भारत सरकार ने बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए 2018 में पीएमआरवाई (Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana) की शुरुआत की है जिससे देश के युवाओ में फैली बेरोजगारी को समाप्त किया जा सके | श्री नरेन्द्र मोदी की के नेतृत्व में चलाई गई इस योजना से देश के युवाओ को काफी फायदा पहुँच रहा है जिससे देश की आर्थिक स्तिथि में काफी सुधार हो रहा है |
मुद्रा योजना के पश्चात देश में छोटे उधोगकर्ताओ को काफी मदद मिली है व अब PMRY (Pradhan Mantri Rojzar Loan Yojana 2018) के तहत रोजगार के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है | अगर आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है तो आपको हम यहाँ बतायेगे की इसमें आप कैसे ऑनलाइन आवेदन व इससे जुडी बातो के बारे में बतायेगे |
Tags: pm rozgar yojana in hindi, how to apply, eligibility
मुद्रा योजना के पश्चात देश में छोटे उधोगकर्ताओ को काफी मदद मिली है व अब PMRY (Pradhan Mantri Rojzar Loan Yojana 2018) के तहत रोजगार के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है | अगर आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है तो आपको हम यहाँ बतायेगे की इसमें आप कैसे ऑनलाइन आवेदन व इससे जुडी बातो के बारे में बतायेगे |
Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana 2018
प्रधानमंत्री जी स्टार्टअप इंडिया के तहत प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना का सुभारम्भ किया है जिसमे भारत देश के युवा जो नए उधोग धंधो शुरू करना चाहते है वो कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकते है | इससे देश में बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिलेगा व आय के साधन में बढ़ोत्तरी होगी |
देश का विकास तभी हो सकता है जब देश के युवक देश के विकास में अपना योगदान दे इसलिए सरकार द्वारा उठाये गए इस साहसिक कदम से नौजवानों में आशा की एक उम्मीद जग गई है | इस योजना से वे आसान दर पे ऋण ले सकते है व कम समय में ऋण का भुक्तान कर सकते है |
Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana 2018 के लाभ
- अन्य कार्यो के लिए 2 लाख रूपए तक का ऋण ले सकते है |
- साझेदारी में व्यवसाय शुरू करने वाले आवेदक 10 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है |
- 3 से 7 साल तक ऋण भुक्तान करने का सरकार समय देगी .
- आवेदक इस ऋण योजना के तहत सरकार से 15% से 20% तक सब्सिडी प्राप्त करेगे |
Pradhan Manti Rozgar Loan Yojana के लिए योग्यता / पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति को भारत को नागरिक होना अनिवार्य है |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
- आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय 40000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड बना होना अनिवार्य है |
- PMRY योजना के अंतर्गत कम से कम 8 वीं पास व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकता है |
- जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और विकलांग व्यक्ति के लिए इस योजना में विशेष छूट का प्रावधान किया गया है |
Pradhan Mantri Rozgar Loan Yojana लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना में लोन के आवेदन करना बहुत आसन है इसके लिए आपको निम्न चरणों का उपयोग करना होगा -
- सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://pmrpy.gov.in वेबसाइट पर जाए |
- अब वहा लोन से सम्बंधित सारी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |
- अब वहा पर Pradhan Mantri Rojgar Yojana Application Form को download करे |
- फॉर्म को मांगी गयी अहर्ताओ के अनुसार ही भरे और उसे जमा कर दे |
PMRY - Pradhan Manti Rojgar Yojana Loan का कौन लाभ नहीं उठा सकते
- भारत से बाहर रहने वाला व्यक्ति को
- बैंक या किसी संस्था के भुक्तान में डीफाल्टर व्यक्ति को
- सरकारी सब्सिडी का लाभ ले चूका या ले रहा व्यक्ति को
- 18 वर्ष से कम व 35 वर्ष से अधिक का व्यक्ति को
- 40000 रूपए से अधिक पारिवारिक आय वाले व्यक्ति को
- जो व्यक्ति आठवी पास न हो
Tags: pm rozgar yojana in hindi, how to apply, eligibility
No comments