मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे? जाने ऑनलाइन पैसे कमाए ब्लॉग से

दोस्तों कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोगो के काम धंधे बंद हो गये हैं ऐसे में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने ले प्रयास में लगा हैं | देखा जाए तो लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से ब्लॉग्गिंग एक सबसे बढ़िया व सुरक्षित तरीका हैं लेकिन जिनके पास नहीं हैं वो लोग मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे यह एक प्रश्न उठता हैं |

भारत की जनसँख्या अरबो में हैं ऐसे में कई लोगो पास के अलग अलग idea और skills की भरमार हैं जिसको अन्य लोगो तक पहुचाने के लिए Blogging एक बढ़िया प्लेटफार्म हैं | हालांकि ब्लॉग बनाने व आर्टिकल लिखने के लिए कंप्यूटर उपर्युक्त रहता हैं लेकिन पैसे की कमी या पर्याप्त समय न मिलने के कारण मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना पैसे कमाने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं |

आज इस पोस्ट में मोबाइल या स्मार्टफ़ोन से ब्लॉग्गिंग कैसे करे इससे जुडी सभी जानकारी हमने दी हैं आप धैर्यतापूर्वक इसे अंत तक जरूर पढ़े |

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे? जाने ऑनलाइन पैसे कमाए ब्लॉग से

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे 

आशा हैं आप हमारे पिछले पोस्ट से फ्री ब्लॉग बनाने में सफल रहे होगे | अब अगर आप Mobile Phone से Blogging करना चाहते हैं तो यह यह लैपटॉप में ब्लॉग्गिंग करने जितना ही आसान हैं | आप चाहे तो इसके लिए Apps की सहायता ले सकते हैं या सीधे Browser के माध्यम से blogging start कर सकते हैं |

वर्तमान में बहुत से ब्लॉग पर मोबाइल से आर्टिकल पब्लिश व अपडेट किये जा रहे हैं जिसके लिए बहुत महंगे या बड़ी स्क्रीन वाली फ़ोन की जरुरत नहीं होती हैं | आप बस इतना ध्यान रखे की जितना काम करता जाए उसे save भी करते जाए ताकि बैटरी ख़त्म या किसी कारणवश टैब बंद हो जाने पर आपकी मेहनत बेकार ना जाए |

Types of Blogging

जैसे कि आपको पता ही होगा की ब्लॉग दो प्रकार के होते है 

  1. Free Blogging (Blogger.com)
  2. Paid Blogging (WordPress)

Free Blogging गूगल द्वारा दी गई ब्लॉगर Platform मे होती है | जबकि Paid Blogging वर्डप्रेस मे होती है | इसके लिए आपको Hosting और Domain खरीदनी होती है | आपको मोबाइल मे फ्री ब्लॉग बनाने के लिए Chrome Browser या कोई अन्य Browser प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है Mobile se Blogging सबसे पहले आप अपना अकाउंट ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर बनाये |


#1 Blogger App से Blogging करे 

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए प्ले स्टोर पर Blogger की App मौजूद हैं जिसमे आप Post लिखने, ड्राफ्ट में सेव करने या ब्लॉग में तुरंत प्रकाशित करने जैसी सुविधा मिलती हैं | हालंकि आपको इसमें कई सारे features जोड़े जाने बाकी हैं जो हो सकता हैं नए अपडेट में आपको देखने को मिल जाए |

#2 Chrome Browser का इस्तेमाल करे

आप बिना कोई एप डाउनलोड किये सीधे blogger.com पर जाकर अपने ब्लॉग को चला सकते हैं इसके लिए आपको आप Mozilla या chrome browser का उपयोग कर सकते हैं | 


आपको इसमें ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से लेकर theme edit, ब्लॉग का फॉण्ट बदलने जैसे कई जरूरी features मिल जाते हैं | यह फर्क नहीं पड़ता की आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर हैं या ब्लॉगर पर बस अपने ब्राउज़र खोले और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करे |

मोबाइल पर Free Blogging कैसे करे?

यदि आप फ्री वाला ब्लॉग बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको क्रोम ब्राउज़र से Blogger को सर्च करे या प्ले स्टोर से ब्लॉगर एप डाउनलोड करे |

  • वेबसाइट से करने पर Blogger.com की जो पहले लिंक आयगी उस पर क्लिक करे |
  • उसके बाद  Create A Blog या Sign In पर क्लिक करे |
  • इसमें आपको  अपनी Gmail id से Log In करना होगा पासवर्ड डालकर Next बटन पर click करे |
sign in to blogger
  • अब आपके पास एक नया पेज आयेगा इसमें आपको अपना Title Select करना होगा  इसका मतलब यह है की आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है |
choose your blog name
  • इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का Address डालना होता है |
blog display name
  • Address डालने के तुरंत बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए Template Select करना होता है जो आपको ब्लॉग के लिए अच्छा हो |
  • अब आप Create Blog पर क्लिक कर दे |
  • अब आप का ब्लॉग बन कर तैयार है आप व View Blog पर क्लिक कर के देख सकते है आप अपने अर्क्टिकल लिख कर पोस्ट कर सकते है |

#3 WordPress App

दोस्तों WordPress जैसे आप ब्राउज़र में इस्तेमाल करते हैं वैसे ही आप WordPress app के द्वारा मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने में सक्षम हो सकते हैं | इसमें आपका ब्लॉग का dashboard बिलकुल वैसे ही खुलेगा जैसा लैपटॉप में खुलता हैं |

आप इस एप में Seo friendly blog post लिखने के लिए plugins भी इनस्टॉल कर सकते हैं और सभी पुराने पोस्ट को edit या update भी कर सकते हैं | iइसके साथ बिना internet enable किये पोस्ट लिखकर उसे draft में सेव रख सकते हो और किसी भी समय ऑनलाइन आकर उसे पब्लिश कर सकते हैं |

Mobile से Paid Blogging कैसे करे

अगर आप मोबाइल से Wordpress पर paid Blogging करना चाहते है जोकि Blogger.com से काफी बेहतर है तो आपको wordpress.com पर अकाउंट बनाना होगा |  

वर्डप्रेस paid ब्लॉग्गिंग के लिए आपको Hosting Plan aur Domain खरीदना होगा यदि आपने paid WordPress खरीद लिया तो आपको वर्डप्रेस install करते समय एक URL मिलता है जिसका उपयोग आप ब्राउज़र मे enter करने मे कर सकते और Login करते समय आपको वैसा ही Interface देखने को मिलेगा जैसा की आपको कंप्यूटर मे देखने को मिलता है | आप चाहे तो Wordpress App भी डाउनलोड भी कर सकते है |


#4 Google Docs App पर आर्टिकल लिखे 

एक ब्लॉग बिना आर्टिकल के अधूरा हैं ऐसे में लिखने के लिए आप Google docs app की मदद ले सकते हैं | इसकी मदद से आप कही भी कभी भी बस अपना मोबाइल उठाये ब्लॉग्गिंग करना शुरू कर सकते हैं | अच्छी बात ये हैं कि जैसे जैसे आप टाइप करते जायेगे यह एप स्वचालित रूप से save करता जायेगा |

हालंकि अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर हैं तो यह एप आपके लिए निरर्थक हैं | फिर भी आप इसमें बोलकर पोस्ट लिख सकते हैं और कभी भी ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं |

Blog बनाने के से जुडी जरूरी बाते 

दोस्तों अगर आप नए हैं और सोच रहे हैं मोबाइल से Blogging कैसे शुरू करे और इसमें कितना खर्चा आएगा तो ये जान ले की आप दो तरह से ब्लॉग बना सकते हैं पहला मुफ्त में और दूसरा पैसा खर्च करके | जैसा कि मेरा यह ब्लॉग मुफ्त में बना हैं | इसमें आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर में से किसी एक चुन सकते हैं दोनों ही Best Blogging Platform हैं |

Mobile से Blogging के Benefits

  1. दोस्तों मोबाइल से ब्लॉग्गिंग के बहुत से फायदे है |
  2. आप मोबाइल के साथ कभी भी कही भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है |
  3. आपको मोबाइल के keyboard बहुत अच्छी तरह से याद होते है जिससे आप जल्दी जल्दी टाइप कर सकते है |
  4. आप मोबाइल से घर पर पैसे कमा सकते है |

अंतिम सुझाव 

हम आशा करते हैं आपको मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे जरूर समझ गए होगे | अब आप भी मेरी तरह मुफ्त में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं | Mobile Blogging के लिए ऊपर पर्याप्त जानकारी दे दी गई हैं अगर आपके मन में अभी भी प्रश्न या सुझाव हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से सूचित करे |

इस जानकारी को अन्य लोगो तक पहुचाने के लिए आप इस लेख को social media पर भी शेयर कर सकते हैं इसके अतिरिक्त Mobile se Blogging in Hindi से जुडी अधिक जानकारी पाने के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े |

2 comments:

  1. सर मे कों सी होस्टिंग लु होस्टिंगर या ब्लूहोस्ट

    ReplyDelete
  2. होस्टिंगर सही रहेगी

    ReplyDelete