Hindi Blog से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money From Hindi Blog)
Hindi Blog से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों अगर आपने हाल ही में Blogging की दुनिया में कदम रखा है और आप अपने Blog से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे में जानना होगा | इसके बाद ही Blog से पैसे कमा सकते है |आज हम आपको बतायेगे की एक हिंदी ब्लॉग बनाकार कर महीने पैसे कमाए | सभी Beginners को ब्लॉग शुरू करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जिसमे ब्लॉग में सभी जरूरी सूचनाओ को पहले प्राथमिकता देनी होगी बाद में पैसे कमाने को |
ऑनलाइन पैसे कमाने का ये तरीका सबसे अच्छा और सरल हैं इसे कोई भी शुरू कर सकता है बस इसमें आपकी रूचि हो तभी आप इसे अच्छे से कर सकते है और घर पर बैठे बैठे ही हर महीने अपने ब्लॉग से हजारो रूपए कम सकते है |
ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे
दोस्तों अगर आप ब्लॉगगिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की अपने मनपसंद विषय को ध्यान में रखकर ब्लॉग का निर्माण किया जाए | साथ ही Blogger vs WordPress में ब्लॉग किस Platform पर बनाये जाए इस बात का पहले से ही पक्का कर ले क्युकी देखा गया है लोग शरू में ब्लॉग को चलाने के लिए blogger का इस्तेमाल करते है पर जब ट्रैफिक आने लगता है तो blog को wordpress पर ले आते है ऐसा करने पर ट्रैफिक कम हो जाता है और search engine पर आपकी ranking नीचे गिरने लगती है |दोस्तों मैं आपको यही सुझाव दुगा की अगर आप कम समय के लिए या सीखने के उद्देश्य से ब्लॉग बनाना चाहते है तो Blogger ही सबसे बेस्ट है और फ्री भी है इसलिए इसमें आपको पैसे लगाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी |
अगर आप लम्बे समय के लिए ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो मेरी राय में आपको Wordpress पे अपने ब्लॉग बनाना होगा क्युकी इसके कई फायदे है ब्लॉगर के अपेक्षा और साथ ही इसपर आपको website में एडिटिंग करने के कई सारे आप्शन मिलते है |
Hindi Blog से पैसे कैसे कमाए ?
आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की Hindi Blog से पैसा कैसे कमाए (How to earn money from hindi blog). बताये गए सभी बातो को आपको
step by step दोहराना पूरा करना होगा |
ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं
ये काम आप घर पर या कही एक जगह बैठकर कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से पूरा
कर सकते हैं | Blogging से पैसा कमाना सरल होने के साथ साथ थोडा समय लेता
है क्युकी इसमें आपको इसके बारे में सब कुछ पता करना होता हैं तब जाकर आप
website या blog बना पाते है |
Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से बाते नहीं पता हैं जिसके पता
करे बिना ब्लॉग को चलाना काफी कठिन हो जाएगा और आखिर में आपका इस काम में
मन नहीं लगेगा. लाखो की भीड़ में आप भी खो जायेगे और एक समय बाद आप अपना
ब्लॉग बंद कर देगे |
अगर आपके ब्लॉग में प्रतिदिन बहुत सारी विजिट आ रही है तो आप तब अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है इसके लिए आप बताये गए तरीको में से किसी भी या सारे तरीको को अपना blog से earning कर सकते है |
वैसे मैं आपको बता दू की hindi blog से पैसे कमाना सरल नहीं होता हैं क्युकी लोग online ज्यदातर english में सूचनाये पड़ते है जिस कारण हिंदी google पर कम सर्च की जाती है लेकिन अब India में hindi पढने वालो की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है जिस वजह से अब हिंदी पढने वालो की संख्या काफी बढ़ गई है |
आप बताये गए तरीको से अपने ब्लॉग से हर महीने हजारो रूपए कमा सकते है -
आपको ब्लॉग से हो रही कमाई को बढ़ने के लिए और भी तरीको जानना होगा वैसे मैंने यहाँ जरूरी तरीके बता दिए है जो एक hindi blogger को अच्छी income प्राप्त करने में काफी मदद करेगा |
Related Articles:
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
Youtube से पैसे कैसे कमाए?
हिंदी ब्लॉग से पैसा कमाने के तरीके
ऑनलाइन पैसा कमाने के कई तरीके है जिसमे ब्लॉग के माध्यम से आप आसानी से हर महीने पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग में कम से कम प्रतिदिन +1000 traffic होना चाहिए |अगर आपके ब्लॉग में प्रतिदिन बहुत सारी विजिट आ रही है तो आप तब अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है इसके लिए आप बताये गए तरीको में से किसी भी या सारे तरीको को अपना blog से earning कर सकते है |
वैसे मैं आपको बता दू की hindi blog से पैसे कमाना सरल नहीं होता हैं क्युकी लोग online ज्यदातर english में सूचनाये पड़ते है जिस कारण हिंदी google पर कम सर्च की जाती है लेकिन अब India में hindi पढने वालो की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है जिस वजह से अब हिंदी पढने वालो की संख्या काफी बढ़ गई है |
आप बताये गए तरीको से अपने ब्लॉग से हर महीने हजारो रूपए कमा सकते है -
- Google Adsense
- Affiliate Marketing
- Promoting Products
- Sell Own Products
Google Adsense से पैसा कैसे कमाए?
Google adsense की सहायता से आप अपने hindi blog से हर महीने कम से कम
6000 रूपए आसानी से कमा सकते है इसके लिए आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन $3.5
कम से कम आने होगे |
हिंदी ब्लॉग पर english blog की अपेक्षा CPC कम मिलती है और average
CPC $0.5 से $0.7 तक बनी रहती है | ज्यादातर इसमें चड़ाव कम ही देखा है
मैंने इसलिए आपको ज्यादा कमाने के लिए अधिक से अधिक pageviews पाने
होंगे |
ads placement भी आपके blog earning को बाधा सकता है इससे CPC
increase होगी साथ ही यूजर को आपकी वेबसाइट दिखने में अच्छी लगेगी और
ज्यादा ads clicks भी आयेगे |
Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए?
मैंने देखा है कई लोगो को
affiliate program के बारे
में नहीं पता है तो मैं उनको बता दो की इसमें आपको दूसरो के products
sell करने पर कुछ रूपए commission के रूप में मिलते है |
इसमें आपको बस कुछ affiliate program join करने होगे जिसका लिंक आप
अपने ब्लॉग में दे सकते है इससे आपको ये फायदा होगा की आपके ब्लॉग पर
आना वाले visitors में अगर mahine में 10 ने भी आपका affiliate link का
इस्तेमाल करके products ख़रीदा तो आप लगभग (per minimum sell के अनुसार
) 10,000 या इससे अधिक earn कर सकते है |
अब तो कई सारी affiliate marketing sites है जैसे
snapdeal affiliate
और
bluehost affiliate program, इनमे से किसी कोई join करके अच्छा पैसा कमा सकते है
Products को Promote करके पैसे कैसे कमाए?
आजकल कई सारी नयी companies अपने products promotion के लिए कई
सारे योजना चला रही है जिसमे वे advertisement के माध्यम से products
sell कर रही है |
इन companies के products ads के रूप में आप भी अपने ब्लॉग पर लगा कर
sell कर सकते है और per sell पर आप commision पा सकते है |
खुद के Products बेचकर पैसा कैसे कमाए?
खुद के products बेचना काफी कठिन होता है लेकिन आप अगर ये काम अच्छे से
करे तो per day $2-5 तक आसानी से earn कर सकते है | इसके लिए आपको
products sell करने के लिए blog में ऐसा स्थान ढूँढना होगा जहा से ये
लोगो की नज़र में आसानी से आये |
आप चाहे तो इसके लिए products की फोटो या इसका लिंक बनाकर आप ब्लॉग के
right side या top पे बैनर लगा के चला सकते है इससे आपको महीने में 10
से 20 sells कम से कम मिल जायेगी |
ज्यादा बेचने के लिए आप इसे पोस्ट के बीच में डाल सकते है साथ ही sticky
widget में दिखा सकते है ज्यादा विसीत होने से भी आपकी sells में
बढ़ोत्तरी होगी |
आप चाहे तो eBook बनाकर भी बेच सकते है इसके लिए आप price सेट
कर सकते है साथ ही उसे दूसरी shopping sites पर भी sell कर सकते है |
अगर आपकी eBook अच्छी है तो हर महीने 15-20 आसानी से बिक जायगी और per
eBook $7 भी होगा तो महीने में 6000-7000 आसानी से कमा लेगे |
Final Words:
ऐसे कई तरीको से आप hindi blog से पैसा कम सकते है, बस आपको blog पर आने वाले traffic को बढ़ाना होगा, जब daily traffic 4k-5k तक पहुच जाएगा तो आपका blog revenue अपने आप बढ़ जाएगा |आपको ब्लॉग से हो रही कमाई को बढ़ने के लिए और भी तरीको जानना होगा वैसे मैंने यहाँ जरूरी तरीके बता दिए है जो एक hindi blogger को अच्छी income प्राप्त करने में काफी मदद करेगा |
Related Articles:
No comments