PayPal Account कैसे बनाये - जानिये हिंदी में

यदि आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करना जानते हैं तो online transaction भी करते होगे | लेकिन क्या आप बैंक से पैसे कटाते वक्त सही gateway का इस्तेमाल कर रहे हैं ? इसलिए आज मैं आपको बता रहा हु इसी से सम्बंधित की पेपाल अकाउंट कैसे बनाये. साथ ही इसका किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं व सुरक्षा की दृष्टि से ये कितना महतवपूर्ण हैं आदि |

PayPal आज के समय में बहुत ही अच्छा Worldwide online payments system हैं, साथ ही इसमें आप अपने बैंक अकाउंट से किसी को पैसे भेज सकते हैं व सीधे प्राप्त कर सकते हैं | अगर आप ऑनलाइन शौपिंग करने के शौकीन हैं तो आप पेपल अकाउंट बनाकर उससे खरीदारी कर सकते हैं |

वैसे पेपल अकाउंट बनाना काफी सरल हैं इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी हैं या फिर आप Debit card / Credit card के माध्यम से भी इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं | ध्यान रहे आप आप भारत के निवासी हैं तो PayPal India की वेबसाइट का उपयोग करे |

पेपल अकाउंट कैसे बनाये?

PayPal Account Kaise Banaye in Hindi

PayPal एक Free online money transfer और receive करने की website हैं. PayPal की सरंचना सन 1998 में मैक्स लेविचिन, पीटर थिएल, ल्यूक नोज़क और केन होवेरी ने की थी।

सन 2000 में इसका नाम x.com था जो की एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी थी बाद में मस्क ने निर्णय लिए और इन्टरनेट बैंकिंग कार्यो को समाप्त करके ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर कार्यो में इसका इस्तेमाल किया और सन 2001 इसका नाम पूर्णरूप से बदलकर PayPal रख दिया |

आप इसका इस्तेमाल काफी सरलता से कर सकते हैं इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट ये इसकी app भी download कर सकते हैं | अच्छी बात ये हैं की इसमें आप transaction पर cashback भी प्राप्त कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल अगले बार छूट के रूप में कर सकते हैं |

साथ ही PayPal India App के सहायता से घर बैठे ही अपने एंड्राइड फ़ोन से किसी भी पैसे भेज व माँगा सकते हैं | अगर आप व्यापारी हैं तो आप के व्यापार को आगे बढाने में ये काफी मददगार साबित होगा, इसमें आप 24*7 transaction कर सकते हैं |

पेपल अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए 

  • बैंक अकाउंट
  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड
  • पैन कार्ड
अगर ये सारी चीजे आपके पास हैं तो आपके पेपल अकाउंट में बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और शौपिंग करने में आसानी भी होगी |


PayPal Account कैसे बनाये 

जब भी आपको PayPal Account बनाना होता हैं तो आपको हमेशा इसकी Official website पर जाना होगा उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
पहला चरण:
  • आपको सबसे पहले Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप किस तरह का अकाउंट खोलना चाहते हैं उसे चुनना होगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं |
PayPal Account Kaise Banaye in Hindi
  • अब कुछ सामान्य जानकारी भरनी होगी 
PayPal Account Kaise Banaye in Hindi
    • ईमेल एड्रेस
    • पासवर्ड
    • दोबार वही पासवर्ड डालना हैं 
  • अब आपको Next बटन पर क्लिक करना हैं |

दूसरा चरण: 
अब आप दुसरे पेज पर आ गए होगे इसमें भी आपको अपनी सामान्य जानकारी क्रमानुसार भरनी होगी जैसा नीचे दिखाया गया हैं -
सबसे पहले आप जिस देश में रहते हैं उसे सेलेक्ट करे जैसे मैं India सेलेक्ट किया हैं |
PayPal Account Kaise Banaye in Hindi


  1. First name - पहला नाम लिखे 
  2. Last name - दूसरा नाम लिखे 
  3. Address line 1 - इसमें अपने घर का पता लिखे 
  4. Address line 2 - अगर कोई दूसरा घर का पता हो तो वो भी लिख दे अन्यथा छोड़ भी सकते हैं 
  5. Town/City - अपने शहर का नाम लिखे 
  6. State - अपने राज्य का नाम लिखे 
  7. Phone Number - 10 अंको का मोबाइल नंबर लिखे 
अब terms & conditions पर टिक करके Agree and Create Account बटन पर क्लिक करके आगे बढे |

PayPal Account को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे

दोस्तों पेपल में अकाउंट बनाने के बाद आप उसमे अपना बैंक अकाउंट भी जोड़ सकते हैं लेकिन इस प्रकिय में 2-3 दिन का समय लग सकता हैं इसलिए अकाउंट बनाने के बाद ही ये काम कर ले ताकि ज्यादा समय ना लगे |
इसके लिए आपको अपने पेपल अकाउंट में लॉग इन करना होगा और Payment Methods के अंदर जाकर link a Bank Account पर क्लिक करना होगा | इसके बाद अपने बैंक की डिटेल्स भरनी होगी -
  • Search for your bank name - अपने बैंक का नाम खोजे 
  • Search bank name first - जिस राज्य में बैंक हैं उसे खोजे 
  • Search state first - अपने जिले का नाम खोजे 
  • Branch Location - ब्रांच का नाम सेलेक्ट करे 
  • Account Number - अपना बैंक अकाउंट नंबर डाले 
अंत में Link Your Bank बटन पर क्लिक कर दे |

ध्यान देने योग्य
जब आपना बैंक अकाउंट पूर्णरूप से add हो जाएगा तो PayPal की तरह से account confirmation के लिए आपके अकाउंट में 2 बार छोटी छोटी धनराशी भेजी जायेगी | 

इसके बाद आपको अपने पेपल अकाउंट में लॉग इन करके verify link पर क्लिक करना होगा और जो धनराशी आपको प्राप्त हुई है उसको भरकर verification प्रक्रिया को पूरा करना होगा |

5 comments:

  1. Interestingly!! all information are providing here is clear and to the point. Thank you for sharing the information. But here is a blog I go through there also be good content. They also provide such great information about the paypal meaning in hindi.

    ReplyDelete
  2. Thank you so much for your information. just because of i started an new blog where i write all about the technical knowledge in Hindi.

    ReplyDelete
  3. वाह!!! क्या एक अद्भुत और दिलचस्प ब्लॉग। वास्तव में यह paypal के बारे में शानदार तरीके से मदद करेगा। साझा करने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. aapne aachi jankari di hai ki kaise paypal account banate hai

    ReplyDelete
  5. Thanks For sharing this information.

    ReplyDelete