दोस्तों पैसे कमाने के बहुत सारे ऑनलाइन तरीको के बारे में मैं पहले से कई सारी जानकारी आपसे शेयर कर चुका हु लेकिन इस बार में एक ऐसे एप के बारे में आपको बताउगा जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे अच्छा खासा कमा सकते हैं.
Google Pay के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इस एप के जरिये आप UPI address या मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं साथ ही हर लेनदेन के पूरा होने पर आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसमे आप 1 रूपए से लेकर 1 लाख तक जीत सकते हैं. इस एप के माध्यम से और भी कई काम किये जा सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बतायेगे |
What is Google Pay App
ये एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसके जरिये मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, अपने खाते से पैसे भेजना व प्राप्त करना जैसे कार्य एक ही क्लिक से कर सकते हैं. साथ ही हर सफल लेनदेन पर आपको रिवॉर्ड के तौर पर बड़ी धनराशी भी जीत सकते हैं.
Benefits of GPay App
अगर आप इसे पहले बार इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो मैं ये बता दू की ये पूरी तरह सुरक्षित हैं और इसमें निम्नलिखित विशेषताये भी हैं -
- एप को खोलने पर फिंगरप्रिंट या कोड डालने पर ही एप खुलेगी.
- हर भुक्तान को करने के लिए गुप्त UPI Pin डालना जरूरी हैं.
- सभी लेनदेन की जानकारी आपको एप में ही मिल जायेगी.
- सीधे बैंक खाते से धनराशी भेजने या प्राप्त करने की सुविधा.
- एप का प्रयोग भारत में कही भी कर सकते हैं.
- सफल लेनदेन होने पर Scratch Card द्वारा रिवॉर्ड के रूप में पैसे कमाने का मौका.
- स्वतंत्ररूप से किसी भी भाषा का चयन करने की सुविधा.
How to Sign up on Google Pay
गूगल पे एप पे अपना अकाउंट रजिस्टर करने के लिए आप नीचे बताये गए चरणों का पालन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ चीजो का आपके पास होना जरूरी हैं जैसे -
- एक एंड्राइड फ़ोन
- बैंक खाता
- ए.टीएम् कार्ड
- खाते से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
अगर आपके पास ये चारो चीजे हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
- सबसे पहले प्ले स्टोर या यहाँ से गूगल पे एप डाउनलोड करे.
- अब उसे खोले और एप को खोलने के लिए लॉक सेट करे.
- अपना बैंक खाता जोड़े और इसे सत्यापित करने के लिए एक ओटीपी आपके नंबर से बैंक को भेजा जाएगा.
- अब आपको ए.टी.एम् कार्ड की जानकारी भरनी होगी जिसके बाद आप UPI Pin बना सकते हैं.
- इसके बाद आपको अपनी एक UPI ID मिल जायेगी जिससे आप किसी से भी पैसा प्राप्त या भेज सकते हैं.
How to Earn Rs.51 Per via Inviting Friends
- एप को खोले और दाए तरफ दिख रहे तीन बिन्दुओ पर क्लिक करे.
- फिर होमपेज के नीचे जाकर Invite A Friend का विकल्प भी चुन सकते हैं.
- अब आपको यूनिक रेफेर कोड मिल जाएगा जिसे एप पर उपलब्ध माध्यमो से दूसरो को शेयर कर सकते हैं.
- जब आपका दोस्त आपके रेफरल लिंक या कोड के माध्यम से साइन अप करके पहला लेनदेन पूरा करता हैं तो आपको ₹51 मिलेगे साथ ही आपके दोस्तों को ₹21 रिवॉर्ड बोनस के रूप में मिलेगे.
- मिलने वाली राशि आपके द्वारा जोड़े गए बैंक अकाउंट में सीधे हस्तांतरित हो जायेगी.
Google Pay Refer & Earn
ऊपर मैंने बता दिया की दोस्तों को एप डाउनलोड करने के लिए कैसे आमंत्रित करे लेकिन अगर आप new user हैं तो आप को भी रेफरल बोनस पाने के लिए किसी के कोड का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपके पास आमंत्रण कोड पहले से हैं तो उसे इस्तेमाल करे अगर नहीं हैं तो मेरे कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं आइये जानते हैं कैसे?
How to Send Rs 11 & Earn Cashback of ₹21
अगर आपने ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं तो बस आपको एक काम और करना हैं. अब आपको thehindiresult@okicici या किसी भी यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर पर 11 रूपए भेजने होगे जिसके बदले में आपको ₹21 cashback तुरंत मिलेगा. इस प्रक्रिया को करते कैसे आइये जाने -
Terms & Conditions
- तेज़ पे रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से आप ज्यादा से जायदा 9000 रूपए तक कमा सकते हैं.
- हर उपभोक्ता एक बैंक खाते और एक मोबाइल नंबर से एक ही बार रेफरल बोनस पायेगा.
- आमंत्रित किया गया दोस्तों या परिवार के सदस्य के फ़ोन में पहले से गूगल पे पर अकाउंट नहीं बना होना चाहिए.
- कमाई गयी राशि को आप अपने बैंक अकाउंट से निकाल सकते हैं.
- 500 या इससे अधिक के लेनदेन पर आपको एक स्पेशल स्क्रैच कार्ड मिलेगा जो शुक्रवार को उपलब्ध होगा जिसमे आप 10000 तक की real money जीत सकते हैं.
- ये ऑफर मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर काम नहीं करेगा.
No comments