Google Pay Go India Offer
नमस्कार पाठको, जैसा की आपको पता होगा की गूगल पे ने हाल ही में गो इंडिया ऑफर के
साथ अपने उपयोगकर्ताओं को 501 रूपए तक के रिवॉर्ड की पेशकश कर रहा हैं |
इस ऑफर
के दौरान कई तरह के इवेंट आयेगे जिसमे पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने पर आप
रिवॉर्ड के रूप में जीती धनराशी अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं |
गेम
में आगे बढ़ने या शहर के टिकेट को अनलॉक करने के लिए किलोमीटर एकत्र होगे जिसके
लिए एप में दिखाए गए भिन्न भिन्न टास्क पूरे करने की आवश्यकता होगी |
इसके साथ आप
Google Pay City Tickets Free
में पाने के लिए हमसे
टेलीग्राम
चैनल के माध्यम से जुड़ सकते हैं जहा हम प्रतिदिन चुनिन्दा शहरो के टिकेट साझा
करते हैं |
Go India Game - गो इंडिया गेम क्या हैं?
Google Pay App पर कुछ ही समय पहले Go India Game का आयोजन किया गया हैं जो की केवल 25 नवम्बर
2020 तक ही उपलब्ध हैं | इसमें आपको कुल 30 शहरो के टिकेट खोलने होगे, जितने
ज्यादा किलोमीटर आप एकत्र करेगे उतने ज्यादा ही शहर के टिकेट प्राप्त कर पायेगे
| गेम में समय समय पर होने वाले Event में हिसा लेकर आप Scratch Card से
प्राप्त हुई धनराशी सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं |
Google Pay Go India Offer में रिवॉर्ड कैसे जीते?
गूगल पे के माध्यम से किसी भी दूकान पर भुक्तान करने, गूगल पे यूपीआई के माध्यम
से ऑनलाइन लेनदेन के जरिये आप सीधे गो इंडिया ऑफर में प्रवेश कर जाते हैं | गेम
में दर्शाए गए कार्य को प्रतिदिन पूरा करके आप जल्द से जल्द शहरो के टिकेट व
मुफ्त किलोमीटर प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं | आवशयक टिकेट पाने के लिए आप
आसनी से दोस्तों को शहर के टिकेट भेज व मंगवा भी सकते हैं |
अगर आप पहली बार इस गेम को खेल रहे हैं तो आपको शुरू में कुछ किलोमीटर मुफ्त
मिलेगे जिससे आप दुसरे शहरों के टिकेट आसानी से प्राप्त कर पायेगे और Ranogi
Event में भाग ले सकेगे | ध्यान रहे इस इवेंट में आपसे 6 प्रश्न पूछे जायेगे
जिनका सही उत्तर देकर स्क्रैच कार्ड में 22 रूपए जीत सकते हैं इस पोस्ट में दिए
गए उत्तर का चयन करके आप भी यह रिवॉर्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | नीचे दिए
गए उत्तर ऊपर नीचे हो सकते हैं इसलिए प्रश्न पढ़कर ही विकल्प का चयन करे |
Google Pay Rangoli Event Answer - गूगल पे रंगोली इवेंट के उत्तर
Q1. Which of the following are used to celebrate Diwali?
Answer: All of them
Q6. During the 2019 Diwali game on Google Pay, which stamp was the most
sought-after by people across India?
Answer: Rangoli
Q2. What does Kollam, Alpanna, Jhuthi have in common?
Answer:
All are forms of Rangoli
Q3. Which festival is celebrated on the 5th Day of Diwali among brothers and
sisters?
Answer: Bhai Dooj
Q5. This Diwali, your father wants to download & Send money to you via
Google Pay. He is asking your device what to set as a UPI pin.
Answer: None of Them
Q4. Which of the following activities would you not be doing during
Diwali?
Answer: Applying Gulal on Friends
Earning Proof
Go India Offer में Rare City Tickets कैसे प्राप्त करे?
- दो से तीन अलग गूगल पे अकाउंट UPI ID के माध्यम से में पैसे भेजे व प्राप्त करे |
- हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट'स एप ग्रुप में आवश्यक टिकेट की रिक्वेस्ट करे |
- गूगल पे एप में डिजिटल लॉकर से 101 रूपए का गोल्ड खरीदे और उसे बेच कर Rare Ticket Claim करे |
- किसी भी नजदीकी रिटेल शॉप पर QR Code Scan करके G-Pay एप से भुक्तान करे |
- 100 रूपए या इससे अधिक के डीटीएच या इलेक्ट्रिसिटी के बकाया बिल का भुक्तान कर रेयर सिटी टिकेट खोले |
इसे भी देखे:
गूगल पे गो इंडिया गेम में रिवॉर्ड कैसे जीते?
Go India Offer Rules - खेल के नियम व शर्ते
- जीती गयी राशि/रिवॉर्ड आपके बैंक खाते में 7 दिनों के अंदर जोड़ दिया जाएगा |
- गो इंडिया गेम केवल 25 नवम्बर 2020 तक ही गूगल पे एप पर उपलब्ध हैं ऑफर अवधी के बाद किये गए सभी दावे अमान्य होगे |
- गो इंडिया ऑफर पूरा होने से पहले मैप में दर्शाए गए सभी 30 शहरो को पूरा करने पर आप 101 रूपए से लेकर 501 रूपए तक के स्क्रैच कार्ड जीतने के दावेदार हो सकते हैं |
- अर्जित किये गए किलोमीटर को 48 घंटे के अंदर दावा करना अनिवार्य हैं ऐसा न करने पर वह स्वतः गायब हो जाएगा |
- खेल के मध्य होने वाले इवेंट में चुनिन्दा शहरों के टिकेट इकठ्ठा करने पर आप अतिरिक्त रिवॉर्ड कमा सकते हैं |
- केएम कमाने पर, आपको अपने गेम स्क्रीन पर केएम बबल पर टैप करके उनका दावा करना होगा।
- City Ticket Unlock करने के लिए Go India Game पर दर्शाए गए कार्यो को पूरा करके प्रतिदिन ढेरो टिकेट प्राप्त कर सकते हैं |
खेल के पूरी नियम व शर्ते जानने के लिए क्लिक करे
यहाँ
No comments