आपका सहायक आपको जवाब देने के लिए करेगा |
Google Assistant की विशेषताए
Set a Timer: अगर आपको सुबह जल्दी उठाना हैं तो आपको मोबाइल चुने की आवश्यकता नहीं हैं बस Hey Google बोले और उसके बाद वह समय बोले जितने बजे के लिए आपको Alarm Set करना हैं उदहारण के लिए हे गूगल सुबह 5 बजे का अलार्म लगा दो.
नेविगेशन खोले: गाडी चलाते समय फ़ोन पकड़कर इस्तेमाल करन खतरनाक हो सकता हैं ऐसे में आप जाने वाली डेस्टिनेशन का नाम बोलकर को नेविगेशन को चालु कर सकते हैं |
Call या Message करे: गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके आप किसी भी व्यक्ति को Message या Call कर सकते हैं, बस उस व्यक्ति का नाम बोले जिसको आप कॉल करना या message भेजना चाहते हैं |
विडियो प्ले करे: आप YouTube पर किसी भी video को देखने के लिए बस उस Google Assistant पर उसका नाम बोलकर देखे | कुछ ही सेकंड में वह विडियो आपकी स्क्रीन पर प्ले हो जाएगा |
Control Multiple Device: गूगल असिस्टेंट पूरी तरह Voice Command पर काम करता हैं आप इसमें के साथ कई डिवाइस जोड़कर उन डिवाइस को कही से भी नियंत्रित कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
गूगल मैं कौन हूँ? मेरा नाम हिंदी में बताइए
गूगल असिस्टेंट को सक्रिय करने के बाद आप कभी भी फ़ोन के माइक में मैं कौन हूँ? मेरा नाम हिंदी में बताइए बोलकर देखे | ऐसा कहते ही गूगल असिस्टेंट आपके नाम का उच्चारण हिंदी में भाषा में करेगे | आप चाहे तो अपना Nick Name बोलकर देख सकते हैं |
गूगल आज का तापमान कितना हैं?
आपको अगर अपने या किसी अन्य शहर का तापमान पता करना हो तो गूगल असिस्टेंट पर बोल सकते हैं की आज का तापमान क्या हैं इसके बाद तुरंत जवाब आएगा की इतना डिग्री तापमान हैं | आप चाहे तो हर दिन यह बोलकर तापमान का पता कर सकते हैं |
मेरा मोबाइल नंबर क्या हैं?
जब भी आप गूगल असिस्टेंट से पूछेगे की मेरा मोबाइल नंबर क्या हैं, वह आपके नंबर को खोजकर आपको बताएगी जो आपके Assistant Account में Save कर रखा हैं | मोबाइल नंबर बदलने पर इसे आप बदल भी सकते हैं |
गूगल आज की ताज़ा खबर सुनाओ
यदि आप गूगल से पूछते हैं की आज की ताज़ा खबर क्या हैं तो गूगल आज की सभी ताज़ा खबरे एक एक करके आपको सुनाएगा |
मेरी शादी किस साल में होगी
गूगल असिस्टेंट से अपनी शादी की उम्र पूछने पर आपकी प्रोफाइल से जन्म की तारीख से हिसाब लगाकर आपको बताएगा की आपकी शादी किस साल होगी हालांकि यह जानकारी कभी कदार ही सत्य निकलती हैं |
सर आपने बहुत अच्छी जानकरी दी है गूगल मेरा नाम क्या है" इसके बारे में
ReplyDelete