भारत में Pubg ही एकमात्र ऐसा गेम हैं जो सबसे ज्यादा मोबाइल में खेला जाता हैं, लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता हैं की इसे कैसे खेला जाए और 'चिकन डिनर' करने के लिए क्या बात जरूरी होती हैं? इन्ही सभी बातो को ध्यान में रखकर आज मैंने 8 महत्त्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स साझा की हैं आशा करता हूँ ये आपके गेम खेलने के तरीको में काफी सुधार करेगी |
1. सामान आर.पी वाले खिलाडियो के साथ खेले
नए खिलाडी जिन्होंने कुछ समय पहले ही Pubg Mobile गेम खेलना शुरू किया होता हैं जिस वजह से उनकी आर.पी कम होती हैं. अगर वो अपने किसी साथी खिलाडी जो काफी समय से ये गेम खेल रहे होते हैं उनके साथ Duo या Squad के साथ खेलने लगते हैं तो ऐसे में उनके जीतने की संभावना कम हो जाती हैं क्यूंकि अब आपके सामने सारे अनुभवी खिलाड़ी आयेगे जिन्हें मारना आपके काफी मुश्किल होगा | ऐसे आप यही प्रयास करे की अपने से कम या बराबर आर.पी वाले खिलाडियो के साथ गेम खेलने का प्रयास करे | अपनी आरपी पता करने के लिए अपने गेम की प्रोफाइल के अंदर स्टैटिक्स में देखे |2. मैप में लैंडिंग की सही जगह का चुनाव
BGMI केवल गोली चलाने का खेल नहीं हैं इसमें आपके सब्र का परिक्षण होता हैं अगर आप इस खेल को खेलकर चिकन डिनर की चाह रखते हैं तो आप को लम्बे समय इस खेल में जीवित रहना होगा और जहाज़ से उतरने से पहले मैप के उस हिस्से का चयन करना होगा जहा ज्यादा लोग न उतरते हो | जब आप उस चिन्हित स्थान पर पराशूट के माध्यम से लैंड करते है तो आपको अपने शत्रुओ को मारने के लिए ढेर सारे weapons मिल जायेगे साथ ही शुरू में आपके मरने की संभावना भी कम रहेगी |3. पहला ड्रॉपबॉक्स हमेशा लूटे
ड्रॉपबॉक्स को आप सप्लाई के नाम से जानते होगे और यही मिथ्या सुनी होगी की इसे लूटने पर दूसरी टीम के टारगेट बन सकते हैं लेकिन मैं ये कहूगा की हमेशा पहला ड्रॉपबॉक्स (फ्लेयर वाला नहीं) लूटने का प्रयास करे | ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ की पहले ड्रॉपबॉक्स को ज्यादा लोग ध्यान नहीं देते और अलग अलग हिस्सों में होने से सबके पास गाडी भी नहीं होती ऐसे में ड्रॉपबॉक्स लूटना काफी आसान होता हैं | इसमें मिलने वाले AWM सबसे ज्यादा नुक्सान पहुचाने बन्दूक वाली शुरू में मिल जाने से शत्रुओ को मारना काफी आसान हो जाता हैं और आप गेम के अंत तक आराम से जा सकते हैं |4. गेम में हैडफ़ोन का इस्तेमाल जरूर करे
लड़ाई के मैदान में उतरते ही हैडफ़ोन का काम कितना महतवपूर्ण होता हैं अगर आपको न पता होतो जान ले की बिना हैडफ़ोन के खेलने से आपको छोटे मैप में केवल शत्रु के खड़े होकर आसपास चलने या दौड़ने का पता लगेगा और अगर वो बैठ या लेट कर आगे बढ़ रहा होतो आपको उसकी लोकेशन का पता नहीं लग सकता |हैडफ़ोन का गेम में बड़ा महत्व हैं साथ ही इसका चुनाव भी सही होना जरूरी हैं आशय यह हैं की हमेशा गेमिंग हैडफ़ोन को लगाकर ही मैदान में उतारे अगर आप सस्ते या सामान्य हैडफ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता हैं आपको कदमो की और सरकने की आहट का पता पूर्ण रूप से न लग पाए |
5. तीसरे लेवल की हेलमेट और कवच का चयन
काफी सारी चीजे एक नया खिलाडी को नहीं पता होती हैं की कौन से लेवल का हेलमेट, कवच, बैग पहना जाए, इसका पता गेम में रोज समय बिताने के साथ पता लगता जाता हैं | ध्यान रखे की गेम में पहले से लेकर तीसरे लेवल की हेलमेट, कवच पहनने से गोली लगने पर खिलाडी को क्षति कम पहुचती हैं इसके साथ उसी लेवल का बैग के प्रयोग से आप अधिक सामान अपने बैग में रख सकते हैं | इसमें जैसे जैसे आप बड़े लेवल के चीजो का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आपके सहने की क्षमता में वृद्धि होती हैं |
6. फायरिंग करने का तरीका बदले
अगर Pubg खेलते समय आपको शत्रु दिख जाए तो आपको तुरंत कुछ बातो को याद रखना होगा जैसे अगर दूर के रेंज में फायर करना है तो कोशिश यही करे की सिंगल मोड सेट करे और बन्दूक में बड़ा स्कोप लगाकर लेट कर गोली चलाये जिससे की रीकॉइल कम होगा और गोलिया बिलकुल निशाने पर लगेगी | पास की रेंज के लिए आप झुककर या कोई भी छोटे स्कोप का इस्तेमाल करे और बन्दूक को ऑटो मोड में लगाना न भूले |
7. जरूरत का सामान भरपूर रखे
पैराशूट से उतरते ही ज्यादा से ज्यादा जरूरत का सामान अपने बैग में भरना शुरू कर दे, जिसमे स्मोक, ग्रेनेड बूम की मात्रा ज्यादा रखे क्यूंकि काफी बार देखा गया हैं की आखिरी जोन जब खुले में बनता हैं और धीरे धीरे सिकुड़ने पर हर कोई जोन में जाने की जल्दबाजी में मारा जाता हैं. ऐसे में आप अपने आसपास स्मोक बम से धुए की एक परत बना सकते हैं और ग्रेनेड फेक कर किसी को भी मार सकते हैं जब आप ऐसा करते है तो आपकी बिलकुल लोकेशन के बारे में किसी को पता नहीं लगेगा |
8. सबसे ऊचे स्थान पर कब्ज़ा
गेम का शुरू से लेकर आखिरी पड़ाव हमेशा ऊँचा स्थान पर कब्ज़ा बना कर रखे, ऊपर से हर कोई आसानी से देखा जा सकता हैं | आखिर जोन में सबसे ऊंची जगह पर अपने साथियो के साथ छुपे रहे और ऊपर से नीचे छुपे हुए शत्रुओ को आराम से गोली मारे साथ ही अगर कोई स्नाइपर बन्दूक के साथ बड़ा स्कोप लगा हो तो क्या कहने |
इसे भी पढ़े:
इसे भी पढ़े:
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete