New Blog ko Promote Kaise Kare | 8 तरीके Hindi Me

नमस्कार दोस्तों, अगर आपने हाल ही में नया ब्लॉग बनाया हैं तो आपको यक़ीनन उतना ट्रैफिक नहीं मिल रहा होगा जितना आप आशा कर रहे हैं तो आज हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं की blog promote कैसे करे जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचे | बहुत से लोगो को यही नहीं पता होता की online promotion कैसे किया जाता हैं जिस वजह से वो कड़ी मेहनत के बाद भी blog traffic को बढ़ा नहीं पाते इसीलिए आज आप को हम वो सभी तरीके बतायेगे जो की आपके ब्लॉग को आगे बढाने में मदद करेगे |

मैंने खुद देखा हैं ऑनलाइन कई सारे ब्लॉग आये दिन आते रहते हैं लेकिन कुछ समय बाद वो पीछे होते जाते हैं जिसका एक कारण ढंग से SEO ना हो पाना होता हैं. ब्लॉग पर सर्च इंजन से कम ट्रैफिक आने का कारण ना पता लगने से नए ब्लोग्गेर्स काफी परेशान रहते हैं और कई तरह के प्रयोग करते हैं. आप को मेरा यही सुझाव हैं की हर रोज एक पोस्ट करे लेकिन उसको promote जरूर करे |
new blog ko promote kaise kare

आज मैं आपको कुछ ऐसी बाते बताउगा जिसका इस्तेमाल आपको ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से पहले ध्यान से करना होगा क्योंकि पोस्ट करने के बाद काफी सारी चीजो में बदलाव नहीं किया जा सकता है और गूगल में एक बार लिस्ट करने के बाद ज्यादा फेरबदल करने से आपको रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ता हैं इसलिए हर एक स्टेप को आपको ध्यान से पढना होगा |

Blog ko Promote Kaise Kare

दोस्तों अगर आपने blog hindi में या english में बनाया हैं तो उसका online promotion बहुत जरूरी हैं जिसके लिए हमने कई तरीके बताये हैं जिसका इस्तेमाल आप बेधडक कर सकते हैं 

1. Tumblr पर Post Share करे 

tumblr par post share kare

बहुत से लोगो ने इसके बारे में सुना नहीं होगा तो मैं आपको बता दू की tumblr बिलकुल instagram से मिलता जुलता हैं इसमें भी आप कोई भी पोस्ट इमेज के साथ शेयर कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पोस्ट पहुचाने के लिए इसको अपने ब्लॉग के साथ जोड़ सकते हैं ताकि कोई भी नयी पोस्ट करने पर वो स्वतः आपके Tumblr account पर शेयर हो जाए |

अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो एक अकाउंट आपको इसमें बनाना होगा जिसके बाद आप post share कर सकते हैं. इसमें आप ध्यान रखे की Image upload करना ना भूले क्युकी यूजर पर इसका अलग प्रभाव पड़ता हैं और वो इसे देखकर पोस्ट की तरफ खिचा चला आता हैं | 

2. Diigo पर Post Link Share करे 

diigo par post link share kare

Diigo एक बहुत अच्छी वेबसाइट हैं जिसका extension भी Chrome या Firefox में add किया जा सकता हैं इसमें सबसे अच्छी बात ये हैं की ये आपके सभी web pages, searches को सेव कर लेता हैं जिससे आपको दोबारा ढूंढे की जरुरत नहीं पड़ती हैं |

post share करने के बाद आपको इसमें सिर्फ उसका लिंक जाके डालना होगा जिससे आपकी नयी पोस्ट को अधिक लोग देखे. मैं खुद इसका इस्तेमाल करता हु ताकि और भी साइट्स से मेरो को ट्रैफिक मिले | ब्लोग्गेर्स के अलावा अगर आपकी किसी और platform में website है तो भी आप इसके उसका लिंक submit कर सकते हैं. New post के अलावा आप पुरानी पोस्ट पे vigits बढाने के लिए एक बार इसमें लिंक जरूर डाले |

३. Facebook Page बनाये और उसमे पूरी पोस्ट डाले 

facebook pages banaye

आजकल Facebook चलाना तो सबको आता हैं और social networking sites में ये पहले नंबर पर होने के कारण ये सबसे ज्यादा इंडिया में इस्तेमाल की जाती हैं इसमें आप चैटिंग करने के साथ कई ऐसे काम हैं जो आपके new blog promote करने में काफी मदद करेगी. इन्टरनेट पर बहुत से लोग अपना काफी ज्यादा वक़्त गुजारते हैं जिसमे बड़ी मात्रा में फेसबुक खोला जाता हैं |

अपने ब्लॉग को बनाने के पश्चात आपको उसके नाम से Facebook Page बनाना चाहिए ताकि ब्लॉग पर की जाने हर पोस्ट उस पर शेयर की जा सके. जब तक आप ऐसा नहीं करेगे तब तक आप सोशल मीडिया से ट्रैफिक प्राप्त नहीं कर सकते | यहाँ पर ये ध्यान दे की जब कभी blog post Facebook page पर share करते समय फोटो के साथ content अवश्य डाले क्युकी सर्च इंजन इन सारी चीजो को नोटिस करता हैं और आपके ब्लॉग रैंकिंग को बढाता हैं  |


4. Flickr पर Post Images Upload करे 

flickr par post images share kare

Flickr को भारतीय कम इस्तेमाल करते हैं ज्यादा क्युकी इसमें आपको चैटिंग जैसा कोई विकल्प नहीं मिलता हैं लेकिन नए ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए इसमें पोस्ट शेयर करना चाहिए क्युकी दूसरी तरफ मुफ्त में ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स भी मिल जायेगे 

अगर आप इसमें नया अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको yahoo.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप इसमें अपनी प्रोफाइल बना पायेगे. इसमें कई सारे ऐसे विकल्प हैं जो आपको दूसरी websites में नहीं मिलेगे. साथ ही इसमें Group बनाकर आप उसमे अलग से पोस्ट डाल सकते हैं जिससे आपके group members को आपको हर नयी पोस्ट की जानकारी मिलती रहेगी |

5. Twitter पर हर New Post Tweet करो 

twitter par new post tweet kare

Twitter भी काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने सोशल नेटवर्किंग साईट हैं जिसका नेटवर्क काफी बड़ा हैं इंडिया के अलावा दुसरे देशो में भी काफी लोग इसमें सक्रिय रहते हैं | लोगो द्वारा अपने विचार इसमें लिख कर प्रकट किये जाते हैं हर बड़े से बड़ा सेलेब्रिटी का इसमें अपना अकाउंट बना हुआ हैं |

आप चाहे तो twitter app अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके इसमें अपनी शिकायते लिख सकते हैं साथ ही में उससे सम्बंधित अधिकारी को टैग करके सीधे शिकायत उन तक पंहुचा सकते हैं. bloggers भी tweet के माध्यम से पोस्ट का लिंक बनके शेयर कर सकते हैं और hastags लगाकर tweet करना ना भूले इससे आपकी पोस्ट पर अधिक लोग फोकस करेगे |

6. Google+ पर Blog Post को Share करे 

google+ par blog post share kare
आपको नामे से समझ में आ गया होगा की ये गूगल का प्लेटफार्म हैं इसलिए इसके बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं हैं की ये कितना ज्यादा प्रचलित हैं. अगर आपको पता नहीं हैं तो मैं बता दूं की पहले ब्लॉगर में कोई भी पोस्ट करने पर वो अपने आप से आपके द्वारा जोड़े गए Google+ के अकाउंट पर शेयर हो जाती थी लेकिन कुछ महीने पहले ही गूगल ने इस सर्विस पर लोग लगा दी हैं.

यदि आप ब्लॉग पर बढ़िया ट्रैफिक पाना चाहते हैं तो इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको हर पोस्ट लिंक को को कॉपी करके खुद से blogger+ पर डालनी होगी. ऐसा करने से आपका हर पोस्ट गूगल में इंडेक्स होती जायेगी और आपके यूजर भी बढ़ने लगेगे |

7. Telegram में अपना एक Channel बनाये 

telegram channel banaye

Telegram का नाम तो आपने सुना ही होगा. जी हाँ ये what's app की तरह काम करता हैं अगर आप अपना blog promote करना चाहते हैं तो ब्लॉग के नाम से एक telegram channel जरूर बनाये और उसमे सारी पोस्ट एक- एक कर के शेयर करते रहे. इसमें subscribers की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं जिस ब्लॉग के चैनल के ज्यादा सब्सक्राइबर होगे उसके डेली विजिट्स भी अधिक होगी.

इसमें ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं हैं bloggers को बस अपने चैनल पर लोगो को सब्सक्राइब करने के लिए बोलना हैं और उसका लिंक आपको अपने ब्लॉग के ऊपर डालना हैं जैसे मैंने डाल रखा हैं अगर इसमें आप डेली पोस्ट शेयर करेगे तो लोग इसे ध्यान से देखगे और साथ ही हर एक सब्सक्राइबर के पास आपकी हर पोस्ट की जरूर पहुचेगी. इसमें फायदा देखे तो एक रूपए बिना खर्चा किये बिना आप अपने ब्लॉग का प्रचार कर सकते हैं |

8. Pinterest पर हर पोस्ट सबमिट करे 

pinterest par post submit kare
अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग की हर पोस्ट पर ढेरो विजिटर चाहिए होगे इसके लिए Pinterest काफी उपयोगी हैं क्युकी इसमें केवल आपको अकाउंट बनाना हैं हर Post URL को इसमें डालना होगा. इसमें आप चाहे तो गूगल अकाउंट के द्वारा भी Sign-in कर सकते हैं इसके अलावा आप इसका एक्सटेंशन भी अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल आकर सकते हैं.

इसमें आपको तरह तरह के फोटो देखने को मिल जायेगे जिसमे आप अपनी पोस्ट की फोटो भी जोड़ सकते हैं. अगर आपकी फोटो आकर्षित हैं तो टाइटल से पूरी तरह सम्बंब्धित हैं तो लोग उसे जरूर देखेगे और उस पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आ जायेगे. इसलिए इसपर अपना ब्लॉग पोस्ट को शेयर जरूर करे |

Pro Tip

आप बताये गए इन तरीको से अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं. अगर आप हर नयी पोस्ट को अलग अलग जगह डालकर एक बार में सब जगह डालना चाहते हैं तो ifttt.com पर अपने ब्लॉग को रजिस्टर करे और उसमे आपको तरह तरह की websites मिल जायेगी जिसको बस आपको सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आप के ब्लॉग की की गयी हर पोस्ट स्वतः उसमे सबमिट हो जायेगी |

No comments