खुद का ब्लॉग बनाकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना हर कोई चाहता हैं लेकिन फ्री ब्लॉग कैसे बनाए? पता न होने के कारण बहुत से लोग अभी तक इसकी पहुच से दूर हैं | आधुनिक युग में सभी के पास स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप में इन्टरनेट की सुविधा हैं जिसके माध्यम से वे बिना किसी निवेश के आप इंग्लिश या हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाये जा सकते हैं |
Blog या Website को बनाने के लिए Web Designer की आवश्यकता नहीं होती थोड़े से Knowledge से आप इसे स्वयं ही बना सकते हैं | आप अगर ब्लॉगर और वर्डप्रेस में Best Blogging Platform का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे पिछले आर्टिकल से आपको चुनाव में काफी सहायता मिलेगी |
ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कदम रखने वाले ब्लॉगस्पॉट से शुरुवात कर सकते हैं यह प्लेटफार्म गूगल का हैं और बिलकुल मुफ्त हैं | हालांकि अगर आप ब्लॉग में थोड़े बदलाव लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी बहुत html के बारे में जानकरी आवश्यक हैं |
ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर
ब्लॉग एक ऐसी जगह हैं जहा हर किसी को अपने निजी विचार या सुझाव लोगो को पहुचाने की खुली स्वतंत्रता हैं. इसको कोई भी अपनी Gmail ID के इस्म्तेमाल से मुफ्त में बनाकर ब्लॉगर बन सकता हैं और अपने ब्लॉग से सम्बंधित चीजे प्रकाशित करता सकता हैं |
ब्लॉग और वेबसाइट में काफी सारी समानताये हैं हालांकि वेबसाइट को अधिकतर Company संचालित करती हैं जिसमे वे अपने उत्पाद व् सुविधाओं की जानकारी देते हैं. इसके साथ वेबसाइट का आकार ब्लॉग से बड़ा होता हैं ऐसे में इसे बनाने के लिए investment के साथ मेहनत भी करनी पढ़ सकती हैं |
ब्लॉग कैसे बनाए
दोस्तों ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी निवेश की जरूरत नहीं होती हैं क्यूंकि ब्लॉगर गूगल का एक हिस्सा हैं ऐसे में आप Free blog बना सकते हैं वो आप पर निर्भर करता हैं की आप क्या चाहते हैं की अंग्रेजी या हिंदी ब्लॉग बनाए |
वर्तमान में ब्लॉग बनाने के लिए 2 प्लेटफार्म काफी लोकप्रिय हैं जिसमे पहला Blogger और दूसरा WordPress हैं | अगर आपके मन में अभी भी प्रश्न हैं की
ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे तो हमने पिछले पोस्ट में इससे जुडी सारी जानकारी साझा की हैं |
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए
सिर्फ एक Gmail account की इस्तेमाल से ब्लॉगर यानी BlogSpot पर हम खुद का ब्लॉग बना सकते हैं यह बिलकुल मुफ्त हैं | नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप Blog Free में बना सकते हो -
- अपने Computer या Laptop का Browser खोले और blogger.com पर जाए |
- अब Create your Blog पर क्लिक करे और अपनी Email Id और Password डालकर login करे |
- अब आपको ब्लॉग के लिए एक नाम (Title) डालना होगा, जिसके बाद Next बटन पर क्लिक करे |
- अगले पेज में आपको एक Web Address डालना होगा जिससे लोग आपके ब्लॉग को ऑनलाइन आसानी से ढूंढ सकेगे |
- अगले चरण में आपको Display name देना हैं जो आप अपने ब्लॉग के पाठकों को अपना नाम दिखाना चाहते हैं |
- आखिर में Finish बटन पर क्लिक करे और हो गया Free blog बनकर तैयार | अब आप अपने ब्लॉग में article लिख कर पोस्ट कर सकते हैं |
वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए
दोस्तों Free Me Blog बनाने के लिए wordpress भी एक अच्छा विकल्प हैं जिसमे wordpress.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं | इसकी खामियों की बात करे तो इसमें आपको blogspot की तरह ब्लॉग के url के आगे wordpress.com लगा मिलेगा |
हालंकि अगर अपने ब्लॉग को लम्बे समय तक चलाना चाहते हैं तो wordpress.org पर ब्लॉग बनाए | इसमें आपको बहुत सारे features के अलावा ढेरो plugins मिल जाते हैं जो आपके काम को आधा कर देगे | इसके साथ अगर आप ब्लॉग को website के तरह बनाना चाहते हैं तो इसके लिए ढेरो themes मिल जायेगी व
ब्लॉग का फॉण्ट चेंज कर सकते हैं |
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए
आधुनिक युग में हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन हैं ऐसे में यह प्रश्न उठता हैं की मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए? सबसे पहली बात की ब्लॉग बनाने के लिए कोई web designing कोर्स या कोई skill की आवश्यकता नही होती हैं जैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से BlogSpot पर ब्लॉग बना सकते हैं बिलकुल उसी तरह मोबाइल से ब्लॉग बनाया जा सकता हैं |
अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए हैं तो फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बड़ी स्क्रीन वाली डिवाइस जैसे लैपटॉप का इस्तेमाल करे क्यूंकि मोबाइल से कई चीजे करने में काफी दिक्कत होती हैं चाहे वो वेबसाइट में theme edit करने की हो या कोई gadget जोड़ने की |
इस पोस्ट के अंत में यही आशा करता हु की आपको समझ आ गया होगा की फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये, इसे दूसरो तक पहुचाने के लिए इसे सोशल मीडिया पर अवश्य साझा करे
No comments