Students घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (11 हिंदी तरीके)

दोस्तों, हम रोज आपको कुछ नया बताने की कोशिश करते हैं. आज की ये पोस्ट खासकर student के लिए हैं जो पढाई करने के साथ साथ घर बैठे online पैसे कमाने की चाह रखते हैं.

आजकल काफी सारे लोग सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहे हैं और कुछ प्राइवेट की तरफ लेकिन पैसे कमाने के लिए और भी कई ऑनलाइन तरीके हैं जिसके बारे में बहुत से लोगो को नहीं पता हैं. आज हम उन्ही तरीको के बारे में बतायेगे जिनसे online money extra कमा सकते हैं अगर आप के पास पढाई के अलावा खाली समय बचता हैं तो इस टाइम का उपयोग आप ऑनलाइन काम में लगा सकते हैं student अपने मन मुताबिक online jobs कर सकते हैं.

Students घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (7 हिंदी तरीके)

ऑनलाइन पैसे कमाने के छात्रो के 11 सबसे अच्छे तरीके

#1 यूटूबिंग (YouTubing)

दोस्तों, आजकल हर कोई youtube चलाना जानता हैं लेकिन क्या आपको ये पता हैं की ये आपकी income source बन सकता हैं. आप जानना चाह रहे होगे कैसे? तो मैं आपको बता दू की अगर आपके पास skills हैं तो आप घर बैठे यूटूबिंग करके पैसे कमा सकते हैं |

यूटूबिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की किस फील्ड में आपकी ज्यादा रूचि हैं जैसे गेमिंग, इलेक्ट्रॉनिक, कुकिंग, इत्यादि. इसके बाद आपको उससे सम्बंधित विडियो बनाकर you tube में अपलोड करने होगे. आपके विडियो को जितने ज्यादा लिखे मिलेगे और जितने ज्यादा लोग देखेगे उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेगे.

आपको मैं बताना चाहुगा की कुछ बड़े यूटूबर लाखो रूपए कमा रहे हैं जिनको शायद आप जानते होगे जैसे - भुवन बम, आशीष चंचलानी, कैर्री मिनाटी और बहुत लोग हैं जिनके पैसे कमाने का जरिया यूटूब ही हैं |

और अधिक जाने: Youtube से पैसे कैसे कमाए 

#2 ब्लॉग्गिंग (Blogging)

Additional income कमाने के blogging सबसे अच्छा तरीका हैं क्यूंकि थोड़े से खर्च से आप इस में आपना carrier बना सकते हैं अगर आपको लिखने का शौक़ हैं तो आप इस शौक़ से पैसे बना सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा जिससे की आप अपने विचारो को दूसरो तक पहुचा सके. जब आप उस ब्लॉग में अपना खुद का लिखा हुआ content डालेगे और जब उसे लोगो द्वारा पढ़ा व पसंद किया जाएगा तो अपने ब्लॉग पर स्वयं traffic आने लगेगा. आपके ब्लॉग पर visitor आने पर आप अपने ब्लॉग monetize कर सकते हैं.
इस फील्ड में अगर आप आना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की ब्लॉग कैसे बनाये?. इसके बाद आपको एक Domain name की जरुरत होगी जो की आप किसी भी domain registration website से खरीद सकते हैं. बाद में आपको आपको इनको आपस में attach करना होगा.

और अधिक जाने: ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 

इतना सबकुछ करने के बाद आपको ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं इसमें ध्यान देने वाली बात ये हैं की आपको अपने ब्लॉग में हर रोज कम से कम एक पोस्ट जरूर डालनी चाहिए जिससे की आपका ब्लॉग अपडेट होता रहे. इससे आपका ब्लॉग search engine में जल्दी आने लगेगा और जिससे आपकी income generate होने में मदद मिलेगी.

#3 एंड्राइड एप्स (Android apps)

आप एंड्राइड एप्स के बारे में तो जानते ही होगे और play store से download करके उनका इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन कभी आपने उससे पैसे कमाने के बारे में सोचा. जी हां मार्किट में बहुत सारी एप्स हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.

बहुत सारी कंपनिया अपने प्रोडक्टस के promotion के लिए तरह तरह के Refer & Earn Program चलाती रहती हैं जिसमें वे app को download करने पर कुछ धनराशी देती हैं लेकिन ये ऑफर केवल नए उपभोक्ता को ही दिया जाता हैं.

आप ये सोच रहे होगे की इससे पैसे कैसे मिलेगे तो मैं बता दू की जब आप इन एप्स को पहली बार इस्तेमाल करेगे तो आपको सबसे पहले Sign-Up bonus मिलेगा साथ ही आपको एक रेफरल लिंक भी मिलेगा जिससे आप अपने दोस्तों को invite कर सकते हैं. इसमें अगर आपका दोस्त आपके लिंक का उपयोग करके वो एप डाउनलोड करता हैं तो आपको भी कुछ ना कुछ प्रोत्साहन राशि मिलेगी जो सीधे आपके bank account में जायेगी.
 Google Tez Pay, PhonePe, Bhim App जैसे मानी जानी एप्स हैं जिनके रेफरल प्रोग्राम में भाग लेकर आप पैसे कमा सकते हैं.

#4 फ्रीलैंसिंग (Freelancing)

हर कोई किसी न किसी काम में जरूर रूचि रखता हैं और उसमे उसको महारथ भी हासिल होती हैं | ऐसे लोगो को अब इधर उधर भटकने की जरुरत नहीं हैं क्यूंकि ऑनलाइन बहुत सी skill based jobs उपलब्ध हैं जिसमे आप skill बेचकर पैसे कमा सकते हैं |

वर्तमान में Web designers, Accountant, Editor, Tutor जैसी तमाम Freelancing jobs स्टूडेंट्स घर बैठे करके महीने के हज़ारो रूपए कमा सकते हैं जिसमे आपको एक रूपए खर्चने या निवेश करने की कोई जरुरत नहीं होती हैं |

इसमें आप डाटा एंट्री का काम भी कर सकते हैं | इसमें आपको data दिया जायेगा और जिसे लिख कर सबमिट करना होगा इसके भी आपको पैसे मिलगे | आप किसी कम्पनी का Logo भी डिजाईन करके पैसे कमा सकते है इसमें आपको सर्वे का काम भी मिल जायेगा आप इसमें video  app व website development, का भी काम कर सकती है |

सबसे पहाले आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाये  अपनी प्रोफाइल मे बताए की आप कोन सी सर्विस देना चाहते है फिर आर्डर मिलते ही उसे टाइम पर पूरा करे और पैसे ले | ध्यान दे कि इसमें आप paypal account बना हो  क्यूकि इसमें जो भी पैसे आते है वो dollar में आते है इसलिए इसे लेने के लिए paypal account बना ले और फिर अपने bank में transfer करा ले |


#5 शेयर मार्केटिंग (Share Marketing)

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना आसान नहीं होता क्यूंकि हर किसी काम को करने के लिए knowledge की जरुरत होती हैं जो समय के साथ ही आती हैं. लेकिन शेयर मार्केटिंग करके घर बैठे पैसे कमाना चुटकियो में कमाए जा सकते हैं आप सोच रहे होगे कैसे आइये जानते हैं -

बहुत से लोग share market को जुआ मानते हैं जो की पूरी तरह गलत हैं | छात्र ही नहीं हर व्यक्ति थोड़े से निवेश से शेयर मार्केटिंग से अच्छी खासी आमदनी कर सकता हैं. इसमें अच्छी बात ये हैं की Beginner सौ रूपए से शेयर बाजार में कदम रख सकते हैं और किसी भी stock को buy या sell करके पैसे कमा सकते हैं.

दोस्तों हर Student हर महीने अपने घर से मिलने वाली में pocket money को किसी न किसी काम में खर्च कर देता हैं जबकि वह उसी रकम को शेयर मार्किट में छोटे छोटे स्टॉक्स को कम दामो में खरीदकर भविष्य में उन्हें बढे दामो में बेचकर मुनाफा अर्जित कर सकता हैं.

शेयर मार्किट में money invest करने से पहले मेरा सभी से यही आग्रह हैं की इसे पैसा कमाने का shortcut way न समझे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले उसके बाद ही अपने जोखिम पर निवेश करे.

#6 Referral Offer (रेफरल ऑफर)

आप में से हर कोई Referral Code Meaning in  Hindi में जानता ही होगा | अभी तक आपने रेफेरल कोड का इस्तेमाल अकाउंट रजिस्टर करने के लिए किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़े हो या स्टूडेंट इससे घर बैठे referral income कर सकते हैं आइये जानते हैं कैसे?  

बहुत सी ऐसी एप्स हैं जो अपने product के promotion के लिए तरह तरह रेफरल ऑफर की पेशकश करते रहती हैं जिसमे आप अपने यूनिक कोड के द्वारा नये उपयोगकर्ता को जोड़ने पर referral reward कमा सकते हैं जिसमे आप कैशबैक, कूपन, इत्यादि कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं | 

देखा जाए तो वर्तमान में गूगल पे, फ़ोनपे, पेटीएम् जैसी कई चुनिन्दा एप्स नए उपयोगकर्ता को जोड़ने पर पुरस्कार के रूप में पैसे सीधे बैंक खाते में क्रेडिट कर रही हैं | अगर आप भी इस तरह पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो इन एप्स को हमारे इनवाईट कोड के माध्यम से अवश्य साइन अप करे |

#7 Selling Product Online (ऑनलाइन उत्पाद बेचकर)

छात्रों के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीको में उत्पाद बेचकर पैसा कमाना काफी आसान हैं, इसमें आप फ्लिप्कार्ट या अमेज़न जैसी शौपिंग वेबसाइट पर seller account के माध्यम से products sell हर महीने अच्छी खासी आय कर सकते हैं |

सेलर अकाउंट बनाने के लिए बैंक खाते के अलावा आपके पास GST Registration होना चाहिए | एक बार यह अकाउंट सत्यापित हो जाने के बाद आप उत्पाद बेच सकते हैं और return period over हो जाने के बाद वह पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा |

प्रोडक्ट को कम कीमत पर खरीदकर व दाम बढ़ा कर बेचने से आप एक महीने में 8 से 10 हजार आसानी से कमा सकते हैं | इसके अलावा आप एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर हर प्रोडक्ट की बिकवाली पर कमीशन भी कमा सकते हैं |

#8 IRCTC AGENT (आईआरसीटीसी एजेंट बनकर)

यदि आप IRCTC AGENT  बनकर भी पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपका 12 पास होना चाहिये ओर कंप्यूटर की भी अच्छी Knowledge होनी चाहिये इसके लिये पहले आपको 30 हजार रूपए का DD बनाना होगा फिर IRCTC की Website में जाकर IRCTC AGENT का फार्म भरना होगा ओर कुछ जरूरी Document भी सबमिट करना होगे |

सभी डॉक्यूमेंट को भली भाँती जांच (Verify )होने के बाद आपको एक Training Kit मिलती है जिस से आप IRCTC Website पर काम  करना सीख सकते हो | अच्छी बात ये हैं कि 30 हजार रूपए के DD में से 20 हजार रुपये रिफंड हो जाते है जब आपका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो यह फिर आपका फॉर्म  कैंसिल हो जाता है |


#9 Small Industry (छोटा उद्योग)

लघु उधोग का मतलब छोटा से बिज़नेस शुरु करना इसमें थोड़ा से पैसे लगाकर अच्छा पैसे कमा सकते है बस आपके product quality अच्छी होनी चाहिए और साथ मे उसकी marketing भी अच्छी होनी चहिये | बहुत से ऐसे business है जो शुरू मे लघु उधोग से हुए थे फिर बाद मे बड़े brand बन गए जैसे आचार बनाना, पापड़, कपडो की सिलाई बुनाई कढा, मोमबती बनाना जैसी कई चीजे बनाने का लघु उधोग शुरू कर आप पैसे कमा सकते है |


#10 Play Online Games (ऑनलाइन खेल खेलकर)

दोस्तों आज कल पैसे कमाने के कई तरीके है आप चाहो तो अपने फ़ोन से online game play करके भी पैसे कम सकते है इसके लिए आपको कई ऐसे गेम play store से मिल जायेगे जिससे आप गेम खेल केर भी पैसे कमा सकते है कुछ गेम मे आपको पैसे लगाने भी पड़ते है और हो सकता है कि आपको नुक्सान भी हो जाये इसलिये दोस्तों गेम को सावधानी से खेलो और इसकी लत मत लगाना |


#11 Become a Tutor

यदि आप पढने  लिखने में बहुत तेज है  ओर आपकी किसी भी सब्जेक्ट में अच्छी पकड है तो आप घर  से ही 2-3 घंटा online teaching का काम कर के भी money earn सकते हो इसके लिए आप को Internet पर एक नहीं बल्कि कई ऐसे website मिल जाएगी जो छोटे बच्चो को online classes देती है आप उनसे ऑनलाइन के जरिये या फ़ोन के माध्यम से अपना resume send कर सकते हो या फ़ोन से बात करके  भी आप online tutor बन सकते हो | इसमें किसी भी प्रकार का कोई investment नहीं करना पढता, इसके अलावा अगर आपको डांस, खाना बनाना , कला,सिलाई कढाई, आदि का हुनर है तो उसका video बनाकर youtube channel पर upload करके भी आप अच्छा पैसे कमा सकते है |



At Last (Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023)

दोस्तों इस लेख के अंत में यही आशा करता हूँ की स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए? आपको समझ गए होगे | बिना कोई निवेश के घर पर रहकर पैसे कमाने के लिए आप इनमे से किसी भी तरीके को आजमा कर देख सकते हैं | 

वो छात्र (Student) जिनके पास कोई नौकरी नहीं हैं वे ऊपर दिए तरीको से आसानी से हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं | अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सुझाव, प्रश्न या शिकायत हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे, हम जल्द जल्द से उसका हल निकालेगे |

2 comments: