Blogger vs WordPress में Best Blogging Platform कौन सा हैं ?

 Blogging की दुनिया में कदम रखते ही बहुत से लोगो के मन में ये प्रश्न उठता हैं की WordPress Vs Blogger में कौन सा भविष्य के लिए कौन सा Blogging Platform Best रहेगा ? दोस्तों अगर आप नए हैं तो ये जान ले की Blogger यानि Blogspot में आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं जो की नयी शुरुआत के लिए काफी अच्छा हैं | वही दूसरी तरह Wordpress पर ब्लॉग चलाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं जो नए ब्लॉगर के लिए काफी खर्चीला हो सकता हैं | Blogging Platform के चुनाव में दोनों ही बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं लेकिन दोनों में काफी अन्तर हैं जो आपको आगे जानने को मिल जायेगे | 

ये बात सही हैं दोनों ही प्लेटफार्म पर बने ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते हैं और दोनों इस्तेमाल में भी काफी सरल हैं | Blogging कैसे शुरू करे इसको लेकर ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं हैं क्यूंकि Blogspot की तरह Wordpress का भी एक free platform हैं |

Blogger vs WordPress में कौन सा Blogging Platform चुने?

आज हम यहाँ इसी बात का पता करेगे की Blogging के लिए Blogger या Wordpress में किसका चुनाव सही रहेगा | तो चलिए इन दोनों platform के बारे में बारीकी से एक नजर डालते हैं -

Customization - अनुकूलन 

Blogger के इस्तेमाल पर आप पूरी एक तय सीमा तक अपने blog को customize कर सकते हैं उसके आगे जाने के लिए आपको बहुत से बंद मिलेगे | आप केवल उपलब्ध आप्शन से ही अपने ब्लॉग में थोड़े बदलाव या फेर बदल कर सकते हैं |

WordPress आपको पूरी आजादी देता हैं ब्लॉग में अपने मनमुताबिक बदलाव करने की |  हालांकि इस प्लेटफार्म पर ब्लॉग शुरू करने के लिए पैसे खर्चने पड़ते हैं फिर भी Modification के मामले में ये blogging की दुनिया का बादशाह हैं क्यूंकि इसमें Plugins की इस्तेमाल से आप अपने blog को आकर्षक व लोगो के पसंद के अनुकूल बना सकते हैं |

Security - सुरक्षा 

ब्लॉग की सुरक्षा की बात करू तो Blogger एक Secure Platform हैं क्यूंकि इसका स्वामित्व Google के पास रहता हैं | इसके अलावा हमें इसमें सीधे Blogger में HTTPS SSL Certificate Enable कर सकते हैं जो की ब्लॉग की सुरक्षा व SEO की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं | 

WordPress में सुरक्षा के लिए हमें अलग ऐसा कोई विकल्प सीधे तौर पर नहीं मिलता हैं हमेंवेबसाइट में HTTPS की सक्रियता के लिए अलग से Cloudfare से SSL Certificate लेना पड़ता हैं जो एक नए ब्लॉगर के काफी दिक्कत भरा होता हैं |

Hosting - मेजबानी 

Blogger एक Free Blogging Platform हैं इसे कोई भी व्यक्ति बिना कोई निवेश के अपना खुद का एक ब्लॉग शुरु कर सकता हैं | Google द्वारा Hosting होने से ये आजीवन आपके ब्लॉग की मुफ्त मेजबानी करेगा | इसमें आप चाहे तो अलग से Custom Domain सेट कर सकते हैं जिसके रिन्यूअल के लिए सालाना कुछ रूपए खर्चा करने पड़ेगे या फिर आप सिर्फ Subdomain पर भी अपने ब्लॉग को मुफ्त में चला सकते हो | इसमें Visitor कितने भी आये Google की होस्टिंग संभाल लेगी और आपका साईट नहीं बठेगी |

WordPress में सबसे बड़ी कमी इसकी Web Hosting हैं क्यूंकि इसके लिए हर साल के 3-4 हजार खर्च करने पड़ते हैं | कम पैसे कमाने वाले ब्लॉग या नया ब्लॉग शुरू करने वालो के लिए काफी खर्चीली हैं | एक निश्चित सीमा से अधिक Traffic आने पर होस्टिंग आपके साईट को बंद कर देगा जिससे आपकी विजिट्स कम होती जायेगी |

SEO Friendly

SEO (Search Engine Optimization) के मानक पर Blogger उतना कारगर सिद्ध नहीं होता जितना उसे होना चाहिए | इसमें गिनी चुनी SEO Friendly & Full Responsive Themes उपलब्ध होती हैं जिन्हें मुफ्त में प्राप्त करना काफी मुश्किल होता हैं | इसके अलावा Blog Post लिखते समय हमें पूरी तरह SEO का पूरा ख्याल रखना पड़ता हैं जो की एक आम ब्लॉगर के सरल नहीं हैं |

WordPress पूरी तरह SEO Friendly हैं क्यूंकि इसमें हमें बहुत से Free Plugins और Tools मिल जाते हैं  जैसे की Yoast SEO. ये पूरी तरह SEO Optimized होते हैं और Search Engine में टॉप रैंक पाने में सहायक होते हैं और इसमें कई Preinstalled Themese होती हैं जो बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध होती हैं |

Updates - अपडेटस

Blogger आज के हिस्साब से काफी पीछे हैं Blogging में बढ़ रहे Competition व सुधार के हिसाब से Blogger में New Updates आने में सालो निकल जाते हैं | Extra Feature न add होने से ऐसे Updates का कोई महत्व नहीं रह जाता हैं |

WordPress vs Blogger में WordPress हमेशा से आगे रहा हैं क्यूंकि इसमें समय समय पर नये update आते रहते हैं वो चाहे Plugins के ही क्यों न हो | WordPress हमेशा Google Algorithms में हो रहे बदलाव के अनुसार updates लाता रहता हैं जिसे आप Dashboard पर जाकर mannualy update कर सकते हैं | 

Ownership - स्वामित्व 

Blogger की Ownership पूरी तरह गूगल के हाथ में हैं आप इसमें ऐसा कुछ नहीं कर सकते जो उनके terms &  conditions को पूरा न करते हो | Blogspot.com या Blogger.com में सारे बदलाव Google द्वारा किये जाते हैं जो अपने आप ब्लॉगर पर अप्लाई हो जाते हैं जिसे रोक पाना आपके बस में नहीं हैं |

WordPress में आप अपने ब्लॉग के मालिक होते हैं किस प्रकार की hosting कितने समय के लिए चाइये ये आप पर निर्भर होता हैं | सारा control आपके हाथ में होने से आप ब्लॉग को जब चाहे बंद और खोल सकते हैं | यहाँ तक की Uploaded themes में अपने मनमुताबिक बदलाव कर सकते हैं जबके ब्लॉगर में इन सबकी मनाही हैं |

इसे भी देखे:

Blogger vs WordsPress में कुछ बड़े अंतर 

  1.  Blogger की तुलना में WordPress में काम करना काफी आसान हैं |
  2. Blogger में Post Publish हो जाने के बाद Post URL को Change नहीं कर सकते हैं जबकि WordPress में ऐसा आसानी से कर सकते हैं |
  3. Blogger में Theme Edit करने के लिए आपको Coding का ज्ञान होना आवश्यक हैं परन्तु WorPress में केवल एक Plugin की मदद से ऐसा संभव हैं |
  4. Blogger पर आप Blog को एक simple look दे पायेगे वही WordPress में आप Dynamic look दे सकते हैं |
  5. Blogger पर Deta Transfer करना काफी पेचीदा हैं जबकि WordPress में मात्र एक क्लिक से हो जाता हैं |
  6. Blogger पर Support के लिए आप Google Forum में शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिसका समाधान मिलने में काफी समय लग सकता हैं दूसरी तरफ WordPress में सीधे तौर पर Customer Support को कांटेक्ट कर तुरंत समाधान पा सकते हैं |
  7. Blogger को गूगल द्वारा होस्ट किये जाने से कितना भी ट्रैफिक आये कोई दिक्कत नहीं होती हैं लेकिन WordPress में अच्छी होस्टिंग न होने पर आपकी वेबसाइट high-traffic आने के उस समय बंद हो सकती हैं |
  8. Blogger में ब्लॉग की Loading Speed बढाने के लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, WordPress में हम इसके लिए अलग से Plugin Install कर सकते हैं |
  9. Blogger में Post Delete करने के बाद हम उसे दोबारा Recover नहीं कर सकते जबकि WordPress में Draft फोल्डर में से पोस्ट को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं |
  10. Blogger में Domain के साथ Blogspot.com लगा होता जिसे हटाने के लिए आप Custom Domain खरीद सकते हैं, WordPress में शुरू से ही आपको Domain और Hosting खरीदनी पड़ती हैं |

Final Advice - आखिरी सलाह 

अगर आपको ब्लॉग्गिंग में रूचि हैं और इसके जरिये आप कुछ कर दिखाना चाहते हैं तो शुरुआती दौर में Blogger का चुनाव करे | अच्छी बात ये हैं कि ये बिलकुल मुफ्त है | हाँ अलग से डोमेन लेने पर साल के 700 या 800 खर्च करने पड़ सकते हैं | वर्डप्रेस की बात करे तो उसमे डोमेन और होस्टिंग दोनों का खर्चा आता हैं जो एक नए ब्लॉगर के लिए काफी महंगा हैं | Blogger Vs WordPress में किसी एक को विजेता चुनना कठिन हैं लेकिन पैसे कमाने के लिए दोनों ही Best Blogging Platform हैं |

1 comment:

  1. place check my website: https://www.techmesy.com/this-is-what-pete-davidson-is-doing-since-his-breakup-with-kim-kardashian/#more-3084

    ReplyDelete