PUBG गेम क्या हैं? और इसे Mobile में Free Download कैसे करे?

आजकल एक ही गेम चर्चा का विषय बना हुआ और हर कोई इसे खेलना चाहता हैं जी हां मैं Pubg Mobile गेम की बात कर रहा हु. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आपको हमें इससे सम्बंधित सारी इस पोस्ट में देगे जैसे की Pubg game download कैसे करे, Pubg Mobile कैसे खेले और भी बहुत कुछ आपको आज जानने को मिलेगा |
कुछ समय पहले ही इसी के साथ एक गरेना फ्री फायर गेम आया हैं जो अभी तक इस गेम को टक्कर देने में नाकामयाब रहा हैं क्यूंकि pubg mobile के हाई ग्राफ़िक्स और गेमिंग एक्सपीरियंस अभी तक के सबसे बढ़िया और हटकर हैं और जो लोग इसे एक बार खेलते हैं वो इसके आदि से बन जाते हैं |


इस गेम की खासियत ये हैं की इसे आप मोबाइल के अलावा कंप्यूटर पे भी खेल सकते हैं और वो भी बिलकुल फ्री में वैसे बाज़ार में इसका दूसरा वर्शन भी उपलब्ध हैं जिसको खेलने के लिए पहले उसको खरीदना पड़ेगा. 

PUBG Game क्या हैं?

PUBG गेम एक Shooting Game हैं जिसमे आपको विभिन्न तरीको से सामने वाले शत्रु को मार सकते हैं. इस गेम का पूरा नाम Player Unknown's Battle Ground जिसका मतलब खिलाड़ी  अज्ञात लड़ाई का मैदान |

पहले Pubg game सिर्फ Windows को support करता था लेकिन इस गेम को Mobile user ज्यादा खेलने लगे जिस वजह से इसका android version पे ज्यादा जोर दिया गया और आखिर में pubg mobile और pubg pc को पूर्णतः अलग कर दिया 

ये भी जान ले की इस गेम को दक्षिण कोरियाई विडियो गेमिंग कंपनी ब्लूहोल की सहायक कंपनी PUBG Corporation द्वारा बनाया गया हैं. इसमें एक दीप पर 100 से अधिक खिलाड़ी परशूट के माध्यम से उतरते हैं और एक दुसरे को मारने के लिए विभिन्न Weapons का उपयोग करते हैं |

Pubg Game Mobile पर खेलने के लिए क्या होना जरूरी हैं 

  • गेम ढंग से खेलने के लिए 5 से 6 इंच स्क्रीन साइज़ का smartphone होना चाहिए |
  • Pubg game support करे इसके लिए कम से कम 2 GB RAM के साथ android version 5.1.1 होना चाहिए |
  • CPU Processor 1.7 Ghz या इससे ऊपर होना चाहिए |
  • Online Game गेम खेलने के लिए अच्छी स्पीड का Internet connection चाहिए वरना गेम खेलते समय आपको कई दिकत्तो का सामना करना पड़ेगा | 
  • गेम अच्छे से चले इसके लिए कम से कम फ़ोन मे Storage Space 8GB का होना चाहिए |

Pubg Game PC पर खेलने के लिए क्या होना जरूरी हैं 

  • Pubg Game Pc के लिए RAM का 8 GB होना जरूरी हैं |
  • Pubg Game Pc के लिए Graphic Card कम से कम 4GB का होना चाहिए |
  • Pubg Game Pc के लिए कम से कम 20 GB का Storage Space चाहिए |
  • Pubg Game Pc के लिए DirectX का Updated Version होना चाहिए |
  • Pubg Game Pc के लिए Processor  NVIDIA GeForce GTX 960 2GB / AMD Radeon R7 370 2GB या इससे उपर होना चाहिए |
  • Pubg Game Pc के लिए 64-bit Operating System के साथ Windows 7 या इससे अधिक |
  • Pubg Game Pc के लिए Computer या Laptop में Wifi या Broadband high-speed Internet Connection होना चाहिए |

Pubg Game Mobile और PC में Download कैसे करे

आज हम आपको यहाँ बता रहे है की इस गेम को किसी भी device में डाउनलोड कैसे करे? लेकिन इसके साथ ये भी ध्यान रखे ये गेम पूरी तरह High Graphics पे काम करता हैं इसलिए अपने डिवाइस में ऊपर बताये गए बिन्दुओ की दोबारा जांच कर ले इसके बाद ही आगे बढे -|

Pubg Game Free Download For Mobile

  1. सबसे पहले अपने Android फ़ोन के Play Store में जाए या सर्च में Pubg mobile लिखे या इस पर क्लिक करे - Download Link.
  2. Pubg game का size approx 2GB हैं इसलिए internet speed ही download में लगने वाले को समय को कम या अधिक कर सकती हैं |
  3. जब game install हो जाए तो इसे खोले और अपनी Gmail या  Facebook Id से login करके गेम खेल सकते हैं |

Pubg Game Free Download For PC

Pubg game को computer या Laptop पर Free में खेलने के लिए आप Tencent Gaming Buddy का इस्तेमाल कर सकते हो इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे -

Pubg Game कैसे खेले

अगर आपने ये गेम पहले कभी नहीं खेला हैं तो मैं बता दू इसे आप चाहते तो अकेले (Solo), दो लोगो के साथ (Duo) या चार लोगो मतलब Squad के साथ खेल सकते हैं |

गेम खेलने के साथ आप अपने दोस्तों के साथ बात भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको गेम का माइक खोलना होगा |

इसमें गेम में आपको Default setting में बाए और दाए तरफ एक Fire button मिलेगा जिससे आप फायरिंग कर सकते हैं |

अगर आपको दूर का शॉट लेना हैं तो इसके लिए आप Scope का सहारा ले सकते है जो कम से ज्यादा दूरी के हो सकते हैं जैसे Red dot, Holo sight, 2x, 4x, 6x और सबसे बड़ा साइज़ हैं 8x.

आपके प्लेयर की Power या Energy कम हो जाती है तो इसे आप Medikit, Bandage, Energy drink, Medicine से दोबारा पूरी कर सकते हैं |
बन्दूको का चुनाव ध्यानपूर्वक करे क्यूंकि इसमें सभी बन्दूको की मारक क्षमता अलग अलग होती हैं और Supply में मिलने वाली AWM बन्दूक सबसे ज्यादा damage देती हैं इसे हमेशा सबसे पहले प्राप्त करने का प्रयास करे |

Multi player के साथ खेलने पर आप गोली लगने पर मरते नहीं हैं सिर्फ knock down होगे इसके विपरीत Single player में आप तुरंत मर जाते हैं |

गेम खेलने के दौरान आपको Red zone का ध्यान देना होगा और समय रहते इससे बहार आना होगा क्यूंकि वो ऐसा क्षेत्र हैं जहा बम गिरते हैं |

गेम का अहम् हिस्सा होता हैं Blue circle जिसमे जितना आप गेम में समय बितायेगे वो उतनी जल्दी छोटा होता जाता हैं. जीवित रहने के सभी खिलाडियो के समय रहते इसके अंदर आना होता हैं |

अगर आपको गेम में लम्बे समय तक जीवित रहना है तो ऊपर बताई गई चीजो का पालन करे और level 3 armor, helmet पहने जिससे गोली लगने पर आपका खून कम जाएगा और जितना ज्यादा आप गेम दूसरो से छुपकर खेलेगे उतना ज्यादा आपके जीतने की संभावना बढ़ेगी |

Pro Tips

इस गेम को खेलने के लिए दोनोंहाथो के  अंगूठे की जरुरत होती हैं लेकिन अगर आप एक Profession Player की तरह बनना चाहते हैं तो दोनों हाथो की चारो उंगलियों का इस्तेमाल गेम खलेने में करे. शुरू में आपको थोडा अटपटा और खराब भी लगेगा लेकिन एक बार जब आपके हाथ सेट हो जायेगे तो आपका गेम अपने आप अच्छा होने लगेगा |

इसे भी पढ़े:

1 comment: