Jio Phone से पैसे कैसे कमाए - सबसे आसान तरीके हिंदी में

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आधुनिक पर हर कोई स्मार्टफ़ोन चलाता हैं और अपने अधिकतर काम उसी से करता हैं लेकिन जब बात कम दाम में मल्टीमीडिया फ़ोन की होती हैं जो jio phone सबसे ऊपर आता हैं | अगर आप जियो फ़ोन उपयोग करते हैं तो आपके मन में सवाल जरूर आता होगा ही Jio Phone से पैसे कैसे कमाए |
Jio Phone से पैसे कैसे कमाए

आजकल स्मार्टफ़ोन हर व्यक्ति की जरुरत बन गया हैं कोई अपनी बोरियत मिटाने तो कोई ऑफिस का काम करने  वही Students घर बैठे पैसे कमाने के तरीको की खोज स्मार्टफ़ोन पर करते रहते हैं | जिनके पास स्मार्टफ़ोन नहीं हैं वो Jio Phone Se Paise kamana चाहते हैं और काफी सारा समय ऑनलाइन खोजो में निकाल देते हैं | मेरे दोस्तों को पता नहीं कि जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए यूट्यूब पर विडियो देखने पर समय के साथ मेहनत भी बेकार हो जाती हैं |
दोस्तों जियो फ़ोन में मूवी डाउनलोड करने जितना Jio Phone से पैसे कमाना आसान नहीं हैं | हां छोटी सी स्लेक्किरीन में आपको थोड़ी दिक्नकत जरूर हो सकती हैं लेकिन नामुनकिन नहीं हैं |आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको से Jio Phone से Paise Kama सकते हैं |

जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए - Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye 

दोस्तों इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसे वेबसाइट हैं जो Jio Phone से money earn करने के कई तरीके बताती हैं जिनमे से कुछ ही कारगर होते हैं |  इस पोस्ट में हम आपके लिए सभी genuine तरीके लेकर आये हैं जिनमे बिना किसी निवेश के आप पैसे कमा सकते हैं |

1. Survey में भाग लेकर 

Jio Phone के इस्तेमाल से आप विभिन्न Survey में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं | जैसा की बहुत सारी  कंपनिया उपभोक्ताओं की रूचि के अनुसार उत्पाद  तैयार करने का प्रयास करती हैं ऐसे में वे उपभोक्ताओं की रुचि जानने के लिए तरह तरह के सर्वे चलती रहती हैं | आपने अपने Jio Phone से उन्ही में एक तोलुना सर्वे में भाग ले सकते हैं और कुछ सरल सवालों के जवाब देकर जियो फ़ोन से पैसे कमा सकते हैं | ज्यादा जानकारी के लिए आप तोलुना सर्वे से रिवॉर्ड कैसे प्राप्त करे पोस्ट पर एक नजर दाल सकते हैं |

2. Facebook Group या Page बनाकर 

बहुत से लोगो ने Facebook से पैसे कमाने के बारे में नहीं सुना होगा जबकि यह काफी आसान काम हैं | आपको अपने Jio Phone से एक Facebook page या group बनाना होगा और उसमे ढेरो like या members जोड़ने होगे | अगर आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो आप उसमे  promotion के जरिये, ads के द्वारा पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो पेज की pouplarity के हिसाब से उसे किसी व्यक्ति को बेचकर मुफ्त में पैसे कमा सकते हैं |

3. Affiliate Marketing द्वारा 

Jio फ़ोन के माध्यम से आप Affiliate Marketing द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं | यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे सुरक्षित तरीका हैं जिसमे आपको amazon, flipkart जैसी कंपनी के affliate program में भाग लेना होगा | एक बार आप जब उनके promoter बन जाते हैं तो आप उत्पाद को अपने लिंक के माध्यम से बेचकर हर sale पर commission प्राप्त कर सकते हैं | आप अपने लिंक द्वारा अधिक से अधिक उत्पाद बेचकर ढेरो रूपए कमीशन के रूपए में कमा सकते हैं |


4. Jio Chat के Referral Program द्वारा 

अगर आपने अभी तक Jio Chat app डाउनलोड नहीं की हैं तो अभी करे क्यूंकि इसके referral offer में भाग लेकर 10 रूपए per refer कमा सकते हैं | इस ऑफर के अंतर्गत आपको आपको एप के अंदर एक रेफरल कोड या लिंक मिलेगा जिसका उपयोग आप दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए कर सकते हैं और एक जियो चैट के खाते से अधिकतम दो हजार रूपए तक कमा सकते हैं |

5. URL Shortening करके कमाए

आप में से कई लोग खुद का लोग ब्लॉग चलाते होगे या सोशल मीडिया पर अच्छी फॉलोइंग रखते होगे अगर ऐसा हैं तो आपके पास jio phone से URL Shortening करके पैसे कमाने का सुनहरा अवसर हैं | इन्टरनेट पर कई वेबसाइट मौजूद हैं जैसे shorte.st, LinkShrink, Ity.im जिनमे आप अकाउंट रजिस्टर कर यूआरएल के हाइपरलिंक्स बना सकते हैं |

जब भी कोई विजिटर आपके Url links पर क्लिक करता हैं तो हर क्लिक के लिए आप कुछ न कुछ कमीशन जरूर कमायेगे | जितने ज्यादा लोग आपके लिंक पर क्लिक करते हैं उसी हिसाब से आपकी कमाई बढती जाती हैं | वैसे प्रत्येक एक हजार क्लिक के लिए आप भारतीय रूपए में 350 से 750 रूपए तक आय की संभावना हैं |

6. Blog से पैसे कमाए 

आप सभी को पता होगा कि ब्लॉगगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया जरिया हैं | आप जियो फ़ोन से ब्लॉग बनाकर ब्लॉग से पैसे कमाये जा सकते हैं जिसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन की भी आवश्यकता नही हैं | हालंकि जियो फ़ोन से article लिखने में थोड़ी समस्या जरूर होगी लेकिन जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ने लगेगा वैसे ही आपकी कमाई में वृद्धि होगी | 

तो दोस्तों अंत में यही आशा करता हूँ यह लेख जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए जरूर समझ आई होगी | वैसे और भी तरीके हैं जिसका उपयोग जिओ फ़ोन पर करके ढेरो पैसे कमा सकते हैं | उन तरीको के बारे में पूर्ण information होने पर हम उन्हें यहाँ जरूर साझा करेगे | अगर आपके समक्ष जिओ फ़ोन से पैसे कमाने से जुड़े कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो नीचे comment करके अवश्य सूचित करे |

No comments