Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024 | लोन प्राप्त कैसे करे जाने हिंदी में

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 - मित्रो भारत सरकार द्वारा चलाये गए मुख्य अभियानों में प्रधनमंत्री द्वारा चलाई गई mudra yojana काफी प्रचलित हो रही है क्युकी इसमें कोई भी व्यक्ति कोई भी छोटे से छोटा व्यापार उचित ब्याज दर पर लोन लेकर शुरू कर सकता है | 

इस yojana का लाभ भारत के ग्रामीण व शहरी व्यक्ति उठा सकता है और स्वय का व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकता है |
pradhan mantri mudra yojana

mudra loan scheme की शुरुआत आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी 8 अप्रैल 2015 को की थी | इसमें सरकार ऋण लेने वाले व्यापारी की पूरी जानकारी लेगा तथा क़र्ज़ देने के लिए गारंटी देने के क्रेडिट गारंटी योजना बनाएगा और लोगो को सरलता से तथा कम से कम दिन में लोन स्वीकृत हो जाये इसके लिए उचित तकनीक भी मुहैया कराएगा |

Pradhan Mantri Mudra Scheme 2024

इस योजना के अंतर्गत छोटी संस्थाए, कम्पनी और छोटे व्यापारी, रिटेलर्स आदि को वित्तीय सहायता प्रदान करने के सरकार ने भरपूर प्रयास किया है जिसमे वो नया व्यापार शुरू करने और या व्यापार को आगे बढाने में के लिए Bank से Loan के लिए आवेदन कर सकता है |  इसमें सरकार ने ऋण लेने की प्रक्रिया को पहले अपेछा काफी सरल किया है जिससे जरुरतमंद व्यक्ति को अपने निकटतम बैंक से ऋण लेने की सुविधा मुहैया हो सके.


मुद्रा ऋण योजना के लाभ 

  • लोन लेने की लम्बी प्रक्रिया से छुटकारा |
  • कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं | 
  • नए उधमियो के लिए लाभप्रद | 
  • 5 वर्ष तक लोन भुक्तान अवधी को बाधा सकते है |
  • 10 लाख रूपए तक के लोन का आवेदन कर सकते है |

Types of Mudra Loan Scheme - मुद्रा लोन कितने प्रकार का है ?

दोस्तों अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करिए | असल में मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन को तीन भागो में बात गया है जो निम्नलिखित है -
  • Shishu Loan - शिशु ऋण के अंतर्गत 50,000 तक के लोन लिए जा सकते है |
  • Kishore Loan - किशोर ऋण के तहत 50,000 या इससे ऊपर 5 लाख रूपए तक लोन ले सकते है |
  • Tarun Loan - तरुण ऋण के अंतर्गत 5 लाख रूपए के ऊपर  10,000 रूपये  तक के लोन ले सकते है |

How to Apply For Loan in Pradhan Mantri Mudra Scheme - मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?

इसके लिए आपको थोडा परिश्रम करना पड़ेगा जैसे -

आस पास के बैंक की पूरी जानकारी 

मुद्रा योजना के अंतर्गत loan के लिए apply करने से पहले आपको सबसे पहले आस पास के बैंक का निरिक्षण करना चाहिए तथा उनके द्वारा ली जा रही Interest rate का पता कर लेना चाहिए | तत्पश्चात सब सही लगने पर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर तथा जरुरी कागजात के साथ उसे जमा करना होता है |


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन प्राप्त करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट 

इस योजना में आपको ऋण लेने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है इसके न होने पर आपको ऋण मिलने में कई सारी असुविधाए हो सकती है | इस लिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ये डॉक्यूमेंट जरुर जुटा ले -

Identity Card (पहचान पत्र) - इसमें आपको अपना किसी भी एक पहचान पत्र की प्रतिलिपि लगानी होगी जो इनमे से कोई भी हो सकता है - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस |

Cast Certificate - अगर आप इस ऋण के लिए अप्लाई कर रहे है और आप अनुसूचित जाती या पिछड़ा वर्ग से है तो आपको जाती प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि स्वयं द्वारा सत्यापित करके लगनी होगी |

Residence Proof - इसका लगाने का उद्देश्य यह है की आवेदक भारत का निवासी है इसमें आप अपने घर का बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पासपोर्ट आदि लगा सकते है |

Bank Account Statement - इसमें आपको अपने बैंक पासबुक की जल्द हो अपडेट की गई प्रतिलिपि को लगाना होना साथ में आवेदक की पासबुक में पिछले 6 महीने की एंट्री अपडेट होना जरुरी है |

Balance Sheet/Income Tax Return Receipt
इसमें आवेदक को 2 लाख से ऊपर के ऋण के आवेदन के लिए पिछले दो साल की income tax return की reciept और बैलेंस sheet की प्रतिलिपि को application form के जमा करना होगा |

Proprietor/Partnership Deed - अगर आवेदक स्वयं कंपनी या साझेदारी फर्म है तो उसे पार्टनरशिप डीड की प्रतिलिपि तथा 2 फोटो सलंग्न करके जमा करना होगी |

How to Download Mudra Loan Application Form - मुद्रा एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे?

इसके लिए आप बैंक जाकर application form offline प्राप्त कर सकते है या फिर इसकी ऑफिशियली वेबसाइट www.mudra.org.in से online download कर सकते है |

फॉर्म जमा करने का बाद का कदम - Step After Submission of Form

सारे दस्तावेज जमा करने के बाद बैंक आपको दस्तावेजो की दोबारा जांच करेगा और जिस उद्देश्य से आप ऋण ले रहे है उनकी जान भी करेगा | और आपकी दिखाई गई संपत्तियो की भी पूर्ण रूप से जांच करेगा | सब कुछ सही पाए जाने पर आपको कुछ दिन के भीतर आपको अदायगी चेक दे दिया जायेगा जिसे आप अपने खाते में भुना सकते है |

एस बी आई बैंक से मुद्रा लोन सम्बन्धी जानकारी 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में ये बताया है की सभी छोटे उधमी अपने व्यापार के लिए 30 दिन के भीतर लोन पा सकते है | SBI Bank द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है क्युकी इससे छोटे व्यापारियो को काफी सहायता मिल रही है और ये भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के कारण इसकी साखाये पूरे भारत में फैली हुई है जिससे ग्रामीण लोगो को लोन लेने के किये किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी | 

मुद्रा ऋण सुविधा की पेशकश कर रहे बैंकों की सूची

आजकल कई सारे बैंक इस मुद्रा योजना के तहत जुड़े हुए है जो ऋण की सुविधा प्रदान कर रहे है इसमें है -
  • 27 Public Sector Banks
  • 18 Private Sector Banks
  • 31 Regional Rural Banks
  • 14 Co-operative Banks
  • 47 Micro Finance Institutions

इनकी पूरी जानकारी आप पीडीऍफ़ फाइल में प्राप्त कर सकते है  List of Banks & Institutions Offering Mudra Loan

Mudra Scheme Helpline Number

सभी राज्यों के लिए - 1800 180 1111 या 1800 11 0001

Online Help
सम्बंधित खोजे: pradhanmantri mudra yojana in Hindi mudra loan application form, interest rate.

1 comment: