जियो ने जब टेलिकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा हैं तब से कई सारी कंपनियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स में काफी बदलाव किये हैं और इसका असर ये हुआ हैं की अब हम कम पैसो में भी इन्टरनेट के साथ कालिंग का आनंद ले सकते हैं. अभी हाल ही में जियो की तरफ से ऑफिसियल नोटिस आई थी की जल्द ही वे dth सर्विसेज भी लोगो को देगे जिससे Airtel dish, Tata Sky, Videocon D2H, Dish TV जैसे बड़े ब्रांड के बिसनेस में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
जब से लोगो को इसके बारे में पता चला हैं तब से वे Jio Dth की Online Booking से सम्बंधित काफी सर्च कर रहे हैं लेकिन अभी इंडिया में लांच ना होने के कारण लोगो को निराशा हो रही हैं. जियो फ़ोन की तरह इसके रिचार्ज प्लान्स भी काफी सस्ते होगे ऐसा सुनने को मिल रहा हैं आओ की तरह हम सभी इसके आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं
Jio DTH Online Booking & Registration Process
जैसे की मुकेश अम्बानी ने कहा हैं की आपको जियो सेट टॉप बॉक्स के 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसके लिए आपसे कोई पैसा चार्ज नहीं किया जाएगा. अभी तक ये खबर थी की सितम्बर के आखिर तक आम जनता को इसकी सर्विस मिलनी शुरू हो जायेगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं इसलिए इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको थोडा और इंतज़ार करना पड़ेगा.
Jio DTH Launch Dates
अभी बुकिंग प्रोसेस शुरू नहीं हुआ हैं लेकिन जल्द ही जियो की ऑफिसियल website पर इसकी शुरू होने की संभावना हैं अभी तक यही आशा की जा रही थी Jio Fiber Registration के साथ jio dth भी लांच होगा लेकिन अभी थोडा और इंतज़ार करना होगा. अगर आप इसकी डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आप जियो ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
Jio DTH Channel List
Jio DTH Channel के बारे में अभी कोई पक्की खबर नहीं आई हैं लेकिन यूट्यूब में कुछ लोगो ने चैनल लिस्ट के बारे कई जानकारी शेयर की हैं जो सच हैं या नहीं कहा नहीं जा सकता लेकिन फिर भी उनके संभावित सूची के बारे में आप यहाँ से देख सकते हैं जो हैं -
- Sony
- Star Network
- Zee Network
- Sports Channels
- Ten Sports
- DD Sports
- Colors TV
- Zee News, ABP News, Aaj Tak, India New, News18
- All Regional Channels
- All Cartoon Channels
- English Channels
- Other Channels will Update Soon
Jio DTH Features/Specifications
जियो के सेटटॉप बॉक्स में आपको नीचे बताये गए फीचर मिल सकते हैं -
- WiFi: Yes
- Bluetooth: Yes
- HDMI Cable: Yes
- HDMI Support: Yes
- Technology: Live TV
- 4K Recording UHD: Yes
- LAN Cable: Above CAT 5E
- DC Adapter: Yes (12v/1.5 A)
- Google Chrome Casting: Yes
- Operating System: Android Tv
- Audio Output: S/PDIF Optical audio output
- Remote Control: Infrared and Bluetooth Enabled
Jio DTH Recharge Plans
जैसे की अभी तक आपने भी सुना होगा की जियो सिम की तरह ये भी कई सारे सस्ते प्लान के साथ आएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका लाभ ले पाए. अभी तक काफी सारे dth ऑपरेटर बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनके रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे और लोगो को इससे कई सारी शिकायते भी जिस वजह से jio अपने dth plans में काफी सारे ऑफर्स के साथ लोगो को लुभा सकता है जिससे दुसरे ऑपरेटर्स को काफी परेशानी हो सकती हैं. अभी केवल जियो के 5 डीटीएच प्लान्स के बारे में पता लगा हैं जो निम्नलिखित हैं -
- Gold Pack
- Silver Plan
- Basic Home Pack
- Platinum Pack
- My Plans (अपने अनुसार इसमे चैनल चुन सकते हैं)
Recharge Plans (Expected Price in Rs)
- Normal Pack - 49-55
- Sports Channels - 60-69
- Kids Channel - 88-190
- My Plan - 50-54
- Big Ultra Pack - 99-220
- Metro Pack - 199-250
- Dhoom - 99-109
Jio DTH Distribution/ Dealership कैसे ले ?
जियो डीटीएच अप्लाई करने के लिए बहुत से लोग उत्सुक हैं लेकिन ज्यादा जानकारी ना मिलने के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं हमें भी इसकी कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं मिली हैं इस वजह से यहाँ से आपको अभी इसके बारे में कुछ पता नहीं लग पायेगा लेकिन जैसे ही हमें पता लगेगा वैसे ही हम jio dth dealership application form यहाँ पे डाल देगे जिसे आप आसन से डाउनलोड कर सकेगे |
आशा करता हु दोस्तों आपको ये मेरी पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी देनी हो या चाहिए हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे
No comments