दोस्तों जिस भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट होता हैं वह चाहता हैं कि उसकी अपने बैंक खाते तक आसान पहुच हो जिससे वो बैंक सम्बन्धी लेनदेन सरलता से कर सके ऐसे में बैंक की शाखा जितनी आपके घर के नजदीक होगी उतना ही आपके समय की बचत होगी |
ऐसा अक्सर देखा गया हैं जब एक व्यक्ति कही दूसरी जगह रहने लगता हैं तो वो अपने बैंक खात को ट्रान्सफर करना चाहता हैं ऐसे में जानकारी न होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाता , आज हम एसबीआई के खाताधारको को दुसरे एसबीआई ब्रांच में अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे? इससे जुडी साड़ी जानकारी आपसे साझा करेगे |
एसबीआई की दुसरे ब्रांच में अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे?
दोस्तों अगर आप अपनी बैंक ब्रांच या खाता ट्रान्सफर करने की सोच रहे हैं तो ये
जान ले ये प्रक्रिया बहुत आसान हैं सभी बैंक खातो के लिए खाता हस्तानांतरण
प्रक्रिया एक जैसे ही हैं इसमें आपको बस कुछ बातो का ध्यान रखना हैं -
- आपको एक बैंक मेनेजर को खाता ट्रान्सफर करने की एप्लीकेशन देनी होगी |
- खाताधारक की पासबुक जो जल्द ही अपडेट की गई हो |
- एप्लीकेशन में उस बैंक ब्रांच का नाम हो जिसमे आप अपना खाता ट्रान्सफर करवाना चाहते हैं |
अकाउंट ट्रान्सफर करने की एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा मेंश्रीमान/श्रीमती
दिनांक
विषय
महाशय,
मैं एसबीआई बैंक के लखनऊ ब्रांच का एक खाताधारक हु जिसकी खाता संख्या **** हैं | महोदय मैंने कुछ समय पहले ही श्रीनगर में शिफ्ट किया हैं इसलिए मैं अपने बचत खाते को एसबीआई के बैंक श्रीनगर ब्रांच में ट्रान्सफर करना चाहता हु ऐसे में आपसे सविनय निवेदन हैं कि प्रार्थी की प्राथना को स्वीकार करे | इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेगे, धन्यवाद |
नाम - राकेश कुमार
खाता संख्या - ****
मोबाइल नंबर - ****
हस्ताक्षर - सुभाष
बैंक मैनेज को एप्लीकेशन देने के बाद आपको कुछ नहीं करना हैं एक हफ्ते के अंदर
आपका खाता एसबीआई के दुसरे ब्रांच में ट्रान्सफर हो जाएगा | इसके बाद आपको उस
ब्रांच में कभी भी जाए और अपने खाता सम्बंधित लेनदेन करे |
ऑनलाइन अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे?
- इसके लिए सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाए |
- Personal Banking के अतर्गत Login बटन पर क्लिक करे |
- अब अपने एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग का Username और Password डालकर अपने खाते में लॉग इन करे |
- इसके बाद e-Services के अंतर्गत Transfer of Saving Account विकल्प का चयन करे |
- अब एसबीआई की जिस भी ब्रांच में अपना बचत खाता ट्रान्सफर करना चाहते हैं उसका विवरण भरे और सबमिट कर दे |
जरूरी बाते
- अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं हैं |
- अकाउंट ट्रान्सफर हो जाने के बाद बैक की ब्रांच का IFSC Code बदल जाएगा |
- इस प्रक्रिया में कम से कम 7 दिन का समय लग सकता हैं |
No comments