Gaana App Referral Program : Get 3 Month Free Subscription

जब भी हमारे पास खाली समय होता हैं म्यूजिक ही हमारा सहारा होता हैं और ऐसे में हम अपने मनपसंद गाने सुनना ज्यादा पसंद करते हैं. कई बार ऐसा होता हैं की हम जो गाना सुनना चाहते हैं वो हमारे मोबाइल में उपलब्ध नहीं होता हैं ऐसे में हम वो गाने इन्टरनेट पर ढूंडा शुरू कर देते हैं ऐसे में हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता हैं और जब वो गाने मिलते भी हैं तो उस की क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं होती हैं जो होनी चाहिए.


Gaana App एक ऐसा जरिया हैं जिसमे आप कभी भी अपने मनपसंदीदा गाने ऑनलाइन सुन सकते हैं वो भी बढ़िया साउंड क्वालिटी में इसमें सबसे अच्छी बात ये हैं की इसमें हमें गाने डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं. वैसे आज हम बात कर रहे हैं Gaana App Free Subscription की जिसमे आप 90 दिन तक इस एप के प्रीमियम कंटेंट का उपयोग बिलकुल फ्री में कर सकते हैं |
gaana app 90 days free subscription

गाना एप क्या हैं ?

गाना एक ऐसी वेबसाइट और एप हैं जिसमे आप कोई भी गाना मुफ्त में ऑनलाइन सुन सकते हैं. जब भी आपका कोई गान सुनने का मन हो तो आप इसमें उस गाने के बोल टाइप करके उसे सुन सकते हैं साथ ही इसमें 16 भाषाए उपलब्ध हैं जिसमे आप इच्छानुसार कोई भी चुन सकते हैं और उसी भाषा में गाना चला सकते हैं. इसमें आप पुराने, भक्ति गीत से लेकर भजन, ग़ज़ल का अच्छा खासा कलेक्शन मिल जाएगा इसलिए ये इंडिया की नंबर 1 म्यूजिक एप हैं |


Gaana App Referral प्रोग्राम में भाग कैसे ले ?

गाना अभी तक इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इकलौती एक हैं जिस वजह से इसमें रेफरल कार्यक्रम अभी तक चल रहे हैं. इसमें भाग लेने के लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरुरत नहीं हैं बस रेफरल लिंक को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ साझा करे और जो भी आपके रेफरल कोड के द्वारा गाना एप में अकाउंट बनता हैं तो आपको एक महीने गाना एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा |

गाना एप रेफर कैसे करे 

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले एक को खोलना होगा और मेनू में जाना होगा.
  2. अब 'Refer to Win' पर क्लिक करे. 
  3. इसके बाद आपको रेफेरल कोड और इनवाईट लिंक मिलेगा.
  4. बस इसके उपयोग से लोगो को आमंत्रित करे और गाना प्लस का फ्री सब्सक्रिप्शन पाए.

गाना एप के लाभ

  • 30 से अधिक रेडियो मिर्ची स्टेशन. 
  • 1000 से अधिक लोगो और एक्सपर्ट्स द्वारा बनायीं गई प्लेलिस्ट. 
  • दुनिया में कही भी कभी भी मनपसंद गाने चलाये. 
  • किसी भी गाने को डाउनलोड करे.  


गाना एप फ्री सब्सक्रिप्शन कोड्स 

गाना एप के यूजर नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके 1 महीने से लेकर 3 महीने तक फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं 
HANSRAJCOLL - 3 महीने के लिए 
ALIGAANA30 - 1 महीने के लिए 

कोड रिडीम कैसे करे ?

इसके लिए आपको एप के होमपेज पर आना होगा और वहा Settings के अन्दर जाके Offers and Promotions पर क्लिक कर Redeem Coupon पर ऊपर बताये गए कोड को डालना होगा |

एक्टिवेट गाना प्रीमियम अकाउंट सब्सक्रिप्शन.

  •  सबसे पहले गाना ओडीसी फेसबुक पेज पर जाए.
  • अब "Get Your Free Gaana+Subscription' बटन पर क्लिक करे.
  • कुछ ही समय में आपको 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन कोड मिल जाएगा. 

आखिर शब्द
मैं आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा बताया गया ये तरीका जरूर काम करेगा | हो सकता ऊपर दिए गए ऑफर समाप्त हो गए हो क्यूंकि ये कुछ ही समय के लिए उपलब्ध होते लेकिन आप एक बार जरूर कोशिस करे हो सकता हैं आपके अकाउंट पर काम कर जाए | ज्यादा जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये और अपनी राय या शिकायत हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे |


Recent Searches: gaana app free subscription codes, free membership of gaana app, premium content subscription trick.

No comments