अमेज़न सेलर अकाउंट कैसे बनाये - जानिये हिंदी में

दोस्तों आपने अगर इन्टरनेट की दुनिया में कदम रखा हैं और online product sell करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बहुत से काम करने होगे जिससे आप पैसे कमा सके. बहुत से लोगो का मन होता है की अपनी भी एक online shop हो लेकिन ज्ञान की कमी होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते. आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेगे की कैसे अमेज़न सेलर अकाउंट बनाये और उसमे कैसे product upload करके ऑनलाइन बेच कर पैसे कमाए.

Amazon seller central account बनाने का सबसे ज्यादा फायदा इसमें होता हैं की आप अगर कोई प्रोडक्ट offline sell करने की अपेक्षा ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो इस अकाउंट से आप ऐसा कर सकते हैं जिसमे हर रोज़ अनेको यूजर आपके प्रोडक्ट को देखेगे अगर आपका प्रोडक्ट का price और क्वालिटी सबसे अच्छी है तो आपको जल्द ही आर्डर भी मिलने लगेगे.


Amazon Seller Account Banane Ke Fayde

दोस्तों आपको पता ही होगा की आजकल जॉब से मिलने वाले पैसो से घर चलाना कितना मुश्किल हो गया हैं ऐसे में हम extra money कमाने के लिए business करना काफी जरूरी हैं इसलिए आप भी मन में ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आप भी अपने घर से business start कर सकते हैं इसके लिए आप product sell कर एक पैसे कमा सकते हैं.

Amazon seller account बनाने के बाद आप किसी भी product को ऑनलाइन बेच सकते हैं अगर आप खुद manufacturer हैं तो आप और अधिक profit कमा सकते हैं.
इसके साथ आप affiliate marketing भी कर सकते हैं जिससे आप हर प्रोडक्ट की sell पर अलग से commission पायेगे.

Amazon Seller Account Kaise Banaye 

  • सबसे पहले amazon india की official website पर जाए.
  • अगर आपका अकाउंट amazon पर बना हुआ हैं तो Sign In पर क्लिक कर अपना Email or mobile number और password डालकर Login बटन पर क्लिक करे. (नए यूजर Register Now पर क्लिक करे)

  • अब अपना Company/Business name डाले और continue बटन पर क्लिक करे.

Tell us about your business 

  • Store Name - इस  सेक्शन में अपने store का नाम डाले (जो भी आप चाहे)
  • Select Product Category - इसमें किस तरह के प्रोडक्ट बेचना चाहते है उसकी category चुने (जैसे मोबाइल बेचने के लिए mobile and accessories चुने)
  • Enter your address - अपने घर का या ऑफिस का पता डाले जहा से आप business करना चाहते हैं.

Update your Tax details

  • Provisional GSTIN - अपना 15 अंको का GST number डाले.
  • PAN number - अपना permanent account number (PAN) डाले.
  • अगर आपके पास ये सब नहीं हैं तो "I will Update Later" पर tick करके आगे बढे.


Choose categories you wish to sell

  • इसमें आप जिस जिस category में अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करते जाए और next बटन पर क्लिक करे.

Dashboard

  • Shipping Fee Details - इसमें product shipping rate आपको तय करने हैं. या अमेज़न का Easy Ship रेट ही चुन सकते हैं.
  • Bank Account Details - अपना अकाउंट से सम्बंधित जानकारी दे.
  • Tax Details - PAN और GSTIN डाले.
  • Default Product Tax Code - इस विकल्प को आपको बड़े ध्यान से चुनना होगा क्युकी इसमें आपको प्रोडक्ट के ऊपर लगने वाली gst rate के बारे में पता करना होगा जिसके लिए आप किसी भी CA की मदद ले सकते हैं या ऑनलाइन पता कर सकते हैं वैसे standard rate 18% हैं.
  • Signature - किसी भी सादे कागज में अपने Sign करे और उसे Scan करके इसमें अपलोड कर दे.
आखिर में Launch your business पर क्लिक करे और बस आपका amazon central seller account तैयार हैं. बस product upload करे और बेचना शुरू कर दे.

तो दोस्तों इस तरह आप अमेज़न पर अपना सेलर अकाउंट बनके खुद प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकते हैं.

इसे भी देखे:

2 comments: