BA Course में Easy Subject कौन कौन से होते हैं और किन विषयो को लेना चाहिए?

आजकल भागदौड़ भरे इस जीवन में पढाई के साथ साथ अन्य काम करना काफी मुश्किल होता हैं लेकिन पढाई करना भी जरूरी हैं इसलिए हमें इसके लिए अलग से समय निकालना होगा | वैसे तो entermediate करने के बाद आप graduate होने के कई कोर्स कर सकते हैं लेकिन अगर आप BA Course करना चाहते हैं और अगर आप जॉब कर रहे हैं या अन्य काम में ज्यादा व्यस्त रहते हैं तो आपको इस कोर्स को करते समय easy subject को चुनना बहुत जरूरी हैं |
हम आपको आज यहाँ बतायेगे की आपको BA (Bachelor of Arts) Course करने के लिए कौन कौन से विषयो का चुनाव करना चाहिए. India में कई सारे कॉलेज इस कोर्स को करा रहे हैं जहा आप Private या Regular कॉलेज का पता कर इसे पूरा कर सकते हैं |

BA Course क्या होता हैं 

आपके मन में सवाल आया होगा ये कोर्स क्या हैं व इसे क्यों करना जरूरी हैं तो मैं आपको बता दू की B.A मतलब bachelor of arts. इसे करने के बाद व्यक्ति ग्रेजुएट कहलाता हैं आप इसे entermediate पास करने के बाद कर सकते हैं ये कोर्स 3 साल का होता हैं जिसे पूरा करना आजकल काफी महतवपूर्ण हो गया हैं |

इस कोर्स को करने के क्या फायदे हैं?

12वीं करने के बाद आपके मन में प्रश्न आया होगा की B.A क्यों करे तो मैं आपको बता दू की अगर आप कोई private job कर रहे हैं तो आपके प्रमोशन के समय आपसे BA Degree मांगी जायेगी ऐसे में आपके पास उपलब्ध ना होने पे हो सकता हैं आपके प्रमोशन के रोक दिया जाए | इसके अलावा गवर्मेंट सेक्टर में जाने के लिए इस डिग्री की जरूरत पड़ती हैं अगर आपने ये कोर्स नहीं किया तो आपको जॉब्स से सम्बंधित कई समस्याओ का सामना करना पड़ सकता हैं |

BA Course All Subject 

इसमें आपको ध्यान देने की जरुरत हैं की Hindi विषय सभी के लिए compulsory हैं जिसे आपको लेना ही पड़ेगा आगे के विषय नीचे बताये गए हैं -

  • English
  • Logic
  • Music
  • History
  • Sociology
  • Economics
  • Psychology
  • Anthropology
  • Political Science

B.A में किन विषय को लेना चाहिए?

वैसे आप अपने इच्छानुसार किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं लेकिन जिसमे आप अच्छे हैं हैं व रूचि हैं आप उन्ही Subject को Select करे | यहाँ मैं आपको कुछ Subject और बताउगा जिसमे आप चुन सकते हैं -
  • Geography, Economics, History
  • Economics, Geography, Languages
  • Modern history, Ancient history,  Economy
  • Education, Social science, Economy or Polity

अगर आप B.A Ist year में admission लेने जा रहे हैं तो आपको ये subject भी  चुन सकते हैं | इन्हें आप एग्जाम में कम समय में तैयार कर सकते हैं -
  • Hindi
  • Sanskrit
  • Political science

UPTET Syllabus in Hindi 



BA Course पूरा होने के बाद क्या करे?

मैंने कई बार देखा हैं की लोग इसे करने के बाद काफी भ्रमित रहते हैं की अब BA के बाद क्या करे? तो बिलकुल परेशान ना हो क्युकी इसको करने के बाद आपके लिए कई सारे कैरियर में अपने हाथ आजमा सकते हैं. आप चाहे तो M.A कर सकते हैं या फिर टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाने के लिए D.E.L.E.D या B.ed कर सकते हैं. कुछ लोगो का मानना हैं की इस डिग्री को लेने के बाद नौकरी पाना काफी मुश्किल होता हैं जो की बिलकुल गलत हैं.

BA के बाद किसकी तैयारी कर सकते हैं ?

आप चाहे तो सरकारी नौकरी पाने के लिए भिन्न भिन्न नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे -
  • Bank PO & Clerk 
  • Railway Recruitment Board
  • IAS
  • IPS
  • FCI

Wifi का पासवर्ड कैसे पता करे?

अन्य जानकारी 
अगर आपके पास पैसो की कमी हैं तो आपके लिए कोर्स उपयुक्त हैं इसको करना का खर्च ज्यादा से ज्यादा 8000 से 10000 हर साल आएगा. ये कोर्स ३ साल में पूरा होगा जिसके साथ साथ आप अन्य काम भी कर सकते हैं. शादीशुदा महिलाये जो किसी कारणवश 12वीं के बाद पढाई पूरी नहीं कर पाई वे भी इस कोर्स को पूरा कर व पास होकर डिग्री ले सकती हैं |
आपके मन में किसी भी तरह का प्रश्न हैं (ba ke baad kya kare, ba ke easy subject, ba ke baad kon se jobs kare, ba subject in hindi) तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे |

3 comments:

  1. Ba kai saath iti best hai ya पोलो टेक्निक ???..

    ReplyDelete
  2. आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं उसके आधार पर चुनाव करना बेहतर रहेगा

    ReplyDelete
  3. Sir muche graduction chaiye only m job krta hu hindi medium se easy subject kon se honge plzzz tell me sir fast reply

    ReplyDelete