टेलिकॉम इंडस्ट्री में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान का तमगा हासिल किये जियो ने बैंकिंग सेक्टर में भी अपनी पहुच बढाई हैं जिसमे पहले से एयरटेल और पेटीएम ने ही अपने पाँव पसार रखे हैं | बहुत से लोगो को पता नहीं होगा की Jio Payment bank क्या हैं और इसमें कैसी Saving account कैसे खोला जा सकता हैं
Jio payment bank account open करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं हैं बस jio payment bank app को प्ले स्टोर से download करे. अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी app में डाले और अकाउंट अप्रूवल होने के बाद सुविधाओ का लाभ लेना शुरू करे |
Jio Payment Bank क्या हैं?
ये एक ऐसा बैंक हैं जिसमे आप अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया कागज़रहित होती हैं इसमें खोलते ही एक UPI हैंडल मिल जाता हैं इसमें आप खुद भी परिभाषित कर सकते हैं | जियो पेमेंट बैंक में आप किसी भी प्रकार के बकाया बिल भुक्तान व अन्य बैंको से पैसा प्राप्त कर सकते हैं. ये बैंक साधारण बैंक खातो के तरह ही काम करते हैं बस डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर सकते हैं |
Jio Payment Bank Account Benefits - जियो पेमेंट बैंक खाते के लाभ
Interest Rate - ब्याज दर
इस बैंक में आपको साधारण बैंक खातो की अपेक्षा जमाराशी पर 4% की ब्याज दर दी जा रही हैं जो की किसी भी अन्य बैंक से थोड़ी अधिक हैं |
Paperless Process - कागजरहित प्रक्रिया
अकाउंट खोलने के लिए फोटो और किसी भी कागज की फोटोकॉपी जमा करने की जरुरत नहीं हैं और न ही किसी की गारंटी देने की | बस अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी भरकर आप खाता खोल सकते हैं |
No Minimum Balance - न्यूनतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं
सामान्य बैंक जैसे एस.बी.आई में खाता होने पर न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य हैं जो की 2500 से होकर 10000 रूपए तक हो सकता हैं व समय समय में इन राशियो में बदलाव भी किया जाता रहा हैं लेकिन जियो पेमेंट बैंक के खातो में किसी प्रकार की कोई न्यूनतम सीमा नहीं हैं |
Pay Due Bills & Mobile Recharge - बकाया बिल का भुक्तान व मोबाइल रिचार्ज
इससे पहले जब भी कोई भी बकाया बिल का भुक्तान ऑनलाइन करने के लिए अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी भरनी होती थी लेकिन जियो पेमेंट बैंक में आपको बस अपने UPI हैंडल के इस्तेमाल से सभी प्रकार के मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट एक चुटकी में कर सकते हैं |
Secure & Reliable - सुरक्षित व विश्वसनीय
आपके जियो पेमेंट्स बैंक खाते तक सिर्फ आपकी ही पहुच हो पाएगी जिसके शुरू में आपके बायोमेट्रिक और किसी भी प्रकार के भुक्तान के लिए पासवर्ड और M-Pin की आवश्यकता होगी | विश्वसनीयता की बात करे तो आप डाटा PCI DSS द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित रहता हैं |
इसे भी देखे: How to earn money using Roz Dhan app
How to Open Saving Account in Jio Payment Bank - जियो पेमेंट बैंक में बचत खाता कैसे खोले
- इसमें खाता खोलने के लिए आपको नीचे बताये गए चरणों का पालन सही ढंग से करना होगा -
- सबसे पहले आपको Jio Money App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने android device में इनस्टॉल करना होगा |
- अब आपको एप को खोलकर account sign up करना होगा जिसके लिए Pan card और Aadhaar card की जानकारी देनी होगी |
- प्रक्रिया को आगे बढाते हुए अब अपना 4 अंको की एक गुप्त संख्या दर्ज करे जो आगे भुक्तान में इस्तेमाल की जायेगी |
- इसके बाद MyJio app को डाउनलोड करे अगर पहले से हैं तो उसे अपडेट करे |
- अब अपने एंड्राइड फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र से जियो पेमेंट बैंक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और "UPGRADE NOW" बटन पर क्लिक करे |
- ऐसा करते ही आप सीधे Jio Payments Bank Welcome Page पर पहुच जायेगे जहा आपको 'Lets Get Started' बटन पर क्लिक करना होगा |
- Jio Money wallet पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का चयन कर आगे बढे और अगले चरण में 4 digit m-pin भरे और अनलॉक करने के लिए Fingerprint access दे |
- अब My Jio app के डैशबोर्ड पर आये और Bank Tab को खोले, वहा आपको Upgrade To Jio Payment Bank Saving Account बैनर दिखेगा जिस पर क्लिक करे |
- अपना Aadhaar number भरे और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी संख्या भरकर इसे सत्यापित करे |
- आगे के चरण में आपको खाते की पूरी जानकार दिखाई देगी अगर वो सही हैं तो Proceed बटन पर क्लिक करे |
- अगर किसी नामांकित व्यक्ति का नाम भरना चाहते है तो Nominee में उसका नाम भर दे अन्यथा skip करके आगे बढे |
- सभी नियम व शर्ते ढंग से पढके पूरी तरह सहमती दे और account opening प्रक्रिया पूरी करे |
- Form submit होने के 24 घंटे के भीतर आपके खाते की समीक्षा की जायेगी और सब सही होने पर इसे पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा |
Frequently Asked Questions related to Opening Jio Payment Bank
Jio Payments Bank खाता रखने के लिए क्या पात्र होनी चाहिए?
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय निवासी Jio Payments Bank खाता खोल सकता है।
मेरा जियो पेमेंट बैंक अकाउंट कितना सुरक्षित है?
आपके जियो पेमेंट्स बैंक खाते को इस्तेमाल करने के लिए सीक्रेट पासवर्ड और एम पिन की आवश्यकता होगी और किसी भी जियो आउटलेट पर लेनदेन करने के लिए फिंगरप्रिंट उपयोग करके प्रमाणित होने पर लेनदेन स्वीकृत हो पायेगा |
मैं पेमेंट बैंक में कितनी राशि जमा कर सकता हु?
खाता खोलने के एक साल के भीतर आप ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रूपए तक जमा कर सकते हैं जिस पर 4% की ब्याज दर लगेगी |
इसे भी देखे: Get Hourly Updated Netflix Cookies For Free
इसे भी देखे: Get Hourly Updated Netflix Cookies For Free
अपने पेमेंट बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए क्या करना होगा?
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं बस इंडिया में किसी Jio points/outlet पर जाए और पैसे निकाले |
क्या केवल जियो के उपभोक्ता ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं?
ऐसा बिलकुल गलत हैं नॉन-जियो उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर और ईकेवाईसी सत्यापित करके jio payment bank saving account create कर सकता हैं |
मैं अपना Jio Payment Bank account block कैसे कर सकता हूँ?
किसी भी कारणवश और कभी भी आप ईमेल या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना खाता बंद या सभी निकासियो पर रोक लगा सकते हैं -
- Customer care number - 1800-819-999
- Email address - care@jiopaymentsbank.com
क्या मैं अन्य बैंक खातों को अपने Jio Payments Bank खाते से लिंक कर सकता हूं?
हां, आप अपने बैंक खातों को यूपीआई या डेबिट / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके लिंक कर सकते हैं
मुझे अपने Jio Payments Bank खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की क्या आवश्यकता है?
Jio Payments Bank खाते के लिए कोई न्यूनतम शेष राशि नहीं है।
No comments