हेल्लो दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में आना चाहते हैं तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए की फ्री ब्लॉग कैसे बनाये इसके बाद इसमें कितना खर्चा आएगा. तो दोस्तों आज हम आपको इन्ही सब बातो के बारे में बतायेगे |
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए इसे पहले इस लायक बनाना पड़ता हैं की लोग इसे देखे और इसके आर्टिकल को पढ़े. इसमें आप इस बात पे ध्यान दे की पैसे बचाने के चक्कर में आप फ्री होस्टिंग न लेआप ले इससे काफी सारे नुक्सान होते हैं जिन्हें मैं आगे बताउगा |
अगर आप ब्लॉग पर सर्च इंजन से कम ट्रैफिक आने के कारण को समझ नहीं पा रहे हैं तो आपको आपको हर रोज अपडेट करना होगा साथ ही साथ उसमे जो भी content डाले वो एकदम फ्रेश होना चाहिए ऐसा करने से गूगल आपके ब्लॉग की रैंकिंग को जल्दी ऊपर करेगा |
तो आइये जानते हैं की blogging शुरू करने पर आपको क्या करना होगा व इसमें कितना कितना खर्च आएगा |
Blogging शुरू करने से पहले कहा कहा खर्चे होते हैं
1. Domain Name Registration
ब्लॉग बनाने से पहले आपको एक domain name की जरुरत पड़ेगी अब आप सोच रहे होगे की ये क्या होता हैं तो मैं बता दू की ये एक unique address होता हैं जिससे कोई भी इंटरनेट पर डालकर आपकी website पर आ सकता हैं
Domain name register करने के लिए आप Godaddy ये Bigrock पर जा कर डोमेन खरीद सकते हैं जिसकी कीमत आपको 100 रूपए से लेकर 800 रूपए तक पढ़ सकती हैं इसलिए खरीदने से पहले डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल जरूर करे |
2. Purchase Web Hosting
आप सोच रहे होगे अब ये web hosting क्या हैं तो मैं बता दू की जब आप डोमेन खरीद लेगे तो इसका इस्तेमाल करना भी चाहेगे तो इसके लिए आपको कुछ जगह भी खरीदनी पड़ेगी. साधारण शब्दों में समझे तो ये वो ऑनलाइन स्पेस हैं जिसमे आपकी website का सारा डाटा save होता हैं और जब भी website खुलती हैं तो वो सीधे इसमें से डाटा खोलकर users को दिखाती हैं |
अगर आप beginner हैं तो अपने ब्लॉग में कुछ महीने या 1 साल तक free hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की पूरी तरह गूगल की होती हैं. ये नयी शुरुवात करने वालो के लिए सबसे अच्छी है लेकिन ध्यान रहे की इसमें बहुत सारी खामिया भी होती हैं जिसमे की एक ये हैं की लिमिटेड यूजर ही सपोर्ट करती हैं इसलिए मेरा यही सुझाव हैं की wordpress से ही शुरुआत करे और hosting plan लेने के लिए hostgator, Bluehost, Godaddy और Bigrock को देख सकते हैं |
3. Blog Themes
इतना कुछ कर लेने के बाद अब आपको अपनी website की डिजाईन पर भी ध्यान देना होगा इसके लिए आप blogger free themes का उपयोग कर सकते हैं लेकिन अगर आप लम्बे समय के लिए अपनी website को चलाना चाहते हैं तो आप Premium theme का इस्तेमाल करे क्यूंकि इसमें आपको बहुत सारे features और SEO tools मिलेगे जो आपकी website पे जल्द ट्रैफिक लाने में मदद करेगी |
अगर आप ऑनलाइन थीम्स डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर चला रहे हैं तो ऐसा न करे क्यूंकि उसमे कई सारी ऐसी चीजे होती हैं जो आपके ब्लॉग के लिए सही नहीं हैं इसलिए हमेशा paid theme का ही अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करे | अगर आप हमारी थीम को अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हैं तो कृपया करके thehindiresult@gmail.com पर email करे |
Plugins का इस्तेमाल wordpress पे बनी website पे होता हैं और मैं आपको यही सुझाव दूगा की आप free plugins को ही अपने अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करे क्यूंकि ये भी काफी हद तक बेहतर काम करते हैं मैं तो अभी तक इनका ही इस्तेमाल कर रहा हूँ |
Blogging करते समय आपको इससे सम्बंधित tools को हमेशा अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करके रखना होगा जैसे Seo tool, Grammerly, Keyword Research, etc. इनसे आपको ये फायदा मिलेगा की आप एक ही जगह पे ये सारी चीजे मिल जायेगी और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ेगी |
अगर आप ऑनलाइन थीम्स डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर चला रहे हैं तो ऐसा न करे क्यूंकि उसमे कई सारी ऐसी चीजे होती हैं जो आपके ब्लॉग के लिए सही नहीं हैं इसलिए हमेशा paid theme का ही अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करे | अगर आप हमारी थीम को अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हैं तो कृपया करके thehindiresult@gmail.com पर email करे |
4. Install Plugins
Plugins का इस्तेमाल wordpress पे बनी website पे होता हैं और मैं आपको यही सुझाव दूगा की आप free plugins को ही अपने अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करे क्यूंकि ये भी काफी हद तक बेहतर काम करते हैं मैं तो अभी तक इनका ही इस्तेमाल कर रहा हूँ |Blogging करते समय आपको इससे सम्बंधित tools को हमेशा अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करके रखना होगा जैसे Seo tool, Grammerly, Keyword Research, etc. इनसे आपको ये फायदा मिलेगा की आप एक ही जगह पे ये सारी चीजे मिल जायेगी और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ेगी |
5. Hire Content Writers
ब्लॉग तो आपने बना लिया अब उसपे आप को हर रोज़ काम करना भी होगा ऐसे में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जैसे पोस्ट लिखना, post analyse करना, seo optimisation करना. अगर आपको इन सबका ज्ञान नहीं हैं तो कुछ दिन में आप blogging में आपकी रूचि कम होने लगेगी ऐसे में ब्लॉग्गिंग के लिए खुद को मोटीवेट करे.
अगर आप अपने ब्लॉग को जल्द ऊचाइयो पर ले जाना चाहते हैं तो आपको एक content writer रखना पड़ेगा जो आपके ब्लॉग में हर रोज़ एक पोस्ट पब्लिश करेगा. ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर समय ध्यान देने योग्य बाते उसे पहले से पता रहेगी जिससे आपको अलग से कुछ भी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
Final Words
आप इन सब के अलावा advertising करके भी अपने ब्लॉग को जल्द फेमस कर सकते हैं लेकिन इसमें थोडा खर्चा आएगा जो की advertise plan के ऊपर रहेगा | इसके अलावा आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी हा लेकिन आपको domain और web hosting को हर साल (या जितने साल के लिए ले रखा हैं ) renew करना पड़ेगा जिसका खर्च भी आपको अपनी जेब से देना होगा |
No comments