ईमेल आईडी बहुत से कार्यो में इस्तेमाल की जाती हैं गूगल प्ले स्टोर अकाउंट में लॉग इन करने, सोशल मीडिया से जुड़ने जैसे कई जगह इसका होना अनिवार्य हैं | ज्यादा फीचर व सुरक्षा की दृष्टि से से बहुत से लोग Gmail Account ही अपनी अधिकतर डिवाइस में लॉग इन रखते हैं अच्छी बात ये हैं की आप एक ही ईमेल आईडी का इस्तेमाल कई जगह कर सकते हैं | जैसा कि इसपर अकाउंट बनाना बिलकुल मुफ्त हैं ऐसे में हम बहुत से अकाउंट बनाकर कभी कभी उसकी Email ID व Password भूल जाते हैं आज हम इन्हें पता कैसे करे आसान शब्दों में बतायेगे |
ज्यादातर हम अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड या यूजरनाम भूल जाते हैं इसका मुख्या कारण ब्राउज़र में पासवर्ड सेव होना माना जा सकता हैं जिसकी वजह से जीमेल अकाउंट लॉग इन करना आसान हो जाता हैं | मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इसकी सुविधा मिलने से हम लम्बे समय तक पासवर्ड इंटर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं ऐसे में हमें अपना Gmail Account Password भूल जाते हैं और कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे याद करने में असमर्थ रहते हैं | ऐसे में हमारे पास दो ही विकल्प बचते हैं पहला जिसमे हमें ईमेल का नया पासवर्ड बनाना पड़ता हैं और दूसरा जिसमे हम पासवर्ड को रिसेट करना पड़ता हैं इन्ही बाते को विस्तारपूर्वक समझने के लिए आइये आगे पढ़ते हैं |
Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals |
Gmail Account ID भूल जाने पर क्या करे ?
- सबसे पहले अपने फ़ोन या पीसी ब्राउज़र से gmail.com पर जाये |
- Sign in करते समय Forgot email? के विकल्प पर क्लिक करे |
- ईमेल रजिस्टर्ड करते समय जिस नंबर का इस्तेमाल किया था उसे दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे |
- अब जिस नाम से अकाउंट बनाया था उसे दर्ज कर आगे बढे |
- अगले पेज पर, गूगल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा |
- कोड इंटर करते ही आपके नंबर से रजिस्टर्ड सारी ईमेल आईडी की एक सूची आपके सामने आ जायेगी |
- जिसमे से आप अपनी जरुरत की ईमेल आईडी का नाम पता कर सकते हैं |
Gmail Account Password Recover कैसे करे?
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप ब्राउज़र से जीमेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
- अब अपनी ईमेल आईडी डालकर और Next बटन पर क्लिक करे |
- अगले पेज पर आपसे Gmail Password पूछा जाएगा अगर आपको वो याद नहीं हैं तो Forgot Password पर क्लिक करे |
- अब आपसे वो अंतिम पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा जिसे आप उस Google खाते के साथ उपयोग कर रहे थे अगर वो आपको याद नहीं हैं तो Try another way विकल्प का चयन करे |
- अब सत्यापन कोड प्राप्त करने के लिए उस फ़ोन नंबर की पुष्टि करनी होगी जिसे आपने खाते से जोड़ा था, सही नंबर दर्ज करने पर आपको मेसेज द्वारा कोड प्राप्त होगे जिसे दर्ज करते ही आप पासवर्ड बदल सकने में सक्षम हो जायेगे |
- अगर आपके पास वो फ़ोन नंबर नहीं हैं तो i don't have my phone विकल्प का चयन करे जिसमे आपको Recovery email address दर्ज करना होगा जिसे खाता बनाते समय आपने उपयोग किया था |
- उसे दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे और उसपर प्राप्त वेरिफिकेशन कोड से अपना Gmail Account Password Reset कर सकेगे |
No comments