हेलो दोस्तों, हम हमेशा bloggers के लिए कुछ न कुछ नया लाते रहते हैं आज हम बात
करेगे की Blog में SSL Certificate Enable कैसे करे? और इसके क्या फायदे हैं?
HTTPS जिस भी website के आगे लगा होता हैं वो पूरी तरह secure होती हैं और Google ऐसी websites की ranking को जल्दी ऊपर करता हैं साथ ही इन्हें हैक करना भी काफी मुश्किल हो जाता हैं.
ज्यादातर लोगो को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं हैं तो मैं बता दू की बिना https के जितनी भी website होती हैं वो non-secure होती हैं जिनको खोलने पर "Your connection is not private" दिखाई देता हैं अगर आपकी website पे भी कुछ ऐसा ही दिखाई देता हैं तो बिना देर किये SSL install कर ले.
अगर आपके blog पर विजिटर कम आ रहे हैं तो इसका एक कारण ये भी हो सकता हैं इस बात पे भी ध्यान दे की wordress पे अगर आपका ब्लॉग हैं तो उसमे भी आपको सर्टिफिकेट इनेबल करना पड़ेगा.
HTTPS जिस भी website के आगे लगा होता हैं वो पूरी तरह secure होती हैं और Google ऐसी websites की ranking को जल्दी ऊपर करता हैं साथ ही इन्हें हैक करना भी काफी मुश्किल हो जाता हैं.
Join Our TELEGRAM Channel to get the latest offers cashback deals |
ज्यादातर लोगो को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं हैं तो मैं बता दू की बिना https के जितनी भी website होती हैं वो non-secure होती हैं जिनको खोलने पर "Your connection is not private" दिखाई देता हैं अगर आपकी website पे भी कुछ ऐसा ही दिखाई देता हैं तो बिना देर किये SSL install कर ले.
अगर आपके blog पर विजिटर कम आ रहे हैं तो इसका एक कारण ये भी हो सकता हैं इस बात पे भी ध्यान दे की wordress पे अगर आपका ब्लॉग हैं तो उसमे भी आपको सर्टिफिकेट इनेबल करना पड़ेगा.
SSL Certificate Enable करने के फायदे in Hindi
- SSL Certificate लेने से आपकी साईट गूगल पे जल्दी index होगी और connection secure रहेगा |
- ये आपके ऑनलाइन ट्रांजेकशन, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, लॉग इन डिटेल्स आदि सभी को सुरक्षित रखता हैं |
- SSL एन्क्रिप्शन SEO के नजरिये से भी काफी फायदेमंद हैं ये वेबसाइट की रैंकिंग को बढाने में मदद करता हैं |
- इससे हैकर को भी आपकी कोई भी ऑनलाइन जानकारी नहीं निकाल सकता जिससे आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहेगा |
Types Of SSL Certificates
ऑनलाइन मार्किट में कई प्रकार के SSL उपलब्ध हैं और जिनका इस्तेमाल अलग अलग website के लिए किया जाता हैं तो आइये एक नज़र डालते हैं इनके बारे में- Wildcard SSL Certificate
- Multi-Domain SSL Certificate
- EV SSL Certificate
- Domain Validated SSL
- Organization Validation SSL
- Code Signing Certificate
- Multi-Domain Wildcard Certificate
Blogger Me SSL Certificate Enable Kaise Kare
दोस्तों अगर आपने अभी तक SSL Certificate install नही किया हैं तो यहाँ बताये गए तरीके से आप कुछ मिनटों में https enable कर सकते हैं तो आइये जानते हैं ऐसा कैसे कर सकते हैं- सबसे पहले blogger के homepage पे आ जाए.
- Setting पे क्लिक करके Basic पर जाए.
- HTTPS Availability को Yes करे जिससे आपकी website के आगे HTTPS लग जाएगा जैसे https:thehindiresult.com
- अब HTTPS Redirect option को भी Yes करे इससे ये होगा की आपकी website अगर कोई www या सीधे नाम (जैसे thehindiresult.com) से भी खोलता हैं तो वह automatic redirect होके https में खुल जायेगी.
- इसके बाद आपको कुछ करने की जरुरत नहीं हैं थोड़ी देर बाद पेज को रीलोड करे और आपक website के आगे https दिखने लगेगा.
- बस हो गया अब आकी वेबसाइट पूरी तरह सिक्योर हो चुकी हैं |
SSL Se Sambadhit Kuch Jaroori Baate
SSL Install करने के बाद आपको बहुत से ऐसे काम हैं जिनको करना बहुत जरूरी हैं
जैसे :-
- https enabled होने के बाद आपको search console में जाकर Sitemap Submit करना होगा.
- Google Analytics में आपको अपने वेबसाइट के URL के आगे https लगा के सेव करना होगा.
- SSL के कारण Google से आपके ब्लॉग के पुराने लिंक हटने लगेगे जिसकी जगह नए लिंक लेगे इस वजह से हो सकता हैं कुछ दिनों तक आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से कम ट्रैफिक आये लेकिन परेशान न हो कुछ दिनों बाद सब सामान्य हो जाएगा.
- आपके ssl certificate ढंग से काम कर रहा हैं या नहीं यहाँ से जरूर चेक करे ले SSL Checker
तो दोस्तों आशा करता हु आपको मेरी ये पोस्ट समझ में आई होगी साथ ही अगर आपकी वेबसाइट worpress पर बनी हैं तो उसके लिए दुसरे तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके बारे में अगली पोस्ट में बताउगा |
No comments