Facebook Tips Tricks & FB Codes in Hindi 2024

दोस्तों मेरी तरह सभी फेसबुक को काफी पसंद करते हैं और दिन में कई बार उसे खोलते हैं और हर नयी अपडेट जरूर चेक करते हैं. हर कोई FB इस्तेमाल तो करता हैं लेकिन उसे उसके बारे में पूरी तरह से पता नहीं होता हैं लेकिन जब कोई दूसरा किसी फीचर का इस्तेमाल करके कुछ अनोखा करता हैं तब हम उसके बारे में जांच पड़ताल करके उसके बारे में पता लगाते हैं. 

Facebook Tips Tricks & FB Codes in Hindi

फेसबुक ने काफी समय से लोगो को आकर्षित करने के लिए काफी नयी चीजो का प्रयोग किया हैं जो काफी हद तक सफल रही हैं. आज हम उन्ही सब के बारे में आपको अवगत करायेगे |
यहाँ आज आपको काफी जरूरी जानकारी मिलेगी साथ ही कुछ ऐसी Free Facebook Tips में बारे में पता लगेगा जिनके बारे में आज से पहले कभी नहीं सुना होगा होगा. 

अगर आप नए उपभोक्ता हैं तो FB Tricks आपकी काफी हद तक मदद करेगी और लोगो में में आपकी अलग पहचान भी बना सकती हैं |

Top 10 FACEBOOK TIPS TRICKS & CODES हिंदी में 

आज आप जानेगे फेसबुक के कुछ ऐसे Tips & Tricks के बारे में जानेगे जिनका इस्तेमाल आप मोबाइल और कंप्यूटर द्वारा भी कर सकते हैं तो आइये शुरू करते हैं -

Facebook Profile का Username Change कैसे करे?

अगर आपको फेसबुक के url के बारे में नहीं पता तो मैं बता दू ये एक तरह का एड्रेस होता हैं जिससे कोई आपके अकाउंट को सीधे सर्च बॉक्स में डाल के ढून्ढ सकता हैं इस बात का ध्यान रखे की आप इसे केवल एक ही बदल सकते हैं मतलब केवल नए अकाउंट पे ये विकल्प उपलब्ध होगा. username change करने के बाद बाद आप उसे दोबारा बदल नहीं सकते | तो आइये जानते हैं फेसबुक यूआरएल कैसे बदले -
  • सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पे लॉग इन करे.
  • अब सेटिंग के अन्दर General आप्शन पे क्लिक करे या सीधे fb username पर क्लिक करे.
  • वहा आपको Username पे क्लिक करे और कोई भी नाम डाले.
facebook url change kaise kare
  • इसके बाद Save Changes बटन पर क्लिक करे और बस हो गया. 

Facebook Post का Background Color कैसे करे?

इस फेसबुक ट्रिक से आप किसी भी text post का बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं और अपनी पोस्ट को आकर्षक बना सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं बस नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करे -
अपना एफबी अकाउंट खोले.
  • नयी पोस्ट बनाने के लिए Create post पर जाए.
  • अब कुछ भी लिखे और जैसा स्क्रीनशॉट में दिख रहा हैं वैसे ही किसी भी कलर में क्लिक करे.
background color change
  • अब आपका पोस्ट कलरफुल हो गया होगा.
  • बस अब ये तैयार हैं पब्लिश करने के लिए.


Facebook Profile Photo पर Download Lock कैसे लगाये?

आपको पता ही होगा की पहले हम किसी की भी प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड कर किसी को भी भेज सकते थे लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं हैं अब फेसबुक के नए अपडेट के साथ आप किसी की भी प्रोफाइल पिक या फोटो को ना तो डाउनलोड कर सकते हैं और ना ही स्क्रीनशॉट ले सकते हैं |

अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसा करना होगा -
  • अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर आये.
  • अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने कई आप्शन आयेगे जिसमे आपको Turn on the profile picture guard सेलेक्ट करना हैं.
active profile picture guard
  • सेव बटन पर क्लिक करे और अब आपकी पिक्चर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उसे आपके अलावा कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता.

Facebook Messenger से Computer पर Chat कैसे करे?

अधिकतर लोग फेसबुक एप का इस्तेमाल पोस्ट करने या देखने के लिए और चैट करने के लिए अलग से मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं इससे उन्हें दो एप्स को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके हमेशा रखना पड़ता हैं. जैसे व्हाट्स एप में आपको स्कैन करके लैपटॉप पर चलाने की सुविधा मिल जाती हैं वैसे ही फेसबुक में भी आप अलग से messenger का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए -
  • www.messenger.com पर जाए.
  • अगले पेज पर आपको लॉग इन करना होगा 
  • उसके बाद Continue as पर क्लिक करे.
facebook messenger se computer par chat
  • अब आप किसी भी फेसबुक दोस्त से chat कर सकते हैं.

FB Codes For Colourful Comment & Status

अच्छा लिखना और देखना हर किसी को पसंद होता हैं आप भी चाहते होगे की आपके हर पोस्ट पर ढेर सारे लाइक्स आये और कमेंट भी सबसे हटके लगे. फेसबुक पर ये सब संभव हैं बस कुछ fb codes के इस्तेमाल से आप ये काम चुटकियो में कर सकते हैं.



आकर्षित बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कोड्स का इस्तेमाल करना होगा साथ ही ध्यान रखे की ये केवल फेसबुक एप पर ही काम करेगे अगर आप इसे कंप्यूटर पर अप्लाई किये जायेगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
कोड लगाने के लिए उदहारण:- <fg=bff0ff00> स्पेस देकर अपना कमेंट या स्टेटस डाले.
  • Black <FG=B0000000> 
  • Grey <FG=B0C0C0C0> 
  • Purple <FG=B0BF00FF> 
  • Light Blue <FG=B000FFFF>
  • MAJENTA <FG=B0F000F0>
  • RED <FG=F0F00F0F> 
  • GREEN <FG=B000FF00>  
  • BLUE <FG=B00000FF> 
  • STEEL GREY <FG=B0B08080> 
  • MOVVE <FG=B0000080> 
  • LIGHT BROWN <FG=B0964B00> 

FB Account को Hack होने से कैसे बचाए?

कई बार देखा गया हैं की लोगो के फेसबुक अकाउंट बिना पासवर्ड के ही हैक हो जाते हैं और कई प्रयास करने के बाद भी वो खुलते नहीं हैं. इसलिए ऐसा होता हैं क्यूंकि आपने अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित नहीं किया होता हैं. अकाउंट हैक ना हो इसके लिए आपको फेसबुक के बहुत जरूरी फीचर Two-factor authentication को enable  करना होता होता हैं इसके बाद आपके अकाउंट को खोलने के लिए login code या Authentication app की आवश्यकता पड़ेगी. ये आप्शन आपको Privacy > Account Security में मिल जाएगा. जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं -

login code
अगर आपने अपने एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप पर अपना फेसबुक अकाउंट खोल रखा हैं तो बार बार आपको कोड डालना नहीं पड़ेगा लेकिन अगर आप या कोई दूसरा जिसको पासवर्ड पता भी वो अकाउंट खोलना चाहे तो वो भी आपकी मर्जी के बिना ऐसा नहीं कर पायेगा अगर वो ऐसा करता हैं तो सबसे पहले आपके पास एक नोटीफिकेशन आएगा जिसे आपके allow करने पर ही अकाउंट खुल पायेगा अन्यथा नहीं |

Facebook App से Nearby Friends को कैसे ढूंढे?

फेसबुक आप हर रोज ही खोलते होगे और कई लोगो से उसमे बात करते होगे. कई बार हमें ये नहीं पता होता की हमारे फेसबुक से जुड़े कई दोस्त हमारे पास के ही लोकेशन में आये हैं या वो कितनी हमारे घर से कितनी दूर व कहा रहते हैं इन्ही सब बातो का पता आप फेसबुक एप के बस एक फीचर को इनेबल करके लगा सकते हैं |

nearbuy friends feature

फेसबुक में आपको Nearby Friends नाम का एक आप्शन मिलेगा जिसके ऑन करते ही आपके आस पास के फेसबुक फ्रेंड्स की लोकेशन आपको पता लग सकती हैं  अगर उन्होंने भी ये आप्शन ऑन किया हो. ध्यान रहे इसके बाद आपकी लोकेशन भी आपको दोस्तों को पता लग जायेगी इसलिए सोच समझ कर इसका इस्तेमाल करे  |

Facebook App पर Reminder Set कैसे करे?

कई बार हम फेसबुक का इस्तेमाल इतना अधिक करते हैं जिससे हमारे कई काम छूट जाते हैं जिस वजह से हमें काफी परेशानी होती हैं. फेसबुक एक नशे की तरह इतना फ़ैल गया हैं की हम जानकार भी दिन में कई घंटे इसी पर बिता देते हैं इसलिए फेसबुक ने Your time on Facebook नाम का एक फीचर एप के अन्दर दिया हैं जिसमे आप फेसबुक पर हररोज कितना समय बिताते हैं इसका पता लगा सकते हैं |

अगर आप फेसबुक पर बिताने वाले समय को निश्चित करना चाहते हैं की हम हर रोज केवल इतना ही समय इसका इस्तेमाल करेगे तो बस Set daily time reminder पर जाके समय सेट कर दीजिये. इससे ये फायदा होगा जैसे ही आप उस तय समय से अधिक फेसबुक चलाते हैं तो आपके पास एक नोटीफिकेशन आ जाएगा |

Facebook पर Blank Post या Comment कैसे डाले?

क्या आपने कभी blank post किसी दोस्त के status पर comment किया हैं अगर नहीं किया तो एक बार जरूर करे. ऐसा करने से आपके दोस्त भी सोच में पढ़ जायेग की आपने ये किया कैसे. तो बस इस कोड @[0:0 ] को किसी के स्टेटस पर कमेंट के जरिये या अपनी पोस्ट के जरिये इस्तेमाल करे और दोस्तों के साथ प्रैंक का मजा ले |

Upcoming Birthday Notification Enable या Disable कैसे करे?

अगर आप भी अधिकतर अपने दोस्तों के जन्मदिन की तारीख को भूल जाते हैं तो फेसबुक में एक ऐसा विकल्प हैं जिसे सक्रिय करते हैं आपके फेसबुक के दोस्तों के जन्मदिन की सारी नोटीफिकेशन आपके पास मिलती रहेगी. इसे enable करने के लिए -
  • Setting > Notifications के अंदर जाए.
  • Birthdays पर क्लिक करे.
upcoming birthday

  • अब ' Receive notification for' टैब के अंदर Upcoming birthday को बस ऑन कर दे |

No comments