दूध का हमारे जीवन में अलग महत्व हैं क्यूंकि ये चाय से लेकर पनीर, मठ्ठा और बहुत सी चीजे इससे बनती हैं लेकिन क्या हमारे घरो में आ रहा दूध पूरी तरह शुद्ध हैं इसको लेकर हमारे मन में भी प्रश्नं उठते हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा पता न हो पाने के कारण हम इस प्रश्न को मन में दबा लेते हैं. इन्ही सब बातो को ध्यान में रखकर Supr Daily नाम की एक कंपनी इंडिया में खुल चुकी हैं जो सीधे डेरी फार्म्स से शुद्ध दूध को लेकर आपके घर पर पंहुचा देती हैं
हर सुबह उठने के बाद हमें दूध, ब्रेड, मक्खन, अंडे, सब्जियों, फलो, जैसी कई चीजो की आवश्यकता पड़ती हैं और कई बार ऐसा होता हैं की बाज़ार में वो चीजे मिल नहीं पाती हैं या आपका बाहर जाने का मन नहीं होता इसलिए आप की इन्ही सब जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुपर डेली में आपको इन सबकी बड़ी सहूलियत मिलती हैं आप इसमें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक किसी भी समय आर्डर प्राप्त कर सकते हैं |
सुपर डेली के फाउंडर और सीईओ पुनीत कुमार हैं जिन्होंने इस कंपनी को 2015 में शुरू किया था और अभी इसकी अनुमानित आय $6.5M (65 लाख) आंकी गई हैं. इसके हेडक्वार्टर मुंबई और महाराष्ट्र में हैं. इनके कड़ी प्रतिद्वंदी Dailyninja, Doodhwala, Milkbasket, Raincan हैं |
हर सुबह उठने के बाद हमें दूध, ब्रेड, मक्खन, अंडे, सब्जियों, फलो, जैसी कई चीजो की आवश्यकता पड़ती हैं और कई बार ऐसा होता हैं की बाज़ार में वो चीजे मिल नहीं पाती हैं या आपका बाहर जाने का मन नहीं होता इसलिए आप की इन्ही सब जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुपर डेली में आपको इन सबकी बड़ी सहूलियत मिलती हैं आप इसमें सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक किसी भी समय आर्डर प्राप्त कर सकते हैं |
What is Supr Daily in Hindi
सुपर डेली एक दूध पे आधारित कम्पनी हैं जिसमे आप रोजमर्रा में काम आने चीजे जैसे फल, सब्जिया, अंडे, दूध, जैसी कई चीजे ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पे माँगा सकता हैं. इसमें आप सब्सक्रिप्शन सर्विस भी ले सकते हैं जिससे आपको हर रोज सामान मंगाने या ऑर्डर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आपको सिर्फ एक बार अपने जरुरत के सामान की जानकारी देनी होगी उसके बाद वो चीजे समयानुसार आपको घर पे आती रहेगी.सुपर डेली के फाउंडर और सीईओ पुनीत कुमार हैं जिन्होंने इस कंपनी को 2015 में शुरू किया था और अभी इसकी अनुमानित आय $6.5M (65 लाख) आंकी गई हैं. इसके हेडक्वार्टर मुंबई और महाराष्ट्र में हैं. इनके कड़ी प्रतिद्वंदी Dailyninja, Doodhwala, Milkbasket, Raincan हैं |
Supr Daily Subscription Offers
Buy 2 Month Subscription & Get 2 Weeks Free Milk
सुपर डेली का 2 महीने का सब्सक्रिप्शन पैक खरीदते समय SUPRB2G2 / SUPRWELCOME / B2G2 Promo Code का इस्तेमाल करे और 2 हफ्ते तक फ्री दूध पाए.
Get Free Milk For 1 Week on Supr Subscription
SWIGGYSUPR कोड़ लगगे और कोई भी एक महीने का सब्सक्रिप्शन पैक ख़रीदे साथ में पाय 7 दिनों तक फ्री दूध.
Supr Daily Promo Codes
अगर आप कोई सामान supr daily app के द्वारा कोई सामान मंगाने जा रहे हैं तो रुकिए हम आपको कुछ कूपन बता रहे हैं बस इसे पेमेंट पेज पर अप्लाई करे और हर आर्डर पर डिस्काउंट प्राप्त करे -
Latest Promo Code
- कोड लगाये SUPR7 और पाए 7 दिन तक फ्री दूध (30 दिनों के सब्सक्रिप्शन प्लान लेने पर)
- SUPRCB200 - 30 दिनों के दूध ख़रीदे और पायगे 200 रूपए का कैशबैक.
- SUPRCB100 - 30 दिनों के दूध ख़रीदे और पायगे 100 रूपए का कैशबैक.
50% Off Promo Code
- GIVE5 - हर आर्डर पर 50% का डिस्काउंट पाए. (50 रूपए हर तक आर्डर पर मान्य)
- SUPR5 - 50% तक की छूट पाए (दूध वाले प्रोडक्ट पर अमान्य)
आशा करता हु दोस्तों आपके ये मेरी पोस्ट पसंद आई होगी आप ऊपर बताये गए coupons को redeem करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस समय supr daily अपनी सर्विस इंडिया में कई राज्यों में नहीं दे रही हैं इसलिए कोई भी ऑर्डर करने से पहले चेक जरूर कर ले की ये सुविधा आपके राज्य में हैं की नहीं. वैसे अभी तक मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, डेल्ही, नॉएडा, गुडगाँव, चेन्नई और हैदराबाद जैसे राज्ये में ये पूरी तरह सक्रिय हैं.
No comments