WhatsApp Account Delete kaise Kare? सीखे हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की अपना whatsapp account delete kaise kare. आजकल हर कोई facebook और whatsapp का इस्तेमाल करता है लेकिन इसकी पूरी जानकारी नहीं रखता है जिसकी वजह से इसके सारे features का उपयोग नहीं कर पता है. कभी कभी होता है कोई आपको अनचाहे मेसेज कर रहा होता है और आप उसको block करना चाहते है लेकिन अधूरी जानकारी होने के कारण आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको मैं बताउगा की whats app user block कैसे किया जाता है यहाँ बताये गए तरीके को अपनी whatsapp account पर आजमाए और id remove या deactivate करे.

whats app account delete kaise kare

whatsapp messanging app अब कई सारे कामो में लाया जाता है इसमें अब buiness account खोल सकते है जिससे अपने व्यापार को बड़े स्तर तक ले जाया सकता है | अगर आप भी इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते है तो आइये आप और हम मिलकर इसके बारे में और अधिक जानते है |

WhatsApp Account Delete Kaise Kare?  जाने हिंदी में 

कुछ साधारण चरणों की सहायता से आप अपना whatsapp account delete कर सकते है आइये जानते है कैसे?

सबसे पहले whatsapp application खोले.
step1

Step 1: अब दाई तरफ बने 3 डॉट्स पर क्लिक करे.
step2

Step 2: Settings पर क्लिक करके Account पर जाए.
step3

Step 3: अब Delete my account पर क्लिक करे.
step4

Step 4: आपके सामने नंबर बदलने और account delete करने का आप्शन आएगा.
step5

Step 5: जिसमे आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालना है.
इसके बाद Delete My Account पर क्लिक करे

How To Run My Whats App Account Online (Pc Method)

  • अगर आप आप whats app अकाउंट अपने completer (pc) या laptop पर चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है बस नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे -
  • सबसे पहले अपना whats मोबाइल अकाउंट खोले.
  • उसमे दाई तरफ बने तीन डॉट्स पर क्लिक करे.
  • आप WhatsApp Web पर क्लिक कर दे.
  • अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी भी browser पे web.whatsapp.com खोले.
  • अब कुछ इस तरह का Baarcode scan आपको अपने अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • बस इसे अपने whats app scanner से scan करने दे.
  • कुछ ही सेकंड्स में आपका whatsapp online connect हो जायेगा.

Old Whats App Deleted Account Kaise Laaye?

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और अपना पुराना whats app अकाउंट recover करे.
  • Apk mirror वेबसाइट पर जाए यहाँ से.
  • whats app लिख कर search करे.
  • कोई भी पुराना whatsapp version download करे.
  • chats का बैकअप ले और whats app को uninstall कर दे.
  • नया वाला downloaded whatsapp install करे.
  • पुराना मोबाइल नंबर डालकर sign in करे और आपके पुराने मेसेज automatically restore हो जायेगे.

Final Words: 

मैं आशा करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर इससे आपकी किसी भी तरह की मदद हुई तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले |

No comments