ट्रूकॉलर एप अनचाही मोबाइल या लैंडलाइन फ़ोन से आने वाली कॉल्स की पहचान व रोकथाम का एक सर्वोत्तम तरीका हैं. कई बार ऐसा होता हैं कॉल या मेसेज करने वाले के विवरण में फ़ोन करने वाले का नाम, पता और स्थान का नाम हमें ज्ञात नहीं हो पता हैं ऐसे में ट्रूकॉलर सोशल मीडिया के उपयोग द्वारा ऐसे नंबर के बारे में सही जानकारी देता हैं और अवांछित कॉल को ब्लाक कर सकता हैं |
इसे भी पढ़े:
TrueCaller App क्या हैं?
ये एक ऐसी एप हैं जो अज्ञात नंबर के बारे नाम, पता और स्थान जैसे जानकारी एकत्र करके आपको देता हैं ट्रूकॉलर एप की उपयोगकर्ता के स्मार्ट फ़ोन से उपयोगकर्ता की पता पुस्तिका / संपर्को तक सीधी पहुच होती हैं जिससे सारा डाटा एप द्वारा कंपनी के सर्वर पर अपलोड किया जाता हैं. जिससे की सभी ट्रूकॉलर उपयोगकर्ता खोज करने के ढेर सारा डाटा मुहय्या कराया जा सके |
इसे इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट का सक्रिय होना आवश्यक हैं तत्पश्चात ही आप सही जानकारी पा सकते हैं. इंडिया में ये एप काफी पोपुलर हैं और बहुत से लोगो के लिए काफी मददगार साबित हो रही हैं |
इसके फायदे क्या हैं? Benefiets of TrueCaller
कई बार ऐसा होता हैं की ना चाहते हुए भी हमें अनजाने नंबर से आ रही कॉल को उठाना पड़ता हैं जिस वजह से हमारा काफी समय बेकार हो जाता हैं ऐसे में ट्रूकॉलर हमारी काफी मदद करती हैं जैसे -
- अज्ञात मोबाइल नंबर पर एक नाम डालकर सभी ट्रूकॉलर उपयोगकर्ता को इसकी पहचान बता सकते हैं |
- किसी नेगेटिव टेली कॉलर या गलत नंबर से आ रही कॉल्स को हमेशा के लिए अपने फ़ोन से ब्लाक कर सकते हैं |
- फ़ोन से आने या जाने वाली कॉल की रिकॉर्डिंग की सुविधा |
- एप के यू.पी.आई के माध्यम से किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट बैलेंस व मनी ट्रान्सफर के विकल्प उपलब्ध |
- फ़ोनबुक के सभी कॉन्टेक्ट्स को गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकते हैं व फ़ोन खोने, चोरी हो जाने या बदलने पर दोबारा ट्रूकॉलर इंस्टाल करने पर सारे कॉन्टेक्ट्स रिस्टोर कर सकते हैं |
ट्रूकॉलर पर अज्ञात नम्बरो का विवरण कैसे निकाले? How To Find Details of Unknown Numbers on TrueCaller
ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करने से पहले ये जान ले कोई नंबर आपकी फ़ोनबुक में नहीं हैं तो हो सकता हैं वो किसी और ट्रूकॉलर उपयोगकर्ता के फ़ोनबुक में हो सकता हैं | आइये जाने की ट्रूकॉलर से अज्ञात नम्बरों का विवरण कैसे निकाले?
सबसे पहले TrueCaller App एप डाउनलोड करे |
इनस्टॉल करे व Google/ Facebook/ Microsoft/ Yahoo में किसी एक account का चुनाव कर एप में sing-in करे |
अब truecaller search बॉक्स में वो नंबर दर्ज करे जिसके लिए आप कॉलर विवरण प्राप्त करना चाहते हैं |
अगले चरण में TureCaller Database उस नंबर से सम्बंधित जानकारी जुटाकर आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखा देगा जैसे की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं -
ट्रूकॉलर एप की मुख्य विशेषताए : Key feature of TrueCaller App
- व्यर्थ व् अनचाही कॉल्स को ट्रूकॉलर spam calls में डालने की अनुमति देता हैं जिससे की अन्य उपयोगकर्ता भी ऐसी कॉल्स आने पर सतर्क हो जाये |
- यह एप सभी एंड्राइड वर्शन के साथ पूरी तरह काम करता हैं और मुफ्त मे सभी मोबाइल फ़ोन नम्बरों के लिए उपलब्ध हैं |
- ट्रूकॉलर एप पर फ़ोन नंबर से जुडी हुई ज्यादातर जानकारी विश्वसनीय होती हैं |
- ट्रूकॉलर एप पर अपनी खोज को विस्तृत करने के लिए Facebook, Google+, Twitter, LinkedIn या Yahoo खाते का उपयोग करने कर साइन इन करे |
- एप आपको किसी भी कॉल को उठाने या रद्द करने की स्वतंत्र अनुमति देता हैं |
- ट्रूकॉलर वैश्विक स्तर तक का डाटा स्टोर रखता हैं इसलिए आप इसमें भारत से बाहर के फ़ोन नंबर का विवरण भी इसमें प्राप्त कर सकते हैं |
- TrueCaller Premium Account Subscription लेकर आप अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं |
पोस्ट के अंत में मैं यही कहना चाहुगा की ये एप आपके लिए काफी मददगार हो सकती हैं अगर आप telemarketing calls से परेशान हैं तो आप अपने नंबर DND Service Activate कर सकते हैं और unknown calls के लिए TrueCaller एक बेहतरीन चुनाव हो सकता हैं |
इसे भी पढ़े:
- Most Trending Hindi Websites List
- How To Earn Money using RozDhan App
- Friendship Shayari & Dosti Quotes in Hindi
- Get Hourly Updated Netflix Cookies For Free
- Zee5 Promo Codes & Free Subscription Trick
Tags: how to search a number on truecaller without sign in, search mobile number details online
No comments