Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals |
नमस्कार दोस्तों, लॉकडाउन के इस समय में ऑनलाइन खेलो के प्रति लोगो का रुझान काफी
बढ़ रहा हैं ऐसे में
पबजी,
फ्री फायर
खेल के साथ Ludo King Game समय व्यतीत करने का बढ़िया विकल्प साबित हो रहा हैं |
हम अकेले, दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ इस खेल का आनंद ले सकते हैं लेकिन
विजेता बनने के लिए बुद्धिमता और किस्मत का साथ होना जरूरी हैं | अगर आप इस खेल
में बार बार हार जाते हैं तो निराश न हो क्यूंकि हम इस लेख में लूडो किंग गेम
जीतने के कई टिप्स साझा कर रहे हैं जिसमे आप हर बार लूडो किंग गेम में विजयी
रहेगे |
What is Ludo King Game in Hindi
लूडो किंग एक ऐसा खेल हैं जिसमे एक समय में अधिकतम 4 व्यक्ति साथ में खेल सकते
हैं, ये खेल चौकोर बोर्ड पर खेला जाता हैं जिसमे एक पासे (Dice) का इस्म्तेमाल
किया जाता हैं | पासे में एक से लेकर 6 अंक मुद्रित होते हैं खिलाडी पासे को
चौकोर बोर्ड पर फेंकता हैं और घोषित नंबर के हिसाब से गोटी को आगे बढाता हैं |
खेल को जीतने के लिए खिलाडी को अपनी सभी 4 गोटियो को विजय करनी होती हैं | जो
सबसे पहले ऐसे करने में सफल होता है वही खिलाडी विजेता कहलाता हैं |
इसे भी देखे: जियो तम्बोला खेल कैसे खेले?
How To Win Ludo King Game - लूडो किंग गेम कैसे जीते?
यह खेल इतना प्रचलित हैं कि इसके बारे में हर कोई जानता हैं | Ludo King Game अब
एप्लीकेशन के रूप में उपलब्ध होने से इसके उपयोगकर्ता काफी बढ़ गए हैं लेकिन इसे
जीतने के लिए खेल के नियम जानने के अतिरिक्त कुछ Tips & Tricks का
सहारा लेकर आप इस गेम को आसानी से जीत साकेत हैं आइये इस पर एक नजर डालते हैं -
1. गोटीयो का चयन संभल कर करे
अधिकतर खिलाडी गोटियो के रंग पर कभी ध्यान नहीं देते हैं और कुछ मानते हैं "हरी
हराती हैं और पीली पिलाती हैं " जबकि ये सब अफवाहे मात्र हैं | Ludo King में
अधिकतर हरे रंग से खेलने पर Six आने की संभावनाए ज्यादा होती हैं |
2. ज्यादा से ज्यादा गोटी खोलने का प्रयास करे
शुरू में खिलाडी अपनी गोटी खोलने की अपेक्षा दुसरे की काटने में ज्यादा रूचि रखते
हैं ऐसे में अंत समय तक पूरी गोटिया खुल नहीं पाती हैं | अपनी गोटी को सुरक्षित
स्थान पर ले जाने के साथ हमेशा बंद गोटी खोलने का प्रयास करे क्यूंकि खेल
में आगे बढ़ने व अपने प्रतिद्वंदी को रोकने के लिए सभी गोटियो का खुला होना आवश्यक
हैं |
अगर आप एक ही गोटी लगातार चलते रहते हैं तो अन्य गोटियो को विजय में करने की
संभावना भी कम रहती हैं |
3. हमेशा स्टार पर रखने का प्रयास करे
गोटी को खोलने के साथ उसे सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाना भी आवश्यक हैं ऐसे में
हमेशा गोटी को Star Place पर रखकर सुरक्षित रखने की कोशिस करे |
खेल के नियम के अनुसार इस जगह पर गोटी कटेगी नहीं साथ ही आपके पास प्रतिद्वंदी
की गोटी काटने के कई विकल्प खुले रहते हैं |
4. बड़े अंको का समझदारी से उपयोग करे
लूडो किंग गेम में जिसके बड़े अंक खुलते रहते हैं उसकी जीतने की संभावना ज्यादा
रहती हैं लेकिन इसका ठीक से उपयोग आपकी जीत व हार निर्धारण करता हैं | मान ले
आपके दो बार छह अंक आये तो आपको नयी गोटी खोलने की अपेक्षा विजय पहुचने वाली गोटी
को विजय में पहुचाने में अंको का इस्तेमाल करे |
इसके विपरीत आप विजय के मुहाने पर बैठी प्रतिद्वंदी की गोटी को काटने के लिए बड़े
अंको का इस्तेमाल कर सक अपनी जीत का रास्ता प्रशस्त कर सकते हैं |
5. गोटी डबल करके कभी न खेले
खिलाडी अपनी गोटी को कटने से बचाने के लिए उसे डबल कर लेते हैं ऐसे में सिंगल
गोटी का उसे काटना नामुकिन होता हैं लेकिन इस तरीके से दोनों गोटी कटने का खतरा
बना रहता हैं क्यूंकि अगर किसी कारणवश आप उन्हें अलग करते हैं तो पीछे से आ रही
प्रतिद्वंदी की गोटी आपको दोनों गोटी को आसानी से काट सकती हैं |
इसे भी देखे:
गूगल का मालिक कौन हैं व गूगल किस देश की कंपनी हैं
अंतिम शब्द
आज हमने इस लेख में जाना कि लूडो किंग गेम क्या हैं व इसे कैसे जीते? हमारे
द्वारा दी गयी टिप्स और ट्रिक्स को Ludo King Game में लागू करे और अपने
गेमप्ले में सुधार करे |
हमारा अंतिम सुझाव यही हैं की उपरोक्त तरीके आपको गेम में आगे ले जाने में
मददगार साबित होगे लेकिन आपकी बुद्धिमता व खेल की परख आपको इस गेम का विजेता
बनाएगी |
No comments