Google Pay Diwali Offer 2024: Scan & Collect Rangoli, Flower Stamps

Google Pay App का इस्तेमाल आप अभी तक ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर, बिल पे, मोबाइल जैसे काम करने के लिए करते आये हैं और इसमें हर online transaction पर तेज़ स्क्रैच कार्ड पर कैशबैक मिलने के कारण इस एप का इस्तेमाल इंडिया में काफी किया जाता हैं लेकिन इस त्योहारों के समय में Diwali Scanner Offer के तहत आप 251 रूपए जीत सकते हैं जिसके लिए आपको 5 stamps collect करने होगे.
Google Pay Diwali Offer

बहुत से लोगो ने इस ऑफर में भाग लेकर 4 स्टैम्प्स तो बड़ी आसानी से इकठ्ठा कर लिए लेकिन बचा हुआ आखिर स्टाम्प (Rangoli) को डेली टास्क करने के बाद भी खोल नहीं पाए तो आज हम आपको इसके बारे में ही बतायेगे की कैसे Rangoli और Flower Stamps को कैसे खोला जाए |

इसे भी देखेगूगल मेरा नाम क्या हैं

मैंने भी इन त्योहारों के समय में तेज़ पे एप पर कई सारे स्क्रैच कार्ड प्राप्त किये हैं जिस वजह से मैंने कई रिवॉर्ड इकठ्ठा किये हैं अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो गूगल पे एप को पहले गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करे और एप को खोले और ढेर सारा कैशबैक जीते |

How To Collect Rangoli & Flower Stamps 

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की आपको आखिर का स्टाम्प खोलने के लिए काफी दिक्कते होगी लेकिन हार न माने और कोशिस करते रहे. मैं यहाँ कुछ तरीके बताउगा जिससे आप बचे हुए स्टैम्प्स को आसानी से खोल सकेगे -


Pay 35 or More 

इसमें आपको 35 या इससे अधिक रुपयों का मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुक्तान, पैसे भेजना आदि काम काम कर सकते हैं एक दिन में आप ये काम अलग अलग नंबर पर करे और याद रखे की 5 वी बार के बाद कोई भी ट्रानसेक्शन गिना नहीं जाएगा |


Scan Diwali Items

इसमें आप दिवाली त्यौहार में इस्तेमाल की जाने वाली चीजो को स्कैन कर सकते हैं जैसे दिया, लैंटर्न, झुमका, रंगोली, फ्लावर. ऐसा 5 बार करने पर आप अलग अलग स्टैम्प्स पा सकते हैं |

Gift Surprise Stamps

अपने सभी दोस्तों को वो स्टाम्प गिफ्ट करे जो आपके पास एक से अधिक हैं दिन में 5 बार ऐसा करने से आपको बदले में 5 बार अलग अलग सरप्राइज गिफ्ट मिलेगे जिसको आप Gift Board में जाके claim कर सकते हैं |

Get Rangoli Stamp In Goolge Pay Diwali Offer

अगर ऊपर बताया गया कोई भी तरीका कोई काम नहीं कर रहा हैं तो आप नीचे बताये गए तरीके को आजमा सकते हैं -
  1. किसी भी शौपिंग वेबसाइट या एप पे जाए जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न.
  2. कोई भी प्रोडक्ट कार्ड में जोड़े.
  3. इसमें पेमेंट करने के लिए अपनी गूगल पे आईडी का इस्तेमाल करे.
  4. अब कार्ड स्क्रैच करे और एक स्टाम्प पाए.

Terms & Conditions

  • ये ऑफर केवल 11 नवम्बर 2019 की रात 12 बजे तक ही मान्य हैं |
  • यह प्रस्ताव तमिलनाडु राज्य के निवासी के लिए उपलब्ध नहीं है |
  • कम से कम 5 स्टैम्प्स इकठ्ठा होने के बाद आप इनाम पाने के प्रतिभागी होगे |
  • जीती गई राशि आपने बैंक अकाउंट में सीधे ट्रान्सफर हो जायेगी |
  • ये ऑफर केवल गूगल पे एप पर ही उपलब्ध हैं साथ ही UPI को अपने बैंक करना इसके लिए आवश्यक हैं |
  • अगर आपने गूगल पे ऑफर्स पर पहले से इस वित्तीय वर्ष के दौरान 9000 रूपए से अधिक कमा लिए हैं तो आप ऑफर से कोई भी लाभ प्राप्त नहीं कर सकते |

आखिरी शब्द 

दोस्तों मैंने भी इस ऑफर में भाग लिए हैं और बहुत सरलता से 4 स्टैम्प्स इकठ्ठा कर लिए हैं लेकिन रंगोली  स्टाम्प मुझे अभी तक नही मिला हैं. मैं हर रोज डेली टास्क पूरा करता हु लेकिन अभी तक मुझे सफलता नहीं मिली हैं मेरे पास इस समय 8 jhumke, 4 flower, 15 diya और 8 lantern हैं बस एक की कमी हैं अगर आपके पास वो आखिरी स्टाम्प हैं तो इस लिंक के माध्यम से भेज दे बदले में मैं आपको ऊपर बताया गए कोई भी आइटम्स भेज दूगा |

3 comments: