Independence Day Shayari in Hindi: स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगाठ पर सभी भारतवासियो को ढेर सारी शुभकामनाये | जैसा की आप सभी जानते हैं हमारा देश 15 August सन् 1947 को आजाद हुआ था जिसे सभी देश्वाशी हर साल स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं और इस दिन हमारे देश के प्रधानमन्त्री लाल किले पर ध्वजारोहण भी करते हैं | ऐसे में हम सभी देशभक्त एक जुट होकर अपनी ख़ुशी और उल्लास प्रकट करने के लिए तरह तरह के स्वंतंत्रता दिवस की शायरी, 15 अगस्त के हिंदी स्टेटस, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, देशभक्ति के गाने, स्वतंत्रता दिवस की फोटो, स्वतंत्रता दिवस के हिंदी स्टेटस जैसी बहुत सी बाते लिख कर गूगल पर सर्च करते हैं | हम इस पोस्ट में आपके लिए देशभक्ति से ओतप्रोत बेस्ट स्वतंत्रता दिवस की शायरी का हिंदी कलेक्शन लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने फेसबुक या व्हाट्सएप स्टेटस में लगाने के साथ साथ दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं |
Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals |
Independence Day Shayari in Hindi - स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
दोस्ताना इतना बरक़रार रखो किमज़हब बीच में ना आये कभी,तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,वो तुम मस्जिद छोड़ आये कभी !!
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
ना पूछो ज़माने को,क्या हमारी कहानी हैंहमारी पहचान तो सिर्फ ये हैंकी हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,देश के मर मिटना काबुल है हमें,अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें...
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई…दिल हमारे एक है एक है हमारी जान…हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान…इसलिए हम कहते है मेरा देश महान..
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहींनहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,बची हो जो एक बूंद भी लहू की,बची हो जो एक बूंद भी लहू की,तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैंतीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,कुछ नशा मात्रभूमि की शान का हैं,हम लहरायेंगे चारो दिशाओं में ये तिरंगानशा ये हिन्दुस्तान का हैं..
हम आजाद देश के वासी हैं
आजादी हमारा अधिकार हैं
हम हिन्दुस्तानी एक हैं
सब हिंद देश के वासी हैं
इसे भी देखे: Friendship Shayari 2020: Latest Dosti Quotes in Hindi
Tags: independence day hindi quotes, independence day wishes in hindi, happy independence day sms, heart touching swatantrata diwas shayari, patiotric poems, happy independence day 2020 slogans
No comments