ब्लॉगर अपने ब्लॉग का फॉण्ट कैसे बदले - हिंदी गाइड

दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी में, आज मैं आपको हिंदी में जानकारी दूंगा कि ब्लॉगर्स कैसे अपने Blog Font Change कर सकते हैं। आज कल हर कोई अपने Blogger  बनाना चाहता है लेकिन यूज ये नहीं पता की एक सफल ब्लॉगर बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है इसलिए ये आर्टिकल उन लोगों की काफी हेल्प करेगा जिन्को ब्लॉग फॉन्ट चेंज करने का सामना करना पड़ता है।

blog font change kaise kare


आप सोच रहे होंगे कि फॉन्ट चेंज करने से क्या होगा तो आपको बता दूं कि आपकी साइट चाहे वर्डप्रेस या ब्लॉगर किसी भी पर हो, Font आकर्षक होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसे यूजर आपके कंटेंट की तरफ खींचेगा जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ेगा |

Font Change Kyu Kare 

ब्लॉगिंग के बारे में बहुत सी ऐसी बातें हैं जो हम नहीं जानते हैं। ब्लॉगर अपने ब्लॉग में विज़िटर बढ़ाने के लिए क्या-क्या नहीं करते जैसे थीम चेंज, कलर चेंज, लोगो चेंज। इसलिए फॉन्ट को बदलना भी बहुत जरूरी है क्योंकि अगर फॉन्ट अच्छा होगा तो आपके ब्लॉग पोस्ट पर आने वाला viewer उसे गौर से जरूर देखेगा, ऐसे में यह भी बहुत जरूरी है कि आपका कंटेंट भी अच्छा हो।


Bloggers Blog Ka Font Change Kaise Kare

अगर आपका खुद का ब्लॉग है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स से इसे बदल सकते हैं।


Step 1: Sign In Blogger Account.

इसमें आपको blogger.com पर जाकर अपनी gmail id aur password दर्ज कर Sign in करना होगा |


Step 2: Select Theme Option

साइन इन करने के बाद बाए तरफ 'Theme'  आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे |


Step 3: Select Customize Button

इसके बाद दाई तरफ Customize button दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना हैं. जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं |

Step 3: Go to Advanced > Page Text

उसके बाद आपको Advanced टैब पे क्लिक करके पहला विकल्प Page Text को सेलेक्ट करना है |


Step 4: Select Blogger Font

अब आप जो भी चाहें वो फॉन्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद ये फॉन्ट आपके ब्लॉग में लाइव हो जाएंगे।

Step 5: Change Font Color

इसके बाद चाहे तो आप theme, backgroung  button, border और text में किसी का रंग अपनी इच्छानुसार बदल सकते हैं।


Step 6: Apply It

आखिरी में आपको Apply to Blog बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आप देखेंगे कि आपके ब्लॉग पे दिख रहे फॉन्ट में काफी बदलाव आए हैं।

मैं आशा करता हूं ऊपर बताए गए तरीको से अपने Blog Font Change कर सकते हैं। अगर इसके बाद भी परेशानी होती हैं तो आप Theme Settings में जाके Font Change कर सकते हैं।

ये बात भी ध्यान रखें कि सभी थीम्स में अलग ऑप्शन मिलेंगे इसी थीम का चुनाव देखें समझ करें जिसे आपको Theme Edit करने में सुविधा रहे।

एक बार इन्हें भी देखे:

No comments