हेलो दोस्तों, क्या आप भी जियो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए हैं क्यूंकि इसमें आपको पता लगेगा की जियो 4G सिम में फ्री इन्टरनेट कैसे चलाये?
आपको पता ही होगा की जियो वेलकम ऑफर के तहत हर रोज 1.5 GB Data और फ्री कालिंग के साथ 100 sms हर रोज मिलते हैं अभी तक सस्ता रिचार्ज प्लान देने और हाई-स्पीड इन्टरनेट देने के कारण इसके यूजर दिनों दिन बड़ते जा रहे हैं और भारत की बढती अर्थव्यवस्था में काफी हद तक अपना योगदान दे रही हैं |
तो दोस्तों अगर आप फ्री रिचार्ज पाने के तलाश करते थक गए हैं तो यहाँ पे आपको सभी जेन्युइन तरीके बताये गए हैं जो पूरी तरह से काम कर रहे हैं. बस इन ट्रिक्स को अपने अकाउंट में अप्लाई करे और बिना एक रूपया खर्चा किये unlimited 4G internet offers पाए |
तो दोस्तों अगर आप फ्री रिचार्ज पाने के तलाश करते थक गए हैं तो यहाँ पे आपको सभी जेन्युइन तरीके बताये गए हैं जो पूरी तरह से काम कर रहे हैं. बस इन ट्रिक्स को अपने अकाउंट में अप्लाई करे और बिना एक रूपया खर्चा किये unlimited 4G internet offers पाए |
Reliance Jio Free Recharge Tricks in Hindi
रिलायंस कम्पनी हमेशा अपने ग्राहक के लिए सस्ती सर्विस देने का प्रयास करती रही हैं चाहे इसमें जियो डी टी एच की बात करे या जियो फाइबर कनेक्शन की. आज हम सारी बाते हिंदी में बतायेगे और ये भी बतायेगे की कैसे कैशबैक का इस्तेमाल रिचार्ज करने के लिए किया जा सकता हैं. इनमे कुछ तरीके आपको एप के माध्यम से पूरे होगे जिसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई हैं आप इसे जरूर पढ़े.Tricks To Get Free 10 GB Data Recharge on Jio Sim
#Trick 1अगर आप अपने जियो नंबर पर 10 gb free data पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में जियो टीवी एप डाउनलोड करनी होगी उसके बाद उसमे लॉग इन करे. उसके बाद आपको कई सारे चैनल की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से कोई भी एक चुनकर उसे एक मिनट तक देखे ऐसा करते समय आपको एप को खोले रखना होगा और उसके बाद एप से बाहर हो जाए. कुछ ही मिनटों में एक्स्ट्रा डाटा आपने नंबर में जुड़ जाएगा जिसे आप एप में जाकर देख सकते हैं |
#Trick 2
किसी कारणवश ऊपर वाली ट्रिक काम न करे तो इसे इस्तेमाल करे. इसमें आपको ऑनलाइन होने की जरुरत नहीं हैं बस अपने फ़ोन से 1299 डायल करे जो की टोल फ्री नंबर हैं. क्कुह ही सेकंड्स में आपकी कॉल कस्टमर केयर से जुड़ जायेगी बस आपको उनकी बाते ध्यान से सुननी हैं किसी भी एक ऑफर को सेलेक्ट करना हैं. ऐसा करने ही 10 gb का add-on pack आपके नंबर पे एक्टिवेट हो जाएगा जो की एक महीने के लिए ही मान्य होगा |
Redeem Paytm Cash For Free Jio Recharge
Pyatm Cash का इस्तेमाल आप कई तरीको से करते होगे लेकिन क्या आपने इसे कमाने के विभिन्न तरीको के बारे में सुना हैं जी हा! बहुत सी एप ऐसी हैं जिनके इस्तेमाल करके और उनके सर्वेक्षण प्रोग्राम में भाग लेकर ढेर सारा पेटीएम कैश कमा सकते हैं. जिका इस्तेमाल जियो रिचार्ज मुफ्त में करने के लिए किया जा सकता हैं मैं कुछ प्रमुख एप्स के नाम यहाँ बता रहा हु जिनसे आप ये सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे - लोको, गूकी, विंजो, एम् पी एल , फिसडम, इत्यादि |
Get Jio Free Data Recharge For Rs 99
जब आपका पैक की वैलिडिटी ख़तम हो जाती हैं तब ज्यादातर लोग जियो नंबर पर 399 रूपए का रिचार्ज करवाते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं आपकी जरा सी मेहनत से ये रिचार्ज आपको सस्ता पड़ सकता हैं और बताये गए तरीके से काफी रूपए बच सकते हैं तो आइये जानते हैं इसे कैसे करते हैं -
- सबसे पहले आपको अलग अलग नंबर से 4 फ्रीचार्ज अकाउंट बनाने होगे जिसके लिए आप ऑफिसियल website या एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अब आपको के वाई सी (नो योर कस्टमर) फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको किसी भी पैन कार्ड की जाकारी भरनी होगी.
- अकाउंट सत्यापित होने के बाद आपको चारो अकाउंट से एक ही जिओ नंबर पर एक जैसी अमाउंट के रिचार्ज करने होगे (जैसे 100 रूपए के रिचार्ज हर अकाउंट से)
- ये सब करने के लिए आप गूगल क्रोम के इकोगनिटो टैब का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको सभी स्टेप्स को पूरा करने में सहायता मिलेगी.
- ध्यान रहे पहले हर रिचार्ज पे आपको अलग अलग promo code लगाना जो हैं -
- NEW75
- JIO75
- GR75
- PC75
- इनको लगाने के बाद ही आपको कैशबैक मिलेगा.
Collect Point & Recharge Unlimited 4G Internet Pack
मैंने अभी तक देखा हैं बहुत सी एप्स रेफरल प्रोग्राम चला रही हैं लेकिन एक सीमा ये रिवॉर्ड दे रही हैं उसके बाद कुछ भी नहीं मिलता हैं लेकिन True Balance एप ऐसी एप हैं जो अभी तक अच्छे ढंग से काम कर रही हैं और रेफरल रिवॉर्ड दे रही हैं. यदि आपने कभी इस एप का इस्तेमाल नहीं किया हैं तो एक बार डाउनलोड जरूर करे.
इसमें आपको बिन्दुओ को इकठ्ठा करना होता हैं और जब ये ज्यादा हो जाते हैं तो इस्तेमाल फ्री जियो रिचार्ज के लिए किया जा सकता हैं.
TrueBalance में आपको बस अपने लिंक द्वारा दुसरे के मोबाइल में ये एप डाउनलोड करवानी होती हैं अगर ऐसा हो जाता हैं तो आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं. ज्यादा कमाने के लिए आपको ज्यादा लोगो को आमंत्रित करना होगा ध्यान रहे ये ऑफर केवल सीमित अवधि के लिए हैं इस लिए कोशिश करने से पहले एक बार इसके बारे में धयन से जरूर पढ़ ले |
9555157290
ReplyDeleteAsif saney
DeletePls 7987744251
Delete7987744251 pls recharge karto pls mai bahut grib hu
DeleteHii
DeleteHii
Delete7052968307
ReplyDelete7534814830
DeleteThank You जिओ का फ्री रिचार्ज करे
ReplyDelete555 rupis ka Richard
DeleteFree recharge kre
ReplyDeletew_bg2T$t080a!-V
Delete8299881135 IS NUBER PE RECHARGE KAR DO
ReplyDeleteOk
Delete9518751713
ReplyDeleteचुटिया मत बना
ReplyDeleteAkash
ReplyDeleteSatish kumar
ReplyDeleteBsugdisgshushs
ReplyDeleteAnkush
ReplyDelete8273566621
ReplyDelete6000418527
ReplyDelete